चांगोटोला थाने के ग्राम बरखो में वन विभाग की टीम ने की छापामार कार्रवाई, दो भाईयों के घर से 30 हजार रुपये की सागौन चिरान जप्त |
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास : 83196 08778
बालाघाट. लामता परिक्षेत्र के संभागीय प्रबंधक श्री एम एम श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम ने 22 जून को छापामार कार्यवाही कर दो भाईयों के घर से ईमारती लकड़ी सागौन की 30 हजार रुपये मूल्य की चिरान जप्त की है।
वन विभाग की टीम ने वन परिक्षेत्र लामता के ग्राम बरखो में दो भाइयों अनिल एवं सुनील पिता शिवप्रसाद पंवार के घर 22 जून को छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान अनिल पिता शिप्रसाद पंवार के घर से 25 हजार रुपये मूल्य की 53 नग सागौन चिरान जप्त की गई है।
इसी प्रकार सुनील पिता शिप्रसाद पंवार के घ्र से 05 हजार रुपये मूल्य की सागौन की 07 चिरान जप्त की गई है। इस कार्यवाही में प्रोबेशनरी परीक्षित अधिकारी श्री नितिन पवार, परिक्षेत्र अधिकारी श्री प्रफुल्ल मेश्राम, चांगोटोला थाना से आरक्षक सुश्री भलावी, वन विभाग के अन्य कर्मचारी में वन रक्षम श्रीमती सहारे, कमलेश भिमटे, सुरेन्द्र चिचखेड़े एवं उकवा के राकेश मेश्राम शामिल थे।
No comments:
Post a Comment