![]() |
| विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य शिविरों एवं जागरूकता की गतिविधियों का हुआ आयोजन |
जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
जबलपुर. विश्व एड्स दिवस पर एक दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस पर जन जागरूकता की विभिन्न गतिविधियों एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेठ गोविन्ददास जिला अस्पताल परिसर से शहर के विभिन्न मार्गो से जन-जागरूकता रैली निकाली गई।
जन-जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा एवं जिला टीबी एवं एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ संतोष सिंह ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं स्टाफ तथा सोसाइटी फॉर प्रगति भारत, जन जाग्रति युवा मंच, वन स्टॉप सेंटर, डॉ सुधा गुप्ता मेमोरियल सोसाइटी के पदाधिकारी एवं नर्सिंग छात्राएं मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें:- जबलपुर सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने किया भ्रष्टाचार, विभागीय अफसरों पर हैं जांच दबाने के आरोप
विश्व एड्स दिवस हर साल एक दिसंबर को एचआईवी एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इस बीमारी से निपटने के लिए एकजुट होने के लिए मनाया जाता है। इस वर्ष की एड्स दिवस की थीम "बाधाओं पर विजय, एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन" रखी गई है। इस थीम को एड्स को खत्म करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए चुना गया है।
इसी उद्देश्य को लेकर जबलपुर जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थानों में भी एड्स के बचाव एवं जनजागरूकता हेतु शिविर एवं विभिन्न गतिविधियां आयोजन किया गया। एड्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता नर्सिंग छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।


No comments:
Post a Comment