Toc News
लखनऊ। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को लखनऊ में किसान यात्रा करने के लिए पहुंचे। उन्होंने मंच पर पहुंचते ही पीएम मोदी और संघ की कार्यविधियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, नरेन्द्र मोदी और संघ के लोग केवल नफरत फैलाते हैं। देश की जनता त्रस्त है और प्रधानमंत्री मस्त हैं। राहुल ने कहा कि कांग्रेस देश में भाईचारा लाने के लिए लड़ेगी
उन्होंने यहां वीवीआईपी गेस्ट हाउस में पहले शिया धर्मगुरुओं से, फिर वहां से सुन्नी धर्मगुरु मौलाना राबे हसन नदवी से मुलाकात की और अलीगंज में दलित छात्रों से मिलकर जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू किया। शाम होते-होते राहुल ने जोरदार ढंग से परिवर्तन चौक से अपने रोड शो की शुरुआत कर दी।
इस दौरान जगह-जगह राहुल का फूलों से स्वागत हुआ। रास्ते में भीड़ का उत्साह देख कांग्रेसी नेता गदगद दिखे। राहुल के काफिले में शामिल बस दोपहर 2.39 बजे लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंची। कांग्रेस की सीएम प्रत्याशी शीला दीक्षित, प्रमोद तिवारी, पी.एल. पुनिया उनके साथ बस से उतरे। वहां राहुल ने पहले से इंतजार कर रहे शिया धर्मगुरुओं कल्बे सादिक, सैफ अब्बास, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अम्मार रिज़वी और सिराज महेंदी से मुलाकात की।
इस दौरान गुलाम नबी आजाद भी मौजूद रहे। उन्होंने शिया धर्मगुरुओं से आशीर्वाद मांगा और कांग्रेस के लिए दुआ की अपील की। वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ही करीब 15 मिनट तक शिया धर्मगुरुओं से बातचीत के बाद उन्होंने लंच किया। फिर सीधे लखनऊ विश्वविद्यालय के करीब स्थित इस्मालिक शिक्षा के केंद्र नदवा पहुंचे। वहां मौलाना राबे हसनी नदवी, मौलाना हमजा हसनी नदवी और मौलान सईदुर्रहमान से बंद कमरे में मुलाकात की।
No comments:
Post a Comment