Toc News
जबलपुर. चार करोड़ के फर्जीवाड़े में शामिल केनरा बैंक प्रबंधक को सीबीआई ने गिरफ्तार करते हुए कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। प्रबंधक ने ठेकेदार से सांठगांठ कर रकम जमा किए बगैर 4 करोड़ की डीडी जारी कर दी थी, जिसे बाद में डिसऑनर कर दिया गया। जेल भेजे गए प्रबंधक केडी दुबे के खिलाफ कटनी में आबकारी ठेकों में फर्जी डीडी जारी करने का आरोप है। सीबीआई निरीक्षक हरिओम दीक्षित के अनुसार गढ़ा निवासी सुधीर नेमा ने संजीवनी नगर स्थित ट्रस्ट की भूमि खरीदने के लिए केनरा बैंक की सिविल लाइंस शाखा से लगभग 4 करोड़ का डीडी बनवाया था। रकम भुगतान के समय ट्रस्ट के नाम पर जारी डीडी बैंक ने अनादरित कर दिया। नेमा ने प्रबंधक केडी दुबे से सांठगांठ कर बैंक से कूटरचित डीडी बनवा ली थी। बाद में प्रबंधक ने चार करोड़ का आरटीजीएस करते हुए ट्रस्ट को रकम का भुगतान कर दिया। बैंक के उच्च अधिकारियों ने गड़बड़ी पकड़ी और सीबीआई में शिकायत की गई।
दो महिलाएं भी आरोपितइस प्रकरण में दो अन्य बैंक कर्मी, दो महिलाओं समेत पांच आरोपितों की तलाश की जा रही है। शुक्रवार को सीबीआई ने कोर्ट में चालान पेश किया जहां मौजूद प्रबंधक को स्पेशल कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया। नेमा ने बैंक में 4 लोगों के नाम पर लोन लिया था, जिससे सम्बंधित दस्तावेज भी कूटरचित पाए गए।
लगभग चार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में केनरा बैंक के प्रबंधक को न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है।
एके पांडेय, एसपी, सीबीआई
जबलपुर. चार करोड़ के फर्जीवाड़े में शामिल केनरा बैंक प्रबंधक को सीबीआई ने गिरफ्तार करते हुए कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। प्रबंधक ने ठेकेदार से सांठगांठ कर रकम जमा किए बगैर 4 करोड़ की डीडी जारी कर दी थी, जिसे बाद में डिसऑनर कर दिया गया। जेल भेजे गए प्रबंधक केडी दुबे के खिलाफ कटनी में आबकारी ठेकों में फर्जी डीडी जारी करने का आरोप है। सीबीआई निरीक्षक हरिओम दीक्षित के अनुसार गढ़ा निवासी सुधीर नेमा ने संजीवनी नगर स्थित ट्रस्ट की भूमि खरीदने के लिए केनरा बैंक की सिविल लाइंस शाखा से लगभग 4 करोड़ का डीडी बनवाया था। रकम भुगतान के समय ट्रस्ट के नाम पर जारी डीडी बैंक ने अनादरित कर दिया। नेमा ने प्रबंधक केडी दुबे से सांठगांठ कर बैंक से कूटरचित डीडी बनवा ली थी। बाद में प्रबंधक ने चार करोड़ का आरटीजीएस करते हुए ट्रस्ट को रकम का भुगतान कर दिया। बैंक के उच्च अधिकारियों ने गड़बड़ी पकड़ी और सीबीआई में शिकायत की गई।
दो महिलाएं भी आरोपितइस प्रकरण में दो अन्य बैंक कर्मी, दो महिलाओं समेत पांच आरोपितों की तलाश की जा रही है। शुक्रवार को सीबीआई ने कोर्ट में चालान पेश किया जहां मौजूद प्रबंधक को स्पेशल कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया। नेमा ने बैंक में 4 लोगों के नाम पर लोन लिया था, जिससे सम्बंधित दस्तावेज भी कूटरचित पाए गए।
लगभग चार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में केनरा बैंक के प्रबंधक को न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है।
एके पांडेय, एसपी, सीबीआई
No comments:
Post a Comment