Toc News
झारखंड के भुरकुंडा में एक चाैंकाने वाला मामला सामने अाया है, जहां पत्नी की हत्या के अाराेप में इंजीनियर पति काे गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। आरोपी पति का कहना है कि घर में घुसकर किसी ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी है, जबकि पड़ोसियों का कहना है कि वह अपनी पत्नी पर बेहद शक करता था और जब भी बाहर जाता तो पत्नी को घर में बंद कर बाहर से ताला लगाता था।
पत्नी के अफेयर का शक
जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात रीवर साईड में एक प्रोजेक्ट इंजीनियर की पत्नी लूसी बेहरा की उनके घर में ही धारदार हथियार से बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। लूसी के शरीर काे कई जगह चाकू से गोदा गया था। इतना ही नहीं, उसकी गर्दन के पास कपड़ा रखा हुआ था, ताकि ज्यादा खून ना बहे।
पत्नी का फाेन टैप करता था
सयाल परियोजना के प्रोजेक्ट इंजीनियर आलोक बेहरा ने पहले यह कहा था कि मेरी पत्नी लूसी बेहरा का इंजीनियर राकेश के साथ शादी से पहले से अफेयर चल रहा था। पता चलने पर मैंने फोन टेपिंग करना शुरू किया। सब कुछ जानने के बाद भी मैंने पत्नी को लगातार समझाने का प्रयास किया, जिसके कारण मेरी पत्नी डिप्रेशन में चली गई और उसने खुद अपनी जान ले ली।
अाराेपी ने बदला बयान
वहीं, सोमवार को आलोक बेहरा ने अपना बयान बदलते हुए कहा कि किसी ने घर में घुसकर पत्नी की हत्या कर दी। उसने कहा कि पत्नी के साथ विवाद के कारण मैं राेज नशा करता था। घटना की रात अधिक डोज के कारण मैं पूरी तरह बेहोश था। पुलिस ने लूसी बेहरा की हत्या और आलोक बेहरा की गिरफ्तारी के बाद उनके दोनों बच्चे आकांक्षा(11) और आयुष्मान(8) को नाना-नानी को सौंप दिया है। मृतका के पिता मधुसूदन महंता भुरकुंडा थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराने के बाद अपने नाती-नतनी को अपने साथ ओड़िशा ले गए।
No comments:
Post a Comment