बालाघाट जिले में कोरोना पाजेटिव की संख्या 06 हुई, ग्राम बेनी के 2 मरीज और ग्राम मोहझरी के 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव, देखें वीडियो ख़बर |
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास : 83196 08778
बालाघाट जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 6 हो गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे ने बताया कि आई सी एम आर लैब जबलपुर से 24 मई की देर रात में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार खैरलांजी तहसील के ग्राम बेनी के 2 मरीज और लांजी तहसील के ग्राम मोहझरी के एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जिले में पाए गए तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री पता की जा रही है इनमें से 2 मरीज के गुजरात एवं एक मरीज के मुंबई से आने की जानकारी प्राप्त हुई है. इन तीनों मरीजों को सरदार पटेल होम्योपैथिक कॉलेज गायखुरी बालाघाट में बनाए गए कोविड हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है.
इन मरीजों को संदिग्ध पाए जाने पर सैंपल लेने के साथ ही उन्हें जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. इन मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त होने के साथ ही ग्राम बेनी और मोहझरी को सील कर दिया गया है. इसके पूर्व में तहसील के ग्राम भजियादंड के 3 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और यह तीनों मुंबई से आए हैं
No comments:
Post a Comment