(एन जी टी ओ) नॉन गवर्नमेंट टीचर्स आर्गेनाइजेशन उज्जैन जिला टीम ने प्राइवेट शिक्षकों के पिछले 3 माह के बकाया वेतन भुगतान व अन्य मांगो के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के आफिस का किया घेराव |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
एन जी टी ओ उज्जैन जिला अध्यक्ष ऋतु श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिले ५० ज्यादा शिक्षक कोविद 19 के नियमो का पालन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के आफिस का किया घेराव किया l
अशासकीय शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को विगत 15जून को ज्ञापन भी दिया गया है। उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहि हुई, इस बात से प्राइवेट शिक्षकों में बहुत नाराजगी है, प्राइवेट शिक्षकों के 3 माह के वतन के साथ शिक्षकों के निष्कासन की प्रक्रिया सतत बनी हुई है साथ ही प्राइमरी स्कूल न लगने के कारण प्राइमरी विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों को ना तो मैनेजमेंट से और ना ही सरकार कही से भी कोई उत्तर नहीं मिल रहा है! एसे में प्राइवेट शिक्षक अपना घर केसे चलाएगा ?
उसके पास रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है शिक्षकों को अपना घर चलाने के लिए फल और सब्जी बेचने व् अन्य काम करने को मजबूर होना पड रहा है l और अगर अब शिक्षकों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र अन्दोलन पुरे प्रदेश व् देश में होगा l क्यों की शिक्षक कभी साधारण नहीं होता प्रलय और निर्माण उस की गोद में पलते हैं l
No comments:
Post a Comment