Toc News @ Bhopal
भोपाल 25 सितम्बर । उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए दिए जाने वाले रूस्तमजी अवार्ड की घोषणा हो गई है । इसके अंतर्गत परम विशिष्ट , अति विशिष्ट एवं विशिष्ट पुरूस्कार प्रदान किए जाएंगे । बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए 40 अधिकारियों को यह पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा । परम विशिष्ट - 5 , अति विशिष्ट - 6 एवं विशिष्ट श्रेणी में 29 अधिकारियों को पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा । इसके अंतर्गत परम विशिष्ट पुरूस्कार पाने वाले अधिकारियों को पांच लाख रूपए , अति.विशिष्ट पुरूस्कार पाने वालों को ढाई लाख रूपए एवं विशिष्ट पुरूस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारियों - कर्मचारियों को 50,000/- एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा ।
परम विशिष्ट पुरुस्कार -
श्री नीरज पाण्डेय (अति.पुलिस अधीक्षक ) ने वर्ष 2014 में छतरपुर जिले में गौ - हत्या के कारण उत्पन्न गंभीर लॉ-एण्ड- ऑडर की स्थिति को सूझबुझ के साथ नियंत्रित किया । श्री पाण्डे ने 24 घंटे में अपराध का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं दक्षता पूर्ण तरीके से स्थिति को नियंत्रित कर गंभीर घटना होने से रोकी ।
डॉ.प्रशांत चौबे (अति.पुलिस अधीक्षक) ने वर्ष 2014 रतलाम जिले में आदिवासी नाबालिग बालिका की जलाकर निर्मम हत्या के अंधे कत्ल का खुलासा किया था । यह प्रकरण पुलिस के लिए एक चुनौती था । श्री चौबे के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
श्री मनु व्यास ( अति.पुलिस अधीक्षक) ने वर्ष 2014 में एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित कार्टून के कारण भड़की धार्मिक भावनाओं के कारण लॉ एंड ऑडर की गंभीर परिस्थिति पर काबू पाया । उन्होंने गुस्साई भीड़ को पुलिस बल के साथ समन्वय बनाकर बहादुरी के साथ रोका जिसने एक गंभीर घटना घटित नहीं हो सकी और शहर में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रही ।
श्रीमती कमला जोशी (अनु.अधिकारी ) ने वर्ष 2015 में बिछिया मण्डला में मानव तस्कर समीर खान एवं नेहा मसराम की गिरफ्तारी कर आरोपियों से 05 नाबालिग लड़कियों सहित कुल 06 लड़कियों की बरादमगी की थी ।
श्री क्यू.आर.जैदी (उ.पु.अ.) ने वर्ष 2014 में सुश्री रति त्रिपाठी को ट्रेन से फेंके जाने की संगीन घटना की जांच को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। उन्होंने अपनी व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुए आरोपियों के खिलाफ गंभीर साक्ष्य जुटाएं और उन्हें गिरफ्तार किया । श्री जैदी ने अपने अथक प्रयासों से डकैती के 01, लूट का 08 तथा चोरी के 21 प्रकरणों में लगभग 07 लाख का मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त की ।
अति विशिष्ट पुरूस्कार -
श्री मुकेश कुमार वैश्य (अति.पुलिस अधीक्षक ) ने वर्ष 2014 में रायसेन जिले में उत्पन्न कानून व्यवस्था की स्थिति को समय रहते कुछ घंटे में ही नियंत्रित कर लिया था जिससे शहर में अमन चैन बना रहा और एक बड़ी जनहानि होने से रूकी ।
श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान (अति.पुलिस अधीक्षक ) ने वर्ष 2014 में जाली नोटों के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया था । श्री चौहान ने आरोपी रिजवान अहमद सहित अन्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे कुल रू 1,93,000/- की भारतीय जाली नोट जप्त किए । म.प्र.पुलिस के इतिहास में क्राइम ब्रांच द्वारा अभी तक की सबसे बड़ी जप्ती है ।
श्री सुनील कुमार पाटीदार (न.पु.अ) ने वर्ष 2014 में भोपाल जिले के शाहजनाबाद इलाके में गौ हत्या के कारण उत्पन्न हुई स्थिति को सूझबूझ और सामुदायिक समन्वयकारी पुलिसिंग के साथ कंट्रोल किया । जिससे एक बड़ा सांप्रदायिक घटनाक्रम होने से बच गया और नगर में शांति रही ।
श्रीमती वर्षा पटेल (निरीक्षक) 2014 ने मण्डला जिले में थाना निवास के अंतर्गत अंधविश्वास के कारण घटित अपराध के खिलाफ साक्ष्यों को एकत्रित कर तत्परता से कार्यवाही की । जिसके फलस्वरूप मान. न्यायालय द्वारा ढाई माह के अंदर आरोपियों को मृत्युदंड से दंडित किया गया ।
श्री विनोद कुशवाह (निरीक्षक ) ने वर्ष 2014 ने तीन अति गंभीर अपराधों में तत्परता के साथ विवेचना अवधि में पूर्ण की जाकर चालानी कार्यवाही की जिससे प्रकरणो में दस वर्ष से लेकर आजीवन कारावास की सजा आरोपियों को मिली ।
श्री सुमेर सिंह जगेत (उप निरीक्षक) ने बालाघाट जिले में बाघ की खाल जिस की कीमत 10 लाख रूपए की बरामदगी एवं 06 आरोपियों को गिरफ्तार करने बड़े अपराध का खुलासा किया ।
विशिष्ट पुरूस्कार -
1. श्री आशीष खरे (अति.पुलिस अधीक्षक) जिला जबलपुर
2.श्री राकेश खाखा (अति.पुलिस अधीक्षक) जिला टीकमगढ़
3.सुश्री अंजना तिवारी (अति.पुलिस अधीक्षक) जिला इंदौर
4.श्री गोपाल सिंह धाकड़ (नगर पुलिस अधीक्षक) जिला भोपाल
5.श्री अब्दुल अजीम खान (नगर पुलिस अधीक्षक) जिला जबलपुर
6. श्री अनिल सोनकर (उप.पुलिस अधीक्षक) रेल भोपाल
7. श्री सुनिल जॉली (अनु,अधिकारी पुलिस ) जिला खरगोन
8. श्री ध्यान सिंह चौहान (उप पुलिस अधीक्षक) जिला भोपाल
9. श्री लेखराम सिंह (उप पुलिस अधीक्षक) जिला शहडोल
10 .श्री राजेश सिन्हा (निरीक्षक) जिला भोपाल
11. एम.एल.झाड़ेकर (निरीक्षक) थाना प्रभारी बिछिया जिला मण्डला
12.श्रीविवेक अष्ठाना (निरीक्षक) थाना प्रभारी कोतवाली गुना
13.श्री प्रफु्ल्ल श्रीवास्तव (निरीक्षक)थाना प्रभारी सिविल लाइन जिला जबलपुर
14.श्री दीपक शेजवार (निरीक्षक) रेल उज्जैन
15.श्री माताप्रसाद वर्मा (निरीक्षक) गोगावा जिला खरगोन
16.श्री राजबहादुर सिंह कुशवाहा (निरीक्षक) थानाप्रभारी मंगलवारा जिला भोपाल
17.श्री रजी अब्राहम (उप निरीक्षक) एटीएस मुख्यालय भोपाल
18.श्री हेमंत श्रीवास्तव (सउनि) जिला भोपाल
19.श्री संजय शर्मा (प्रधान आरक्षक -174) थाना हरदा जिला हरदा
20.श्री संतोष भदौरिया (प्रधान आरक्षक - 30) थाना हरदा जिला हरदा
21श्री बृजेश शर्मा (प्रधान आरक्षक- 690) रेल भोपाल
22.श्री अजय सिंह (प्रधान आरक्षक- 1212) थाना गौतम नगर जिला भोपाल
23.श्री सुंदर श्याम तिवारी (आरक्षक-90) सायबर सेल जिला सिवनी
24.श्री रमाशंकर शुक्ला (आरक्षक-76) शासकीय,रेल .पुलिस जबलपुर
25.श्री शिवशान्त पाण्डे (आरक्षक - 1279) थाना डबरा जिला ग्वालियर
26.श्री अजय शर्मा (आरक्षक - 520) अपराध शाखा जिला ग्वालियर
27.श्री बबलू शाह (आरक्षक-1066) अपराध शाखा जिला ग्वालियर
28.श्री राघवेन्द्र पाण्डे (आरक्षक- 748) जिला भोपाल
29.श्री एहसान खान (आरक्षक -517) जिला भोपाल
भोपाल 25 सितम्बर । उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए दिए जाने वाले रूस्तमजी अवार्ड की घोषणा हो गई है । इसके अंतर्गत परम विशिष्ट , अति विशिष्ट एवं विशिष्ट पुरूस्कार प्रदान किए जाएंगे । बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए 40 अधिकारियों को यह पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा । परम विशिष्ट - 5 , अति विशिष्ट - 6 एवं विशिष्ट श्रेणी में 29 अधिकारियों को पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा । इसके अंतर्गत परम विशिष्ट पुरूस्कार पाने वाले अधिकारियों को पांच लाख रूपए , अति.विशिष्ट पुरूस्कार पाने वालों को ढाई लाख रूपए एवं विशिष्ट पुरूस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारियों - कर्मचारियों को 50,000/- एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा ।
परम विशिष्ट पुरुस्कार -
श्री नीरज पाण्डेय (अति.पुलिस अधीक्षक ) ने वर्ष 2014 में छतरपुर जिले में गौ - हत्या के कारण उत्पन्न गंभीर लॉ-एण्ड- ऑडर की स्थिति को सूझबुझ के साथ नियंत्रित किया । श्री पाण्डे ने 24 घंटे में अपराध का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं दक्षता पूर्ण तरीके से स्थिति को नियंत्रित कर गंभीर घटना होने से रोकी ।
डॉ.प्रशांत चौबे (अति.पुलिस अधीक्षक) ने वर्ष 2014 रतलाम जिले में आदिवासी नाबालिग बालिका की जलाकर निर्मम हत्या के अंधे कत्ल का खुलासा किया था । यह प्रकरण पुलिस के लिए एक चुनौती था । श्री चौबे के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
श्री मनु व्यास ( अति.पुलिस अधीक्षक) ने वर्ष 2014 में एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित कार्टून के कारण भड़की धार्मिक भावनाओं के कारण लॉ एंड ऑडर की गंभीर परिस्थिति पर काबू पाया । उन्होंने गुस्साई भीड़ को पुलिस बल के साथ समन्वय बनाकर बहादुरी के साथ रोका जिसने एक गंभीर घटना घटित नहीं हो सकी और शहर में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रही ।
श्रीमती कमला जोशी (अनु.अधिकारी ) ने वर्ष 2015 में बिछिया मण्डला में मानव तस्कर समीर खान एवं नेहा मसराम की गिरफ्तारी कर आरोपियों से 05 नाबालिग लड़कियों सहित कुल 06 लड़कियों की बरादमगी की थी ।
श्री क्यू.आर.जैदी (उ.पु.अ.) ने वर्ष 2014 में सुश्री रति त्रिपाठी को ट्रेन से फेंके जाने की संगीन घटना की जांच को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। उन्होंने अपनी व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुए आरोपियों के खिलाफ गंभीर साक्ष्य जुटाएं और उन्हें गिरफ्तार किया । श्री जैदी ने अपने अथक प्रयासों से डकैती के 01, लूट का 08 तथा चोरी के 21 प्रकरणों में लगभग 07 लाख का मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त की ।
अति विशिष्ट पुरूस्कार -
श्री मुकेश कुमार वैश्य (अति.पुलिस अधीक्षक ) ने वर्ष 2014 में रायसेन जिले में उत्पन्न कानून व्यवस्था की स्थिति को समय रहते कुछ घंटे में ही नियंत्रित कर लिया था जिससे शहर में अमन चैन बना रहा और एक बड़ी जनहानि होने से रूकी ।
श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान (अति.पुलिस अधीक्षक ) ने वर्ष 2014 में जाली नोटों के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया था । श्री चौहान ने आरोपी रिजवान अहमद सहित अन्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे कुल रू 1,93,000/- की भारतीय जाली नोट जप्त किए । म.प्र.पुलिस के इतिहास में क्राइम ब्रांच द्वारा अभी तक की सबसे बड़ी जप्ती है ।
श्री सुनील कुमार पाटीदार (न.पु.अ) ने वर्ष 2014 में भोपाल जिले के शाहजनाबाद इलाके में गौ हत्या के कारण उत्पन्न हुई स्थिति को सूझबूझ और सामुदायिक समन्वयकारी पुलिसिंग के साथ कंट्रोल किया । जिससे एक बड़ा सांप्रदायिक घटनाक्रम होने से बच गया और नगर में शांति रही ।
श्रीमती वर्षा पटेल (निरीक्षक) 2014 ने मण्डला जिले में थाना निवास के अंतर्गत अंधविश्वास के कारण घटित अपराध के खिलाफ साक्ष्यों को एकत्रित कर तत्परता से कार्यवाही की । जिसके फलस्वरूप मान. न्यायालय द्वारा ढाई माह के अंदर आरोपियों को मृत्युदंड से दंडित किया गया ।
श्री विनोद कुशवाह (निरीक्षक ) ने वर्ष 2014 ने तीन अति गंभीर अपराधों में तत्परता के साथ विवेचना अवधि में पूर्ण की जाकर चालानी कार्यवाही की जिससे प्रकरणो में दस वर्ष से लेकर आजीवन कारावास की सजा आरोपियों को मिली ।
श्री सुमेर सिंह जगेत (उप निरीक्षक) ने बालाघाट जिले में बाघ की खाल जिस की कीमत 10 लाख रूपए की बरामदगी एवं 06 आरोपियों को गिरफ्तार करने बड़े अपराध का खुलासा किया ।
विशिष्ट पुरूस्कार -
1. श्री आशीष खरे (अति.पुलिस अधीक्षक) जिला जबलपुर
2.श्री राकेश खाखा (अति.पुलिस अधीक्षक) जिला टीकमगढ़
3.सुश्री अंजना तिवारी (अति.पुलिस अधीक्षक) जिला इंदौर
4.श्री गोपाल सिंह धाकड़ (नगर पुलिस अधीक्षक) जिला भोपाल
5.श्री अब्दुल अजीम खान (नगर पुलिस अधीक्षक) जिला जबलपुर
6. श्री अनिल सोनकर (उप.पुलिस अधीक्षक) रेल भोपाल
7. श्री सुनिल जॉली (अनु,अधिकारी पुलिस ) जिला खरगोन
8. श्री ध्यान सिंह चौहान (उप पुलिस अधीक्षक) जिला भोपाल
9. श्री लेखराम सिंह (उप पुलिस अधीक्षक) जिला शहडोल
10 .श्री राजेश सिन्हा (निरीक्षक) जिला भोपाल
11. एम.एल.झाड़ेकर (निरीक्षक) थाना प्रभारी बिछिया जिला मण्डला
12.श्रीविवेक अष्ठाना (निरीक्षक) थाना प्रभारी कोतवाली गुना
13.श्री प्रफु्ल्ल श्रीवास्तव (निरीक्षक)थाना प्रभारी सिविल लाइन जिला जबलपुर
14.श्री दीपक शेजवार (निरीक्षक) रेल उज्जैन
15.श्री माताप्रसाद वर्मा (निरीक्षक) गोगावा जिला खरगोन
16.श्री राजबहादुर सिंह कुशवाहा (निरीक्षक) थानाप्रभारी मंगलवारा जिला भोपाल
17.श्री रजी अब्राहम (उप निरीक्षक) एटीएस मुख्यालय भोपाल
18.श्री हेमंत श्रीवास्तव (सउनि) जिला भोपाल
19.श्री संजय शर्मा (प्रधान आरक्षक -174) थाना हरदा जिला हरदा
20.श्री संतोष भदौरिया (प्रधान आरक्षक - 30) थाना हरदा जिला हरदा
21श्री बृजेश शर्मा (प्रधान आरक्षक- 690) रेल भोपाल
22.श्री अजय सिंह (प्रधान आरक्षक- 1212) थाना गौतम नगर जिला भोपाल
23.श्री सुंदर श्याम तिवारी (आरक्षक-90) सायबर सेल जिला सिवनी
24.श्री रमाशंकर शुक्ला (आरक्षक-76) शासकीय,रेल .पुलिस जबलपुर
25.श्री शिवशान्त पाण्डे (आरक्षक - 1279) थाना डबरा जिला ग्वालियर
26.श्री अजय शर्मा (आरक्षक - 520) अपराध शाखा जिला ग्वालियर
27.श्री बबलू शाह (आरक्षक-1066) अपराध शाखा जिला ग्वालियर
28.श्री राघवेन्द्र पाण्डे (आरक्षक- 748) जिला भोपाल
29.श्री एहसान खान (आरक्षक -517) जिला भोपाल
No comments:
Post a Comment