Present by - toc news
हरुख खान की सुहाना, श्वेता बच्चन की नव्या नवेली नंदा,श्रीदेवी की जाह्नवी के बाद हम आपको मिलवाने जा रहे हैं मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती से. दिशानी मिथुन की सबसे छोटी बेटी है. दिशानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. दिशानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से साफ है वह बी-टाउन की मोस्ट स्टाइलिश स्टार डॉटर्स में से एक हैं, और वह सब पर भारी पड़ने वाली हैं. मिथुन की बेटी दिशानी अब बड़ी हो गई हैं. तस्वीरों में वह काफी बोल्ड अंदाज में दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं फैशन का भी दिशानी काफी ध्यान रखती है और काफी स्टाइलिश भी है.
प्रशंसकों का भी बहुत प्यार मिल रहा है दिशानी को..
आमतौर पर सितारों के बच्चों को सोशल मीडिया पर काफी भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ता है. लेकिन दिशानी के साथ ऐसा नहीं है. दिशानी को अपने प्रशंसकों से अच्छे कमेंट मिलते हैं. इसकी वजह शायद यह भी है कि वह अभी तक बहुत बोल्ड तस्वीरें सोशल साइट्स पर डालने से डरती हैं.
No comments:
Post a Comment