श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रही गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के चलते पहुचाया नागदा जं. अस्पताल |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 830589556
- श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रही गर्भवती महिला को पहुचाया अस्पताल
- बोरिवली से गोरखपुर जा रही थी महिला ।
- प्रसव पीड़ा के चलते नागदा जं. मे उतार कर भेजा अस्पताल।
नागदा जं.। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नागदा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल गाड़ी संख्या 09503 में एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा के उपरांत उतारकर 108 एम्बुलेंस के द्वारा शासकीय अस्पताल भेजा गया ।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 27.05.2020 को एक महिला यात्री सुनिता उम्र 25 वर्ष पति कमलेश यादव बोरिवली से गोरखपुर जा रही श्रमिक स्पेशल गाड़ी संख्या 09503 में यात्रा कर रही थी ।
महिला यात्री को लेबर पेन शुरू होने की सूचना वाणिज्य कंट्रोल को रतलाम पास होने के उपरांत प्राप्त हुई। रतलाम मंडल वाणिज्य कंट्रोल को सूचना मिलते ही इसकी जानकारी नागदा स्टेशन पर दी गई एवं उक्त गाड़ी के नागदा पहुँचने पर रोका गया तथा गर्भवती महिला यात्री एवं उनके परिवार को उतारकर 108 एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया ।
आज दिनांक 27.05.2020 की यह दूसरी घटना है जो रतलाम मंडल पर हुई है जिसमें रतलाम मंडल द्वारा तत्परता दिखाते हुए पूरा सहयोग किया गया है।
No comments:
Post a Comment