पूर्व सांसद के खिलाफ रेत कारोबारियों ने खोला मोर्चा कहा- अराजकता फैला रहे है पूर्व सांसद कंकर मुंजारे |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास : 83196 08778
बालाघाट। बालाघाट जिले में पिछले कुछ माह से पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर लगातार कई रेत घाटों मे जाकर अवैध उत्खनन से लेकर अवैध परिवहन को लेकर आवाज उठा रहे है।
इसी कड़ी में 25 जून को खैरलांजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुनई रेत घाट में पूर्व सांसद और रेत का कार्य कर रहे लोगों के साथ हुए विवाद और मारपीट के मामले में आज रेत कारोबारियों के दवारा पत्रकारवार्ता में पूर्व सांसद पर कई घाटों में पहुंचकर अराजकता फैलाने की बात कही तो वही शासन से सुरक्षा की मांग की है। रेत उत्खनन से लेकर उसके परिवहन को लेकर पिछले कई दिनों से जिले के कई क्षेत्रों में तनाव और संघर्ष की स्थिति देखने को मिल रही है। गुनई घाट में रेत का कार्य कर रहे लोगों से पूर्व सांसद की मारपीट के बाद मामला गरमा गया है।
बालाघाट में पत्रकारवार्ता के दौश्रान रेत कारोबारी राजेश पाठक और संजय सिंह कछवाहा ने पूर्व सांसद कंकर मंजारे के द्वारा रेत का अवैध कार्य करने वालों के साथ माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि उनके द्वारा शासन के नियमानुसार कार्य किया जा रहा है बार बार पूर्व सांसद उनके कार्यो में बांधा डालकर तनाव फैला रहे है।
.
उन्होने आरोप लगाया पूर्व सांसद और उसके साथियो द्वारा रेत का कार्य करने वाले कर्मचारियों से मारपीट की ऐसे में उनका रेत का व्यापार करना मुश्किल होते जा रहा है और बिगड़ते माहौल को देखते हुए शासन से सुरक्षा की मांग की है।
वही इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह मोहबिया ने बताया कि रेत घाट के मामले में पूर्व सांसद सहित अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । जिसकी जांच की जा रही है ।जल्द ही सबकी गिरफ्तारी होगी।
बाइट प्रतिपाल सिंह मोहबिया
No comments:
Post a Comment