![]() |
व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में निर्माणी के मुख्य महाप्रबंधक प्रवीण कुमार के मुख्य आतिथ्य में एवीएनएल चेयरमैन कप 2025 का भव्य शुभारंभ |
जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
- व्हीएफजे में एवीएनएल चेयरमैन कप 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ
- व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में आज निर्माणी के मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रवीण कुमार के मुख्य आतिथ्य में एवीएनएल चेयरमैन कप 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ।
- श्री प्रवीण कुमार जी ने एवीएनएल ध्वज फहराकर एवं मशाल रैली पूरा कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।
- इसके साथ ही मुख्य अतिथि एवं सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की सफलता की कामना कीl
जबलपुर. व्हीएफजे के स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री प्रणव प्रियांक ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि व्हीएफजे में 13 दिसंबर से 18 दिसंबर तक कुल 08 प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल सत्यनिष्ठा की शपथ भी दिलाई।
उद्घाटन समारोह में व्हीएफजे के अलावा हैवी व्हीकल फैक्ट्री चेन्नई, इंजन फैक्ट्री चेन्नई, मशीन एवं प्रोटोटाइप फैक्ट्री अंबरनाथ महाराष्ट्र और ऑर्डनेंस फैक्ट्री मेडक के खिलाड़ी शामिल हुए। सभी इकाइयों के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया और मुख्य अतिथि महोदय का अभिवादन किया।
एवीएनएल चेयरमैन कप के शुभारंभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए जिसमें महिला कल्याण समिति एवीएनएल द्वारा संचालित स्कूलों अंकुर विद्या मंदिर और विद्या मंदिर के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी। साथ ही व्हीएफजे के सांस्कृतिक कला परिषद के कलाकारों ने अपनी संगीतमय प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में समा बांधा।
इसी बीच मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ महिला अधिकारियों ने एक सांकेतिक मैच खेलकर और तत्पश्चात आसमान में गुब्बारे छोड़कर एवीएनएल चेयरमैन कप के अंतर्गत खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री प्रवीण कुमार जी ने एवीएनएल के अधीन कार्यरत विभिन्न रक्षा इकाइयों से आए खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ये टूर्नामेंट सभी खिलाड़ियों के बीच पारस्परिक सहयोग बढ़ाने, टीम बिल्डिंग करने और उनके व्यक्तित्व विकास के लिए उत्कृष्ट मंच साबित होगा और सभी अपने स्वयं का तथा अपनी निर्माणियों के गौरव में वृद्धि करते हुए समग्र रूप से एवीएनएल का गौरव बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में श्री गौरव दीक्षित कार्य प्रबंधक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर श्री टी डोलाशंकर महाप्रबंधक, श्री आशुतोष कुमार महाप्रबंधक, श्री रामेश्वर मीणा महाप्रबंधक, श्री बी राजेश कन्ना महाप्रबंधक, श्री प्रणव प्रियंक स्पोर्ट्स ऑफिसर, श्रीमती श्वेता जौहरी गुप्ता, श्रीमती आस्था श्रीवास्तव, श्रीमती देवश्री चक्रवर्ती उप महाप्रबंधक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं कार्यसमिति व जेसीएम के सदस्य शामिल हुए।


No comments:
Post a Comment