Toc News
रीवा। रीवा रेंज में हर दूसरे दिन हो रही एक हत्या पुलिसिया व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है। एमपी पुलिस की वेबसाइट के ताजे आंकड़ों के मुताबिक सात माह में सतना में 32, रीवा में 24, सीधी में 12 और सिंगरौली में अभी तक 15 हत्याएं हो चुकी है। रीवा रेंज में चार जिले आते है। जिसमें सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली है। जहां अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह हर दूसरे दिन खुलेआम एक वारदात को अंजाम दे रहे है। फिर भी पुलिस अपराध का ग्राफ कम नहीं कर पा रही है जबाकी वारदातों का दौर नए साल के प्रारंभ होते ही हत्या जैसे अपराधों की झड़ी लग गई थी। जनवरी माह में कुल 12 हत्याएं हुई। जिसमें से अकेले सतना जिले में आठ हत्याएं हुई। जबकि सीधी में शांति रही वहीं सिंगरौली और रीवा जिले में दो-दो हत्या की घटनाएं पुलिस रिकार्ड में पंजीवद्ध की गई। सूत्रों की बात माने तो वेबसाइड पर पुलिस आकड़ों को कम कर दर्शाती है। यदि वास्तविक दस्तावेज का निरीक्षण किया जाए तो यह आकड़े और भी बढ़ सकते हैं। फ़िलहाल बीते सात माह में ये आंकड़े 83 तक पहुच चुके हैं
हत्या के प्रयास के 80 मामले
जनवरी से जुलाई माह तक संभाग में 80 मामले में कई लोगों के हत्या का प्रयास किया गया। जिसमें रीवा जिले में सबसे ज्यादा 31, सतना में 23, सीधी एवं सिंगरौली जिले में 13-13 मामले पुलिस के द्वारा पंजीवद्ध किए गए। इस तरह संभाग में हर तीसरे दिन एक मामले हत्या के प्रयास के दर्ज किए गए हैं।
रीवा। रीवा रेंज में हर दूसरे दिन हो रही एक हत्या पुलिसिया व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है। एमपी पुलिस की वेबसाइट के ताजे आंकड़ों के मुताबिक सात माह में सतना में 32, रीवा में 24, सीधी में 12 और सिंगरौली में अभी तक 15 हत्याएं हो चुकी है। रीवा रेंज में चार जिले आते है। जिसमें सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली है। जहां अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह हर दूसरे दिन खुलेआम एक वारदात को अंजाम दे रहे है। फिर भी पुलिस अपराध का ग्राफ कम नहीं कर पा रही है जबाकी वारदातों का दौर नए साल के प्रारंभ होते ही हत्या जैसे अपराधों की झड़ी लग गई थी। जनवरी माह में कुल 12 हत्याएं हुई। जिसमें से अकेले सतना जिले में आठ हत्याएं हुई। जबकि सीधी में शांति रही वहीं सिंगरौली और रीवा जिले में दो-दो हत्या की घटनाएं पुलिस रिकार्ड में पंजीवद्ध की गई। सूत्रों की बात माने तो वेबसाइड पर पुलिस आकड़ों को कम कर दर्शाती है। यदि वास्तविक दस्तावेज का निरीक्षण किया जाए तो यह आकड़े और भी बढ़ सकते हैं। फ़िलहाल बीते सात माह में ये आंकड़े 83 तक पहुच चुके हैं
हत्या के प्रयास के 80 मामले
जनवरी से जुलाई माह तक संभाग में 80 मामले में कई लोगों के हत्या का प्रयास किया गया। जिसमें रीवा जिले में सबसे ज्यादा 31, सतना में 23, सीधी एवं सिंगरौली जिले में 13-13 मामले पुलिस के द्वारा पंजीवद्ध किए गए। इस तरह संभाग में हर तीसरे दिन एक मामले हत्या के प्रयास के दर्ज किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment