Toc News
नई दिल्ली। उरी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों में आई तल्खी अभी कम नहीं होनेवाली है। दोनों ही देशों में दूसरे देश के शासनाध्यक्षों के खिलाफ टिप्पणी करने का सिलसिला जारी है। ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कश्मीर का कसाई कहा है। बिलावल ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने भारत अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकारों को कुचला है। रविवार को किए ट्वीट में बिलावल ने लिखा है, “गुजरात का कसाई अब कश्मीर का कसाई बन गया है।” बिलावल ने कहा है कि अब विवादित कश्मीर में जारी भारतीय सैनिकों की ज्यादतियों के खिलाफ पूरी दुनिया को एकजुट होना चाहिए।
बिलावल ने ट्वीट किया, “गुजरात का कसाई जो अब कश्मीर का कसाई बन गया है। वह आज हमें आतंकवाद का पाठ पढ़ा रहा है। दुनिया इस तानाशाह को रोकने के लिए एकजुट जरूर होगी।” बिलावल ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान, दोनों मुल्कों के लोग शांति चाहते हैं। उसने कहा, “यह महत्व नहीं रखता कि मीडिया क्या चाहता है या राजनेता क्या कहते हैं या दोनों देश के असामाजिक लोग क्या करते हैं। भारत और पाकिस्तान, दोनों देश के लोग शांति चाहते हैं।
गौरतलब है कि उरी हमले के बाद से दोनों ही देशों के रिश्तों में कड़वाहट आ चुकी है। दोनों ही देश की मीडिया में युद्ध की आशंकाओं और युद्ध की तैयारियों से संबंधित वार रिपोर्टिंग भी हो रही है। बिलावल भुट्टो जरदारी पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे हैं। वो पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर भी काफी चर्चा में रह चुके हैं।
No comments:
Post a Comment