नशे व जुऐ की लत को पूरा करने करता था वारदात, सोने चांदी के जेवरात, दो मोबाईल व एक्टिवा वाहन समेत चोर गिरफ्तार |
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
सोने चांदी के जेवरात, दो मोबाईल फोन व एक्टिवा वाहन समेत कुल कीमती 1,50,000 रूपये का मशरूका बरामद
भोपाल : थाना प्रभारी द्वारा एक सुनियोजित टीम गठित कर नकबजनी, चोरी के मामलो मे तकनीकी मदद व सूचना संकलन के माध्यम से संकलित जानकारी के आधार पर संदिग्ध राहुल चंदेल पिता जयराम चंदेल निवासी कैची छोला भेपाल को पकडने सउनि. अरविन्द जाट एवं प्र.आर.749 लोकेष जोषी के कुषल नेतृत्व मे टीम रवाना की गई, संदेही राहुल चंदेल काफी चतुर व चालक था जिसे सहजता से पकडा जाना संभव नही था किन्तु टीम मे रहे प्र.आर.719 लोकेष जोषी की व्यवसायिक दक्षता के सामने संदेही राहुल चंदेल की चतुराई काम नही आई है और वह थाना हनुमानगंज पुलिस टीम के हॉथो धरा गया।
आरोपी राहुल चंदेल पिता जयराम चंदेल निवासी कैची छोला* ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ पर माह अगस्त 2019 मे फूटा मकबरा क्षेत्र से घर मे घुसकर दो मोबाईल फोन, चांदी की पायल, व मंगलसूत्र तथा नगदी रूपये चोरी करना स्वीकार किया, आरोपी राजेष चंदेल की निषादेही पर प्रकरण मे चोरी गये दो मोबाईल फोन, चांदी की पायल, व मंगलसूत्र आरोपी के घर से बरामद किया गया, उक्त सामान बरामदगी के दौराने आरोपी के घर मे छुपा कर रखी एक्टिवा वाहन जो कि आरोपी राहुल चंदेल ने हाल ही मे नषे व जुऑ की लत को पूरा करने मेडिकल स्ट्रीट से चोरी करना बताया, आरोपी से बरामद किया गया है। जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है ।
थाना हनुमानगंज, पुलिस टीम पुलिस द्वारा की गई उक्त कार्यवाही की स्थानीय निवासियो द्वारा मुक्त कंठा से सराहना की जा रही है।
No comments:
Post a Comment