वेतनमान का निर्धारण सॉफ्टवेयर, आई एफ एम आई एस कोड से वेतन देने की तैयारी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 65
गाडरवारा _विकासखंड साईंखेड़ा के अंतर्गत आने वाले समस्त संकुल के शिक्षक साथियों का सातवें वेतनमान का निर्धारण सॉफ्टवेयर में पूर्ण हो गया है ।
यह सव होने से अव अध्यापको का वेतन आईएफएमआईएस कोड से होने लगेगा जो अभी शिक्षको का वेतन मिलता है इससे अध्यापकों को एच आर ये एवं जीईएस का फायदा होगा और वंटन की समस्या भी खत्म हो जाएगी शिक्षकों के समान वेतन प्रक्रिया हो जाएगी अभी तक साईं खेड़ा ब्लॉक में लगभग 455 अध्यापकों का कार्य हो चुका है अभी जन अध्यापकों के ट्रेजरी कोड नहीं आए हैं .
सिर्फ उनका ही काम शेष रह गया है विकास खंड अधिकारी डी के चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में बाबू अमित पटेल विजय विश्वकर्मा विकाश रजक और अन्य लोग इस कार्य में विगत 1 सप्ताह से लगे हुए हैं अध्यापकों ने भी खुशी जाहिर की है समस्त संकुल के लिपिक एवं कार्य प्रभारी कल अपने साथ वेतन निर्धारण के रिफरेंस नंबर लेकर कार्यालय आए एवं वेतन निर्धारण के प्रिंट प्राप्त कर लें।
No comments:
Post a Comment