Toc News
सतना। रीवा लोकयुक्त द्वारा बीते 8 माह में एक सैकड़ा कार्रवाई के बावजूद रिश्वतखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार की सुबह सतना के मझगवां तहसील में पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। वहीं सिंगरौली में स्टाम्प वेंडर भी लोकायुक्त के हंथे लगा है। रीवा लोकायुक्त की टीम कार्रवाई कर रही है।
लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि मझगवां तहसील में पदस्थ जितेन्द्र पटेल को पडरी व जवारिन, कौहारी, सिंहपुर, अर्जुनपुर हल्का का प्रभार है। वह गोपालपुर निवासी लक्ष्मी प्रसाद यादव से बटवारा नामांतरण व ऋण पुस्तिका बनाने के लिए 7 हजार की रिश्वत मांग रहा था। जिसका साढ़े 6 हजार में सौदा तैय हुआ था।
पीडि़त ने पटवारी के रिश्वत लेने की शिकायत लोकायुक्त एसपी से की। जांच के बाद शिकायत सहीं पाए जाने पर बुधवार को तहसील कार्यालय में जब पीडि़त से पटवारी जितेन्द्र पटेल रिश्वत ले रहा था तभी उसे लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथों दबोच लिया।
13 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
लोकायुक्त डीएसपी देवेश पाठक के नेतृत्व में सिंगरौली के सरई स्थित स्टाम्प वेंडर इंद्रजीत जायसवाल की दुकान में दबिश देते हुए टीम ने उसे 13 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया है। इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी उप पंजीयन देवसर राजेन्द्र सिंह सेंगर है। पीडि़त भी सरई निवासी विजय कुमार जायसवाल है।
सतना। रीवा लोकयुक्त द्वारा बीते 8 माह में एक सैकड़ा कार्रवाई के बावजूद रिश्वतखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार की सुबह सतना के मझगवां तहसील में पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। वहीं सिंगरौली में स्टाम्प वेंडर भी लोकायुक्त के हंथे लगा है। रीवा लोकायुक्त की टीम कार्रवाई कर रही है।
लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि मझगवां तहसील में पदस्थ जितेन्द्र पटेल को पडरी व जवारिन, कौहारी, सिंहपुर, अर्जुनपुर हल्का का प्रभार है। वह गोपालपुर निवासी लक्ष्मी प्रसाद यादव से बटवारा नामांतरण व ऋण पुस्तिका बनाने के लिए 7 हजार की रिश्वत मांग रहा था। जिसका साढ़े 6 हजार में सौदा तैय हुआ था।
पीडि़त ने पटवारी के रिश्वत लेने की शिकायत लोकायुक्त एसपी से की। जांच के बाद शिकायत सहीं पाए जाने पर बुधवार को तहसील कार्यालय में जब पीडि़त से पटवारी जितेन्द्र पटेल रिश्वत ले रहा था तभी उसे लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथों दबोच लिया।
13 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया
लोकायुक्त डीएसपी देवेश पाठक के नेतृत्व में सिंगरौली के सरई स्थित स्टाम्प वेंडर इंद्रजीत जायसवाल की दुकान में दबिश देते हुए टीम ने उसे 13 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया है। इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी उप पंजीयन देवसर राजेन्द्र सिंह सेंगर है। पीडि़त भी सरई निवासी विजय कुमार जायसवाल है।
No comments:
Post a Comment