Thursday, June 25, 2020

एक परिवार ऐसा भी जिसके बच्चे बेघर होने को हैं मजबूर, दर दर की ठोकरे खाने मजबूर नन्हे मासूम चार बच्चे

एक परिवार ऐसा भी जिसके बच्चे बेघर होने को हैं मजबूर, दर दर की ठोकरे खाने मजबूर नन्हे मासूम चार बच्चे

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
मां को सर पर से उठा छाया तो पिता अस्पताल में भर्ती, शासन की नहीं है इनपर निगाहें

बालाघाट । शासन द्वारा प्रतिवर्ष बैगा आदिवासीयो के नाम पर बैगा ओलंपिक का आयोजन कर करोङो रूपये फूंक दिये जा रहे है परन्तु यथार्थ मे उन्ही बैगा बच्चों की देखभाल करने और उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं है ! 

जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र परसवाङा मे एक परिवार ऐसा भी है जहां एक ही परिवार के चार बच्चे दर बदर की ठोकरे खाने को मजबूर है शासन की मंशा अनुरूप गरीब आदिवासीयो के लिए अनेकों योजनायें चलाई जा रही है बावजूद इसके अब भी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र परसवाङा  मे ऐसे परिवार है जहां के बच्चों को दो वक्त की रोटी तो क्या तन ठकने के लिए एक छोटा कपङा भी नसीब नही हो रहा है ।गौरतलब है कि इन बच्चों के देखरेख करने वाली मां एक माह पहले अपने दुधमुंहे बच्चे को जन्म देने के बाद मौत हो गयी तो वही बच्चों के पिता जंगल में लकङी लेने गया तो रीछ के हमले में दोनो पैर अपना तोङवा चुका है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है..अब हालात यह है कि पङोसी की मेहरबानी रही तो बच्चो को दो वक्त का खाना नसीब हो जाता है नहीं तो भूखे ही नंगे बदन सोने पर मजबूर है।
जनपद पंचायत परसवाड़ा अंतर्गत आने वाले वनग्राम कुकड़ा में एक बैगा परिवार के चार बच्चे ऐसे हैं जिनकी देखरेख करने वाला तो दूर उनके पास तन ढकने के लिए कपड़ा भी नसीब नहीं हो पा रहा है ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि इन तीनों बच्चों की उम्र बहुत कम कम है एक 7 वर्ष, 5 वर्ष, 3 वर्ष और एक तो मात्र एक महीने का ही है जिसे ग्रामीणों द्वारा अपने घर पर ही रख कर दूध पिला कर जैसे तैसे उनकी देखभाल कर रहे हैं वर्तमान समय में इन चारों नन्हे बच्चों की देखरेख करने वाला भी कोई नहीं है !

बच्चों के पिता के दोनो टांग टुटने से ग्रामीणो ने दी पनाह

उल्लेखनीय है कि  ग्राम कुकड़ा के ग्रामीणों का कहना है कि चारों बैगा बच्चों के पिता इंदरजीत एक आम जो रोजमर्रा के जीवन यापन के लिए गांव से ही लगे जंगल में गए हुए थे संध्याकाल जंगल में ही रीच के हमले से बचाव के लिए वह एक पेड़ पर चढ़ गए जिसे पेड़ पर चढ़ते देख रीच भी पेड़ पर चढ़ गया जिससे पेड़ पर चढ़े इंदल सीने पेड़ से लगभग 20  फीट की ऊंचाई से जमीन पर छलांग लगा दी नीचे गिरते ही उनकी दोनों टांगे टूट गई इंदल सिंह के रात्रि काल तक घर नहीं लौटने पर जब ग्रामीणों ने खोजबीन प्रारंभ की तो जंगल में ही एक पेड़ के नीचे रात्रि तकरीबन 11:00 बजे बांस का एक गट्ठा पढ़ा हुआ ग्रामीणों ने देखा, जिसे देख ग्रामीणों को लगा कि आसपास ही होगा।

स्पेशल स्टोरी : वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरी वीडियो ख़बर - 

कोमल यादव, पङोसी, सन्नो बाई पङोसी रिश्तेदार
खोजबीन करने पर पेड़ के नीचे ही जख्मी हालत में ही इंदल दिखाई पड़ा जिसे ग्रामीणों की मदद से रात्रि में ही ग्राम में लाया गया जिसके पश्चात 108 की मदद ग्रामीणों ने लेनी चाही परंतु ग्राम चीनी से ग्राम कुकड़ा तक की सड़क की खस्ताहाल जर्जर सङक होने के चलते एवं रात्रि कॉल होने के चलते 108 की सहायता नहीं मिल पाई ! ग्रामीणों द्वारा प्रातः काल इंदल को 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा लाया गया !  जहाँ  प्राथमिक उपचार किया गया ! ग्रामीणो द्वारा बताया जा रहा है कि उसके दोनों पैर टूट जाने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया !ग्रामीणो द्वारा बताया जा रहा है कि उक्त बैगा परिवार में इन चार बच्चों का एक ही लालन पालन करने वाला उनका पिता ही  है जो वर्तमान में जख्मी हालत में अस्पताल में ही है जिसकी दोनों टांगे टूट गई हैं ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि उसे भी स्वस्थ होने में तकरीबन 2 से 6 माह तक भी समय लग सकता है !

बिते माह हुआ बच्चों की माता का देहांत

ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि वनग्राम कुकड़ा के चार बैगा बच्चों की माता लगभग महीने भर पहले अपनी चौथी संतान को जन्म देने के  तीन-चार दिनों के पश्चात इस दुनिया से चल बसी ! ऐसी दशा में ग्राम कुकड़ा के इस बैगा परिवार के चारों नन्हे बच्चों की देखरेख करने वाला भी वर्तमान में कोई नहीं है ! इन चारों बैगा बच्चों का कोई घर नहीं है नाही इनके खाने पीने की ही कोई व्यवस्था की जा सकी है ना ही इन बच्चों के पास तन ढकने भर के लिए कपड़ा है ऐसे में माता   के गुजरने एवं पिता के जख्मी हो जाने के बाद बच्चों की देखरेख के लिए भी कोई नहीं है बारिश के इस मौसम में निर्वस्त्र ही यह बच्चे इधर उधर दिनभर खेलते रहते हैं !  वर्तमान समय मे कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल भी बंद है जिसके चलते बालकों को विद्यालय से भी मिड डे मील या पूरक पोषक आहार नहीं मिल पा रहा ! आंगनबाड़ी केंद्र या स्कूल खुले हुए होते तो संभव था कि बच्चों के लिए कुछ ना कुछ व्यवस्था हो जाती !

ग्रामीणों ने दी बच्चों को पनाह

ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि चारों बच्चों के पिता वर्तमान में अस्पताल में पड़े हुए हैं ऐसे में इनके दूर के रिश्तेदार होने के खातिर एक परिवार ने अपने घर पर चारों बच्चों को पनाह दे रखा है जिनके द्वारा उन्हें जैसे तैसे दो वक्त का भोजन ही दिया जा रहा है परंतु अब इस परिवार के सदस्यों का भी कहना है कि दूर के रिश्तेदार होने के चलते हम सप्ताह भर इनकी देखरेख कर सकते हैं परंतु बारिश के मौसम में हम जब काम करने के लिए इधर उधर चले गए तो ऐसे में इन बच्चों के साथ कुछ हुआ तो कौन इनकी जवाबदारी लेगा वहीं ग्रामीणों का कहना है कि 4 बच्चों में एक बच्चा तो केवल एक माह भर का है जिसे जैसे तैसे हम प्रति दिवस दूध पिलाकर पाल रहे हैं ! रोज रोज कहां से दुध खरीदे ! जैसे तैसे हम जंगल जाकर ही अपना पेट भर पा रहे है ऐसे मे हम कब तक इस तरह इन बच्चों की देखरेख करते रहेंगे ! हम घर में नहीं रहे और कोई अप्रिय घटना इन बच्चों के साथ घट गई तो बेवजह ही हम परेशान होंगे !  ऐसे में इन नन्हें चारो बैगा आदिवासी बच्चों की व्यवस्था शासन द्वारा किए जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है !

नही है बच्चों का घर, ना कोई व्यवस्था

राष्ट्रीय मानव कहे जाने वाले इन बैगा आदिवासी बच्चों के पास वर्तमान में ना ही कोई घर है, ना कोई देखभाल करने वाला है, ना खाने की ही कोई व्यवस्था है, ना ही तन ढकने के लिए इनके पास मीटर भर कपड़ा ही है  यहां के ग्रामीणों ने बताया कि चारों बैगा बच्चों के पिता इंदल सिंह द्वारा जैसे तैसे पाल पन्नी लगाकर गर्मी में इधर उधर गुजर बसर जीवन यापन किया जा रहा  था ! आवास योजना के तहत दिया गया इनका घर टूट चुका है ! घर गिर जाने के बाद गांव में इधर उधर जैसे तैसे रह रहे थे ऐसे में बच्चों की माता के निधन के बाद पिता ने ही जैसे तैसे बच्चों का पालन पोषण किया हैं वर्तमान में टूटे हुए घर के समीप ही एक बांस की झोपड़ी तैयार की जा रही थी तभी बच्चों के पिता के पैर दूर जाने से वे अस्पताल में पड़े हुए हैं !  आवास के संदर्भ में ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में आवास योजना का लाभ इंदल सिंह को दिया गया था परंतु मकान निर्माण महज औपचारिकताओं में पूर्ण करने के चलते आज बच्चो के परिवार का मकान जमींदोज हो चुका है और बैगा जाति की यह नन्हे बालक बेघर होकर इधर उधर जीवन यापन करने मजबूर हैं !

शासन की योजनाओं का नही मिल रहा लाभ

बैगा आदिवासियों के नाम पर सरकार द्वारा बहुत सी  महत्वाकांक्षी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ऐसे में इन बैगा आदिवासीयो को शासन की योजनाओं का कितना लाभ मिल पाया है इनकी परिस्थितियां ही बतला रही हैं  राष्ट्रीय मानव कहे जाने वाले इन आदिवासी गांव के बच्चों के पास वर्तमान में तन ढकने के लिए भी कपड़ा नहीं है परंतु फिर भी इनकी सुध लेने वाला कोई नही है ! यूं तो बैगा आदिवासियों के नाम पर शासन द्वारा करोड़ों खर्च किये जाते हैं परंतु यथार्थ में बैगा आदिवासी परिवार हाल बेहाल होकर ही जीवन गुजारने को मजबूर हो रहे हैं शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का उन्हें कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है!
हालाकि जब इस मामले में बालाघाट कलेक्टर दीपक आर्य से जब चर्चा किया गया तो उनका कहना है कि महिला बाल बिकास अधिकारी को मौके पर भेजा गया है....तत्कालिक तौर पर बच्चो को देखभाल करने के लिये गांव के पङोसी रिश्तेदारो को कहा गया है ..हिला सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री वंदना धूमकेती को निर्देशित किया गया है कि वे इंदलसिंह को 10 हजार रुपये की राशि शीघ्र उपलब्ध करायें और उसके चारों बच्चों के रहने एवं पालन पोषण की उचित व्यवस्था करायें।
जनपद पंचायत परसवाड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि वे कुकड़ा के इंदलसिंह के लिए आवास की व्यवस्था करायें।कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को भी निर्देशित किया गया है कि वे इंदलसिंह को बेहतर उपचार दिलायें, जिससे वह जल्द ठीक हो सके।  ऐसे में जब शासन द्वारा बैगा परिवारों को सहूलियत देने एवं संरक्षण देने के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं यह अब देखने वाली बात होगी कि वन ग्राम कुकड़ा में घर से बेघर हो रहे इन बैगा आदिवासी बच्चों की व्यवस्था शासन द्वारा कैसे की जाती है !

No comments:

Post a Comment

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news