Toc News
पन्ना :जिला स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका एवं नगर परिषदों की भारी लापरवाही के चलते पन्ना जिले की कई तहसीलों मे डेंगू का प्रकोप देखा गया, जानकारी के अनुसार पन्ना जिले में डेंगू का स्वास्थ्य विभाग में चेकअप करने की व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है जिसके कारण समूचे जिले के लोगों को उपचार हेतु अन्य जिलों में भटकना पड़ रहा है बिदित हो की नगरों कि साफ सफाई में करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे है पर कहां? सवालिया निशान खडा कर रहा है, मलेरिया तो पहले पनपा था पर अब तो डेंगू ने भी जिले में दस्तक दे दी है, जब एक जिंदगी को लील लिया तब कुम्भकरणी नींद में सोया प्रशासन जागा और हाथी के दांत दिखाते हुए हलचल करने लगा ।
काश पहले ही कुछ उपाय कर पूर्ण जिम्मे दारी के साथ हमारे अफसर लोग अपना लेते तो शायद बड़वारा गाँव में युवक की मौत ना होती, चाहे जिला प्रशासन हो या नगर प्रशासन... सब अपने कार्यो के प्रति उदासीन से नजर आ रहे है विदित हो की अमानगंज निवासी वरिष्ठ पत्रकार चम्पत राय तिवारी जी के 27 वार्षीय पुत्र सुशील तिवारी को बुखार आने पर अमानगंज में इलाज कराया गया लेकिन कारगर इलाज न मिलने के कारण उन्हें कटनी ले जाना पड़ा जहाँ उनको प्राइवेट नर्सिंग होम ने डेंगू से पीड़ित बताया जिनका इलाज लगभग दो हफ्तों से कटनी में ही चल रहा है।,
ग्राम कमताना से भी डेंगू से पीड़ित मरीज की खबर मिल रही है जिनका इलाज नागपुर में होना बताया जा रहा है, पवई से भी डेंगू से पीड़ित महिला का मामला प्रकाश में आया है जिनका इलाज कटनी में होना बताया जा रहा है .... डेंगू का लार्वा साफ पानी में पनपता है जिसके लिए अन्य जिलों में घर घर सर्वे करा कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है, अपने जिले में ऐसी कोई प्रक्रिया का कुछ अता पता ही नहीं है... डेंगू जानलेवा बीमारी है इससे बचाव के ठोस कदम उठाने की जरूरत.
पन्ना :जिला स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका एवं नगर परिषदों की भारी लापरवाही के चलते पन्ना जिले की कई तहसीलों मे डेंगू का प्रकोप देखा गया, जानकारी के अनुसार पन्ना जिले में डेंगू का स्वास्थ्य विभाग में चेकअप करने की व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है जिसके कारण समूचे जिले के लोगों को उपचार हेतु अन्य जिलों में भटकना पड़ रहा है बिदित हो की नगरों कि साफ सफाई में करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे है पर कहां? सवालिया निशान खडा कर रहा है, मलेरिया तो पहले पनपा था पर अब तो डेंगू ने भी जिले में दस्तक दे दी है, जब एक जिंदगी को लील लिया तब कुम्भकरणी नींद में सोया प्रशासन जागा और हाथी के दांत दिखाते हुए हलचल करने लगा ।
काश पहले ही कुछ उपाय कर पूर्ण जिम्मे दारी के साथ हमारे अफसर लोग अपना लेते तो शायद बड़वारा गाँव में युवक की मौत ना होती, चाहे जिला प्रशासन हो या नगर प्रशासन... सब अपने कार्यो के प्रति उदासीन से नजर आ रहे है विदित हो की अमानगंज निवासी वरिष्ठ पत्रकार चम्पत राय तिवारी जी के 27 वार्षीय पुत्र सुशील तिवारी को बुखार आने पर अमानगंज में इलाज कराया गया लेकिन कारगर इलाज न मिलने के कारण उन्हें कटनी ले जाना पड़ा जहाँ उनको प्राइवेट नर्सिंग होम ने डेंगू से पीड़ित बताया जिनका इलाज लगभग दो हफ्तों से कटनी में ही चल रहा है।,
ग्राम कमताना से भी डेंगू से पीड़ित मरीज की खबर मिल रही है जिनका इलाज नागपुर में होना बताया जा रहा है, पवई से भी डेंगू से पीड़ित महिला का मामला प्रकाश में आया है जिनका इलाज कटनी में होना बताया जा रहा है .... डेंगू का लार्वा साफ पानी में पनपता है जिसके लिए अन्य जिलों में घर घर सर्वे करा कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है, अपने जिले में ऐसी कोई प्रक्रिया का कुछ अता पता ही नहीं है... डेंगू जानलेवा बीमारी है इससे बचाव के ठोस कदम उठाने की जरूरत.
No comments:
Post a Comment