किसानों की समस्या को लेकर डा. सुनीलम ने सौंपा ज्ञापन, कहा बीज में धोखाधड़ी करने वालो पर हो कार्रवाई |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। किसान संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा पूर्व विधायक डा.सुनीलम के नेतृत्व में एसडीएम सीएल चनाप को ज्ञापन सौंपकर किसान की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया है। ज्ञापन में बीज को लेकर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
डा. सुनीलम ने बताया कि परमंडल सोसायटी द्वारा किसानों को जो बीज वितरित किया गया था उसका अंकुरण नही हुआ है जिससे किसान आर्थिक रूप से प्रभावित हो गया है तथा उसे दोबारा बोवनी के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बीज के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज होना चाहिए।
इसके अलावा कोरोना काल के बावजूद विद्युत वितरण कंपनी द्वारा घरेलू बिजली के मनमाने बढ़े हुए बिल थमाए गए हैं जिन्हे माफ किया जाना चाहिए। मक्का के समर्थन मूल्य पर खरीदी के साथ ही कांग्रेस सरकार की कर्जमाफी योजना में कर्ज माफ नही करके किसानों को डिफाल्टर श्रेणी में लाया गया है जिनका ऋण माफ किया जाना चाहिए। इस दौरान किसान संघष समिति के भागवत परिहार, लक्ष्मण बोरबन सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment