सिलाई सेंटर का हुआ शुभारंभ, महिलाएं मास्क के साथ बनाएंगी स्कूली गणवेश |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित महिलाओं के संकुल स्तरीय संगठन उमंग मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका संकुल स्तरीय संगठन द्वारा आधुनिक सिलाई सेंटर का शुभारंभ कामथ के सामुदायिक भवन के पास संगठन की अध्यक्ष कमलती पाठेकर द्वारा किया गया।
ब्लाक के ग्रामों में अभी तक समूह की महिलाओं द्वारा घर पर ही सिलाई का कार्य मशीन के माध्यम से किया जा रहा था, जिससे महिलाओं को अत्यधिक श्रम करना पड़ता था एवं आय भी कम प्राप्त होती थी। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत के सीईओ एमएल त्यागी के निर्देशन में एनआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक सतीष पंवार के मर्गा दर्शन में उमंग महिला आजीविका संकुल स्तरीय संगठन द्वारा महिलाओं की आजीविका में संवहनीय वृद्धि करने के लिए आधुनिक सिलाई सेंटर की स्थापना की गई।
जिसमें मास्क निर्माण सहित महिला परिधानों सहित स्कूल गणवेश बनाने का काम भी किया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रबंधक राहुल खरे, रामभरोसे जाटव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment