सी.एम.ओ. सतीश मटसेनिया के निर्देश पर हुई धुआधार कार्यवाही, नियमों की अवहेलना करने वाले फल विक्रेताओं से फल जब्त कर गरीबो में बाटे |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा - कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आज प्रातः काल से नोडल अधिकारी बसन्त रघुवंशी शहर में भ्रमण पर निकले। भ्रमण के दौरान सब्जी मार्केट, मिर्ची मार्केट, जवाहर मार्ग से होते हुवे अन्य अलग अलग स्थानों पर भीड़ लगाकर सब्जी फल बेच रहे गरीबों के पास से नगर पालिका द्वारा जारी किये गये पास नही होना बताया गया।
अधिकारी द्वारा कई दिनो से हिदायत दी जा रही थी। किन्तु बिना पास के फ़ालो का विक्रय किया जा रहा था । लगातार शिकायत मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी आर पी वर्मा के निर्देशानुसार फल सब्जी जब्त की गई और उन्हें समझाईश देते हुवे हिदायत दी गयी कि अगली बार से बिना पास के फल सब्जी ठेलागाड़ी पर भीड़ लगाकर विक्रय की गई तो दुकानों को सील कर दिया जावेगा। लॉकडाउन 31 मई तक है सभी को नियमों का पालन करना है नही तो धारा 188 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जाएगा ।
सी.एम.ओ. सतीश मटसेनिया के निर्देश पर हुई धुआधार कार्यवाही, नियमों की अवहेलना करने वाले फल विक्रेताओं से फल जब्त कर गरीबो में बाटे |
नगर पालिका नोडल अधिकारी बसंत रघुवंशी द्वारा फल सब्जी जब्त कर चम्बल नदी ब्रिज के नीचे रह रहे साधु संतों ,बे सहारा लोग, नए बस स्टैंड पर रह रहे बे सहारा गरीबो में वितरीत कर दिये गए । कार्यवाही के दौरान सहायक नोडल अधिकारी ललित दास पंथी, अतिक्रमण दल प्रभारी पवन भाटी , संदीप चौहान पूरी अतिक्रमण टीम मौजूद थी ।
No comments:
Post a Comment