कोविड-19 वासरस संक्रमण के कारण नही मनाया जाएगा ताप्ती जन्मोत्सव, लगी हुई है धारा 144, सभी आयोजन रद्द
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
- एसडीएम ने जारी किए आदेश, लगी हुई है धारा 144, सभी आयोजन रद्द
- ताप्ती सरोवर, जिसके तट पर ताप्ती जन्मोत्सव मनाया जाता है
मुलताई। पवित्र नगरी में प्रतिवर्ष अषाढ़ सप्तमी पर मनाया जाने वाला मां ताप्ती जन्मोत्सव इस वर्ष विगत वर्षों की तरह नही मनाया जाएगा। आगामी 27 जून को अषाढ़ सप्तमी पर होने वाले सभी आयोजन कोविड-19 वायरस संक्रमण के कारण रद्द कर दिए गए हैं।
ताप्ती जन्मोत्सव पर ताप्ती तट स्थित मंदिर में सिर्फ पुजारियों द्वारा पूजन संपन्न किया जाएगा तथा सभी नगरवासियों एवं ग्रामीणों से प्रशासन ने घरों में रहकर ही ताप्ती जन्मोत्सव मनाने की अपील की गई हे। एसडीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मुलताई क्षेत्र महाराष्ट्र से लगा हुआ है जहां बड़ी संख्या में कोरोना पाजेटिव है इसी कारण महाराष्ट्र से आने वाले लोग क्षेत्र में कोरोना संक्रमित हो रहे हैं जिससे समस्या बढ़ रही है। इसलिए ताप्ती जन्मोत्सव पर सभी आयोजनों को रद्द किया जाता है ताकि कोई भीड़ नगर में ना हो सके।
इसके लिए ताप्ती ट्रस्ट सहित समितियों से चर्चा कर आयोजन संपन्न नही करने के संबन्ध में भी बैठक में चर्चा कर निर्णय लिया गया है। एसडीएम के आदेशानुसार ताप्ती जन्मोत्सव पर 27 जून शनिवार परिक्रमा मार्ग पर बेरिकेट्स लगाए जाएगें ताकि कोई प्रदक्षिणा मार्ग में प्रवेश नही कर सके। प्रशासन द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment