शारारिक दूरी रख मनाया ताप्ती जन्मोत्सव, बानूर में ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण को रोकने दिखाई सर्तकता |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। ग्राम पंचायत बानूर के युवाओं ने इस कोरोना महामारी के दौरान उचित शारारिक दूरी नियम का पालन करते हुए मां ताप्ती की भव्य आरती करके अनूठी मिशाल पेश की।
ग्राम के विशाल डोंगरे ने बताया की कोरोना महामारी के कारण मुलताई नगर में जिस प्रकार मां ताप्ती जन्मोत्सव को गांव-गांव,घर-घर तक ही मनाए जाने का प्रशासन ने निवेदन किया था। उसी को ध्यान में रखते हुये बानूर ग्राम के युवाओं ने ना केवल मां ताप्ती जी की भव्य आरती की, वहीं उचित शारारिक दूरी नियम का भी पूर्ण ध्यान रखा।
इस दौरान युवाओं में पंकज पांसे, लकी डोंगरे धर्मेन्द्र धोटे, मयुर डोंगरे, गम्फु कड़वे,अनिल डोंगरे, मोटु दवड़े, नितेश कोरसने, संजय सिघांनिया, जितु देशमुख अंकित रोहित आदि युवा उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment