फोरलेन से पैदल जा रहे मजदूरों को वाहन से दमोह पहुंचाया, सेवाभावी युवकों ने की भोजन की व्यवस्था |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। बुधवार रात्री फोरलेन मार्ग पर नागपूर से आकर पैदल दमोह जा रहे कुछ मजदूरों को नगर के सेवाभावी युवाओं द्वारा उन्हे गंतव्य तक पहुंचाने में सहयोग किया गया। इस दौरान युवाओं द्वारा भूखे-प्यासे मजदूरों के लिए रात में ही भोजन पानी की व्यवस्था भी की गई।
जिसके बाद अधिकारियों को सूचना देकर उनके लिए वाहन की भी व्यवस्था कराई गई। अनुसया सेवा संगठन के कृष्णा साहू, अविश बर्थे, अंकित चौकीकर, रितिक जोशी, दिलीप साहू, यश कड़ू, वरूण मीणा, प्रखर प्रजापति, आदित्य तायवाड़े, आदित्य भारती तथा राज पंवार सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि बुधवार फोरलेन मार्ग से उन्होने कुछ मजदूरों को पैदल जाते देखा तो उनसे पूछताछ की गई। मजदूरों ने बताया कि वे नागपूर से आकर दमोह जा रहे हैं।
मजदूरों के पास खाने-पीने के सामान सहित पैसे भी नही थे वे भूखे प्यासे ही चल रहे थे जिस पर युवाओं द्वारा तत्काल उनके भोजन पानी की व्यवस्था कर एसडीएम सीएल चनाप को पूरी जानकारी दी गई। एसडीएम चनाप द्वारा मजदूरों के लिए वाहन की व्यवस्था की गई तथा उन्हे दमोह के लिए रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment