सेटेलाईड चैनल बताकर खुलेआम धोखाधड़ी
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhtzuShwnNT_RvbRfdxc2HMIjeTge1g7BVMbzdSOaNy8HVWqHYNB8iFxRl-SHpky-pbauu7gNezUwsy1Z5bIxmlHKi4DKTJT1fnqGZikkhQJEdaDhxRgJdXwswAcyPq9eafIG6u1AGNH7ie/h240/INS+NEWS+BREAKING+MP+20160128_164012.jpg)
भोपाल से विनय जी. डेविड की रिर्पोट
09893221036
भोपाल. INS NEWS TV Channel चैनल की आड़ में मुम्बई चैनल आफिस में जुआ सट्टा का कारोबार चलता है बातचीत मैं यह जानकारी आई एन एस संचालक एवं यूपी चैनल हेड गोविन्द मिश्रा ने बताया, बातचीत की पूरी रिकार्डिग भी सुरक्षित है, INS NEWS TV Channel के नाम से पूरे देश के युवाओं और पत्रकारों को गुमराह किया जा रहा है, इनके द्वारा पहले चैनल के बारे में व्हाटएप पर जानकारी दी जाती है यह काम के सी शर्मा द्वारा किया जाता है फिर पूरी चक्रव्यूह में फसाने का काम INS NEWS का संचालक एवं यूपी चैनल हेड गोविन्द मिश्रा करते है INS NEWS चैनल सेटेलाईड चैनल बताते है जबकि यह कोई सेटेलाईड चैनल नही है.. बल्कि वह मात्र स्ट्रीमिंग है,
फैकवेंसी मांगें जाने पर अभी दे रहे कल दे देंगें करके महिनों गुमराह करते रहते है, और मुम्बई कार्यालय काॅफेंस में लेकर चर्चा कर पूरी भूमिका तैयार की जाती है और चैनल का काम देने के नाम पर गोविन्द मिश्रा का उप्र का बैक एंकाउट का नंम्बर दिया जाता है, इनके एप पर लुभाबने फोटो ग्राफ का प्रदर्शन किया जाता है फर्जी ओवी वेन का प्रदर्शन करने से भी नही कतराते, इनदिनों मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, सहित INS TV NEWS के नाम पर लाखों रुपये की वसूली कर धोखाधड़ी की जा रही है, मप्र में प्रदेश ब्यूरो चीफ बनाकर लाखों रुपयों धोखाधड़ी करने का मामला देश में छाया हुआ है, रुपये वसूल कर यह गुट पार्टीयों का फोन उठाना बंद कर देते है और नया शिकार बना लेते है, और यही शिलशिला लगातार चलता रहता है,
इस घोटाले की शीघ्र जांच की जाना चाहिए एवं गोविन्द मिश्रा का उप्र का बैक एंकाउट का नंम्बर की भी जांच की जाना चाहिए जहां से वह ये गोरखधंधा चलाता है, प्रश्न खड़ा होता है कि क्या मप्र सहित अन्य प्रदेशों में आइडी चलाने की भी अनुमति है, या सब फर्जी चल रहा है, इसका उपयोग करने में अपराधिक प्रकरण भी दर्ज होगा तो कौन जिम्मेवार होगा, INS NEWS TV Channel की फैकवेंसी नही हो तो इनके एमडी और संचालक गण पूरे देश को क्यों गुमराह कर रहें है, चैनल की आड़ में मुम्बई चैनल आफिस में जुआ सट्टा का कारोबार चलता है यह जानकारी आइ एन एस संचालक एवं यूपी चैनल हेड गोविन्द मिश्रा ने बताया तो एेसा लगा की पूरा खेल अवैध व्यापार चलाने के लिए किया जा रहा है,
INS NEWS TV Channel के एम डी अजय परिहार भी इस खेल में भागीदारी निभाते है और अनेको बहाने बनाकर उल्लू सीधा करने में माहिर है, इनके द्वारा मप्र में शिकार हुए व्यक्ति ने बताया कि गोविन्द मिश्रा के एकाउंट में जमा हुए थे वही आपने एवं गोविन्द मिश्रा और के सी शर्मा और अजय परिहार ने मुझे लगातार छ: माह तक गुमराह किया है कि आई एन एस न्यूज चैनल सेटेलाईड चैनल है यह बताकर रूपयों बैकों के माध्यम से ले लिए, जबकि सेटेलाईड चैनल न होकर मोबाइल बल्कि वह मात्र स्ट्रीमिंग है आइडी चलाने की भी अनुमति नही है, इसका उपयोग करने में अपराधिक प्रकरण भी दर्ज हो सकता है, धोखाधड़ी के शिकार हुए ने कहा मेरे पैसे नही मिले तो मैं सूचना मंत्रालय में इसकी शिकायत करुंगा, और पत्रकारों को गुमराह करने वालों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जा रहा है जिसकी शिकायत भी की गई है.
No comments:
Post a Comment