नपा को ताप्ती की साफ-सफाई के विधायक ने दिए निर्देश विधायक पहुचे ताप्ती कुंड |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। मां ताप्ती जलापूर्ति मार्ग सहित प्राचीन कुंड आदि की सफाई के निर्देश विधायक पांसे द्वारा शुक्रवार सुबह सरोवर के निरीक्षण उपरांत नगर पालिका को दिए गए।
सुबह विधायक पांसे ने ताप्ती प्रदक्षिणा मार्ग पहुंचकर निरीक्षण किया जिसमें स्टेशन की ओर से आने वाले बारिश के पानी को पहले तालाब तरफ छोडऩे तथा बाद में ताप्ती सरोवर की ओर रूख करने का कहा गया ताकि ताप्ती सरोवर में दूषित जल समाहित ना हो सके।
विधायक पांसे ने कहा कि बारिश में पहले स्टेशन की ओर से दूषित जल आता है जिसे सीधे ताप्ती सरोवर में नही छोडऩे से ताप्ती में गंदगी समाहित होती है इसलिए उसे तालाब की ओर डायवर्ड करने के बाद ही ताप्ती में छोडऩा चाहिए।
उन्होने कहा कि ताप्ती के प्राचीन मंदिर के सामने बने कुंड में भी गंदगी रहती है जिसे भी समय-समय पर साफ किया जाना चाहिए। इस दौरान मां ताप्ती की सतत सफाई करने वाले मां ताप्ती ब्रिगेड के सदस्य भी विधायक के साथ थे जिनके द्वारा पांसे का आभार जताया गया।
No comments:
Post a Comment