जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
जबलपुर. व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में आज एवीएनएल के सीएमडी श्री संजय द्विवेदी के मुख्य आतिथ्य में एवीएनएल चेयरमैन कप 2025 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर श्रीमती रश्मि द्विवेदी, चेयरपर्सन महिला कल्याण समिति एवीएनएल तथा श्री सत्यब्रत मुखर्जी, डायरेक्टर ऑपरेशन एवं एच आर, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इसके अलावा एवीएनएल की सभी रक्षा इकाइयों के मुख्य महाप्रबंधक एवं सभी महिला कल्याण समितियों के चेयरपर्सन की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
श्री प्रवीण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक व्हीएफजे ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का अभिनंदन किया तथा इस आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि श्री संजय द्विवेदी, सीएमडी एवीएनएल ने सभी खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए समस्त आयोजक मंडल को अपनी शुभकामनाएं दी तथा इस आयोजन को सभी खिलाड़ियों के बीच आपसी सद्भाव एवं भाईचारा बढ़ाने तथा टीम बिल्डिंग का एक शानदार मंच बताया।
इसके पहले श्री सत्यब्रत मुखर्जी, डायरेक्टर ऑपरेशन एवं एच आर एवीएनएल ने भी अपने उद्बोधन में एवीएनएल चेयरमैन कप के 2025 के सफल आयोजन के लिए पूरी व्हीएफजे टीम को अपनी शुभकामनाएं दी और इस पूरे आयोजन को सराहा।
व्हीएफजे में 13 दिसंबर से 18 दिसंबर तक कुल 08 प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, इसके सभी विजेता खिलाड़ियों को समारोह के मुख्य अतिथि श्री संजय द्विवेदी ने पुरस्कृत किया।
इस पूरे आयोजन में व्हीएफजे के अलावा हैवी व्हीकल फैक्ट्री चेन्नई, इंजन फैक्ट्री चेन्नई, मशीन एवं प्रोटोटाइप फैक्ट्री अंबरनाथ महाराष्ट्र और ऑर्डनेंस फैक्ट्री मेडक के खिलाड़ी शामिल हुए।
इन खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत टीम इवेंट में, क्रिकेट में आयुध निर्माणी मेडक की टीम, बॉस्केटबॉल में व्हीएफजे की टीम, शतरंज (टीम चैम्पियनशिप) में व्हीएफजे की टीम तथा बैडमिंटन (टीम चैम्पियनशिप) में एचवीएफ की टीम विजेता रही।
इसी प्रकार सिंगल्स में, टेबल टेनिस (महिला) में सुश्री एल वेनीला, टेबल टेनिस (पुरुष) में श्री एन बालासुब्रह्मण्यम विजेता रहे।
टेबल टेनिस (पुरुष युगल) में श्री आर दीनदरन एवं श्री बी कार्तिक विजेता रहे।
स्नूकर में श्री प्रशांत अहिरवार एवं बिलियर्ड्स में श्री टीवीएस नागराजू विजेता रहे।
शतरंज (पुरुष ओपन) में श्री राजेश दीवान तथा महिला ओपन में सुश्री के. कविता विजेता रहे।
कैरम (पुरुष) में श्री जयशीलन एवं महिला वर्ग में सुश्री लावण्या आर. विजेता रहे।
इसी प्रकार बैडमिंटन (एकल पुरुष) में श्री डी. सरावानन तथा युगल पुरुष में श्री डी. सरावानन एवं श्री एम राजावेल विजेता रहे।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें शहर की "श्री जानकी रमन बैंड ऑफ वीमेन" एवं "कदम संस्था" के कलाकारों ने गीत संगीत एवं नृत्य प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में समा बांधा।
कार्यक्रम के अंत में श्री बी राजेश कन्ना, महाप्रबंधक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर श्री प्रणव प्रियंक स्पोर्ट्स ऑफिसर, श्रीमती श्वेता जौहरी गुप्ता, श्रीमती आस्था श्रीवास्तव, श्रीमती देवश्री चक्रवर्ती उप महाप्रबंधक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी,कर्मचारी, यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं कार्यसमिति व जेसीएम के सदस्य तथा सभी निर्माणियों के खिलाड़ी शामिल हुए।

No comments:
Post a Comment