Toc News
बिहार। रोहतास के बारुण का रहने वाला कुलदीप रंजीत प्रसाद ने सोमवार को उसने पंखे से लटककर सुसाइड कर ली। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले स्टूडेंट्स ने मकान मालिक को दिन के ग्यारह बजे सूचना दी कि कुलदीप का कमरा सुबह से नहीं खुला है।
देर रात भाई को फोन किया था
मकान मालिक और अन्य छात्रों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया। वेंटिलेशन से देखने पर घटना की जानकारी मिली। तत्काल इसकी सूचना कदमकुआं थाने को दी गई। कुलदीप के बड़े भाई जयंत कुमार रौशन के बयान पर कदमकुआं थाने में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। परिजनों ने माना है कि उनके बेटे ने सुसाइड किया है। कुलदीप के पिता लक्ष्मी सिंह ने बताया कि उसने देर रात भाई को फोन किया था, लेकिन बात नहीं हो सकी थी। इसके बाद उसने भाई के मोबाइल पर मैसेज किया कि वह सुसाइड करने जा रहा है। पिता ने कहा कि हम लोगों ने सुबह मैसेज देखा और कुलदीप के मोबाइल पर रिंग किया। जब उसने नहीं उठाया तो हम लोग पटना के लिए रवाना हो गए।
देर रात भाई को फोन किया था
मौके से बरामद सुसाइड नोट में कुलदीप ने अपनी असफल प्रेम कहानी का जिक्र किया है। वह पटना के ही एक लड़की से प्यार करता था। उससे शादी भी कर चुका था। हालांकि शादी की सूचना घरवालों को नहीं थी। सुसाइड नोट में लिखा गया है कि वह मेरे प्यार को समझ नहीं सकी और देर रात भाई को फोन किया था हो गया। इसमें मेरे दोस्तों और मेरे घरवालों का कोई दोष नहीं है। कुलदीप चार भाइयों में सबसे छोटा था। बाकी के तीन भाई रोहतास में ही रहते हैं। इंस्पेक्टर एनका कॉल डिटेल निकाली जा रही है। फिर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment