Toc News
*नवादा सदर ( बिहार)* : नवादा के एडीएम महर्षि राम को निगरानी की टीम ने गुरुवार को चार लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम ने एडीएम को उनके आवास से ही शाम सात बजे गिरफ्तार किया. उनके आवास से तीन बोतल अंगरेजी शराब व एक लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की गयी है.
निगरानी के डीएसपी जमीरुद्दीन ने बताया कि हिसुआ के एक कपड़ा व्यवसायी हीरालाल से एक जमीन के मामले में फैसला देने के लिए एडीएम ने पांच लाख रुपये मांगे थे, लेकिन मामला 4.50 लाख में तय हुआ था. इसमें चार लाख पहले व 50 हजार काम के बाद देना था.
इस बाबत हीरालाल ने निगरानी में शिकायत कर दी थी. मामले की सत्यता के लिए गुरुवार को निगरानी की टीम ने जांच की और एडीएम को रुपये लेने के दौरान गिरफ्तार कर लिया. टीम में शामिल अधिकारियों ने एडीएम के घर से तीन बोतल अंगरेजी शराब व एक लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की. निगरानी टीम में डीएसपी जमीरुद्दीन के साथ डीएसपी अजय चौधरी, इंस्पेक्टर जयप्रकाश पाठक, संजीव कुमार, अतलु दत्ता, चंद्रभूषण व पुलिस बल शामिल थे. उल्लेखनीय है कि महर्षि राम जुलाई, 2012 से नवादा में पदस्थापित थे.
*नवादा सदर ( बिहार)* : नवादा के एडीएम महर्षि राम को निगरानी की टीम ने गुरुवार को चार लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम ने एडीएम को उनके आवास से ही शाम सात बजे गिरफ्तार किया. उनके आवास से तीन बोतल अंगरेजी शराब व एक लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की गयी है.
निगरानी के डीएसपी जमीरुद्दीन ने बताया कि हिसुआ के एक कपड़ा व्यवसायी हीरालाल से एक जमीन के मामले में फैसला देने के लिए एडीएम ने पांच लाख रुपये मांगे थे, लेकिन मामला 4.50 लाख में तय हुआ था. इसमें चार लाख पहले व 50 हजार काम के बाद देना था.
इस बाबत हीरालाल ने निगरानी में शिकायत कर दी थी. मामले की सत्यता के लिए गुरुवार को निगरानी की टीम ने जांच की और एडीएम को रुपये लेने के दौरान गिरफ्तार कर लिया. टीम में शामिल अधिकारियों ने एडीएम के घर से तीन बोतल अंगरेजी शराब व एक लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की. निगरानी टीम में डीएसपी जमीरुद्दीन के साथ डीएसपी अजय चौधरी, इंस्पेक्टर जयप्रकाश पाठक, संजीव कुमार, अतलु दत्ता, चंद्रभूषण व पुलिस बल शामिल थे. उल्लेखनीय है कि महर्षि राम जुलाई, 2012 से नवादा में पदस्थापित थे.
No comments:
Post a Comment