भाजपा नेता से हातापाई के विषय में मंत्री ने कडी करवाई करने के संकेत, हातापाई का वीडियो वॉयरल |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
प्रदेश सरकार के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा मंत्री बनने के बाद पहली बार उज्जैन पहुंचे
उज्जैन. मंत्री सर्वप्रथम शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर बने पुलिस प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे, प्रशिक्षण संस्था में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों से मिले और उनका हालचाल जाना, साथ ही साथ संस्थान का निरीक्षण किया। उनकी आगवानी में उज्जैन झोन के आईजी राकेश गुप्ता, उज्जैन रेंज के डीआईजी मनीष कपूरिया ,एसपी मनोज कुमार सिंह, कलेक्टर आषिश सिंह ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा की अगवानी की।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इसके बाद महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे जहां बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। इधर मीडिया से चर्चा में बताया कि मैं मंत्री बनने के बाद पहली बार उज्जैन आया हूं और बाबा महाकाल के दर्शन लाभ लिए, साथ ही कोरोनावायरस से पूरे देश को छुटकारा मिले इसकी कामना मैंने बाबा महाकाल से की है।
यहा से मंत्री सर्किट हाउस पहुंचे जहां कलेक्टर, एसपी और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक विशेष मीटिंग ली , मीटिंग में कई तरह के निर्देश जिले के लिए , इसमें एक महत्वपूर्ण निर्देश दिया कि , कल से उज्जैन जिले में मार्केट सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुला रहेगा। पहले मार्केट खुलने का समय भी कम था और दाहिने और बाएं तरफ की दुकान खोलने के निर्देश पूर्व में दिए थे । जिनको बदलते हुए मंत्री के निर्देश के बाद कल से पूरी तरह बाजार खुलेगा।
इधर कुछ दिन पहले भाजपा नेता भगवान सिंह पंड्या के साथ हुई हातापाई के मामले में मीडिया से चर्चा में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, जिन पुलिसकर्मियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है । उन पर उचित और कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिया।
No comments:
Post a Comment