Showing posts with label मध्य प्रदेश. Show all posts
Showing posts with label मध्य प्रदेश. Show all posts

Monday, August 12, 2019

15 रूपये के 2 बॉयल अंडा के होटल ने 2 बॉयल अंडा का चार्ज किया 1700 रुपये वसूले, हम तो कहते है वहां गए क्यों

15 रूपये के 2 बॉयल अंडा के होटल ने 2 बॉयल अंडा का चार्ज किया 1700 रुपये वसूले, हम तो कहते है वहां गए क्यों 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
मुंबई: अभिनेता राहुल बोस से दो केलों के लिए 442 रुपए वसूलने का मामला तो आपको याद होगा. अब इसी तरह का एक चौंकाने वाला मामला मुंबई में सामने आया है. एक ट्विटर यूजर को मुंबई के फोर सीजन्स होटल में दो उबले अंडों के लिए 1,700 रुपये चुकाने पड़े. कार्तिक धर नाम के शख़्स ने ट्विटर पर बिल की फोटो साझा की है, 
जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "फोर सीजन्स होटल में दो अंडों की कीमत 1700 रुपये." कार्तिक ने राहुल बोस को भी पोस्ट के कैप्शन में टैग किया है और लिखा है "भाई आंदोलन करें?"'ऑल द क्वींस मेन' के लेखक द्वारा साझा बिल में यह दिखाई दे रहा है कि होटल ने दो आमलेट के लिए भी उनसे उतनी ही कीमत वसूली है.   
वहीं होटल द्वारा इस विवाद पर बयान जारी करना बाकी है. पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, "इस अंडे के साथ सोना भी निकला है क्या?" वहीं दूसरे ने कमेंट किया है, "मुर्गी पक्का किसी अमीर घर की होगी."  आपको बता दें कि बीते दिनों अभिनेता राहुल बोस से दो केलों के लिए 442 रुपए वसूलने पर JW Marriott पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था. 
एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट, चंडीगढ़ द्वारा सीजीएसटी की धारा 11 के उल्लंघन के लिए होटल को जिम्मेदार ठहराया गया. बता दें केले को टैक्स से बाहर रखा गया है और फिर भी उस पर टैक्स लगाया गया था. बोस ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  ट्विटर पर डाला था. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. 

हत्या के प्रयास का टी टी नगर पुलिस ने किया पर्दाफाश, 01 आरोपी गिरफ्तार

हत्या के प्रयास का टी टी नगर पुलिस ने किया पर्दाफाश, 01 आरोपी गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल. टी टी नगर दषहरा मैदान के पास चलते आटो में बैठे किन्नरों पर मोटरसाईकल पर बैठे तीन अज्ञात आरोपियों ने गोली चलाई, जिससे गोली मिली किन्नर को लगी, जिस पर थाना टी टी नगर में अप0क्र-629/19 धारा-307, 34 भादवि व 25/27 आर्म्स अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली द्वारा अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे।
उक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (दक्षिण), अति0 पुलिस अधीक्षक जोन-1 के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक टी टी नगर  के नेतृत्व में थाना प्रभारी टी टी नगर द्वारा टीम गठित की गई तथा घटना के सीसीटीव्ही फुटेज काल डिटेल पी.एस.टी.एन. डाटा व मुखबिरों के द्वारा सतत् विवेचना कर घटना के एक आरोपी दीपक खरडे उर्फ ननका उर्फ लंका को दिनॉक-10/08/19 को गिरफ्तार किया गया
तथा उक्त आरोपी के द्वारा अपने साथी राहुल गिल उर्फ राहुल गुना व उसके दोस्त के साथ मिलकर स्पलेण्डर मो0सा0 से दषहरा मैदान के पास किन्नरों पर गोली चलाकर घटना करना बताया, घटना के अन्य आरोपियों की तलाश पतारसी उनके ठिकानों पर की जा रही है।  
गिरफ्तारशुदा आरोपी दीपक खेरडे उर्फ नन्का उर्फ लंका पिता रमेष खेरडे उम्र-20 साल नि0-मल्टी नं.-14, टी-4, 12 नंबर स्टॉप शाहपुरा भोपाल, गिरफ्तारशुदा आरोपी थाना शाहपुरा का आदतन अपराधी है।

Sunday, August 11, 2019

पति ने अपनी पत्नी को बेहोशी की दवा खिलाकर अपने भाई और अपने दोस्त नौकर के साथ गलत काम करा कर पत्नी का वीडियो बना लिया

पति ने अपनी पत्नी को  बेहोशी की दवा खिलाकर  अपने भाई  और अपने दोस्त  नौकर के साथ गलत काम करा  कर पत्नी का वीडियो बना लिया

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
ग्वालियर। लंबे समय तक ससुराल वालों ने न सिर्फ प्रताड़ित किया बल्कि पति इस हद तक गिर गया कि उसने अपनी पत्नी को दोस्त और भाई तक के साथ हम बिस्तर होने पर मजबूर किया, इस दौरान उसके साथ हर रोज दैहिक शोषण तो हुआ.
साथ ही बनाए गए वीडियो को सार्वजनिक कर देने और बच्चों को मार डालने की दमकी देकर उसे चुप रहने को भी विवश किया, जब उसकी सहने की सीमा खत्म हो गई और उसे मायके जाने का मौका मिल गया तो फिर वह अपनी व्यथा भरा आवेदन और वीडियो क्लिप लेकर पुलिस के सामने पहुंच गई।
जनकगंज थाना पुलिस ने बताया कि डबरा निवासी युवती का विवाह जीवाजी गंज में हुआ था। शादी के बाद पति, देवर तथा सास उसे प्रताडि़त करते थे। कुछ समय पूर्व उसके पति की शराब के नशे में गिरने से रीड़ की हड्डी में चोट लगी थी। इसके बाद पति उसके साथ अनैतिक कृत्य करता था और अपने दोस्तों तथा अन्य के साथ गलत काम करने के लिए विवश करने लगा।
मार्च माह में जब उसकी नींद खुली तो देखा कि उसके कपड़े गायब है और उसका देवर उसके बगल में बगैर कपड़ों के सोया हुआ है। जब उसने विरोध किया तो देवर ने बताया कि उसे उसके पति ने भेजा है और उसने उसे नशे की दवा खिलाकर उसका वीडियो बनाया है। वीडियो वायरल करने और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत उसने सास से की तो सास ने उसे मुंह बंद रखने की कहा और मुंह खोलने पर बच्चों सहित उसे मारने की धमकी दी।
इसके बाद उन्होंने उसे नशीली दवा खिलाकर नौकर तथा दोस्त दुबे के साथ भी दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जिसका पता उसे पति का मोबाइल चेक करने पर पता चला। इसका पता चलते ही वह मौका पाकर मायके पहुंची और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर पति, देवर, सास, नौकर इरफान तथा संजीव दुबे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

इंदौर में घर के बाहर बैठी एक लड़की को बदमाश ने चेहरे पर मारी ब्लेड

इंदौर में घर के बाहर बैठी एक लड़की को बदमाश ने चेहरे पर मारी ब्लेड

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
इंदौर। देवनगर में एक गुंडे ने घर के बाहर बैठी युवती पर ब्लेड से हमलाकर उसे घायल कर दिया। युवती का आरोप है कि बदमाश ने चेहरा बिगड़ने की कोशिश की है। उसने बदला लेने के लिए ऐसा किया है।
क्योंकि उसके बड़े भाई ने उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की थी, जिसके आरोप में वह छह महीने जेल में बंद था। इसी रंजिश में युवक ने हमला किया है। पुलिस के अनुसार आरोप आदतन बदमाश है। गुंडा अभियान में भी उस पर कार्रवाई की गई थी। उसे पकड़कर जल्द ही जुलूस निकाला जाएगा।
देवनगर की गली नंबर 4 में रहने वाली पीड़िता की मां ने बताया कि गट्‌टी नामक बदमाश ने बेटी पर ब्लेड से हमला किया है। हमले में बेटी के चेहरे पर गंभीर घाव हुए हैं। पाई उर्फ दीपक यादव ने बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी। विरोध करने पर उन्होंने हमारे साथ मारपीट की थी।
इस पर लोगों के कहने पर हमने थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामले में आरोपी थाने पर बंद था। मेरे पति नहीं हैं, तीन बेटी और सास-ससुर हैं। आरोपी के माता-पिता और भाई आए दिन हमारे साथ गाली-गलौज करते थे। राजीनामा के लिए उन्होंने मेरे ससुर के साथ मारपीट भी की थी।
पुलिस के अनुसार युवती ने बताया कि वह शुक्रवार रात लाइट चली जाने के बाद घर के बाहर बैठी हुई थी। अंधेरे का फायदा उठाकर गुंडे किशन गट्‌टी ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में उसके गाल पर गंभीर चोट आई है।
पीड़िता के अनुसार आरोपी के भाई के खिलाफ युवती ने छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाया था। इस मामले में वह छह महीने जेल में बंद था। इसी रंजिश में बदमाश ने युवती पर हमला किया। युवक आदतन अपराधी है और गुंडा अभियान में पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई थी। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर क्षेत्र जुलूस निकालने के साथ की कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी नशे का आदी।

मीडिया को किस बात के लिए दोषी मानते हैं कमलनाथ ?

संबंधित इमेज
मीडिया को किस बात के लिए दोषी मानते हैं कमलनाथ ?
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
अरशद अली की फैसबुक वॉल से 
मध्यप्रदेश में जब से कांग्रेस ने सत्ता संभाली है तब से लेकर आज तक मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी पार्टी के निशाने पर केवल मीडिया है। कमलनाथ के सत्ता संभालते ही मीडिया को अपराधियों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया गया है।
कभी - कभी तो कमलनाथ और उनकी पार्टी के नेताओं के बयानों से ऐसा लगता है जैसे मीडिया विशेषकर लघु एवं मध्यम समाचार पत्र - पत्रिकाएं और वेब मीडिया के खात्मे के लिए ही उन्हें राज्य की सत्ता मिली है। 
अब सवाल ये उठता है कि आखिर कांग्रेस या कमलनाथ का मीडिया ने क्या बिगाड़ा है ? कांग्रेस को पंद्रह साल सत्ता से बाहर रखने का दोषी क्या कमलनाथ और उनकी पार्टी मीडिया को मानते हैं या आर्थिक और सांगठनिक तौर पर कमज़ोर होने के बाद भी मीडिया ने पत्रकारिता का धर्म निभाते हुए उनकी बात पूरी ईमानदारी से जनता तक पहुंचा कर उनकी पार्टी का जो सहयोग किया उसका दोषी मीडिया को मानते हैं ?
या फिर इस लिए कि शिवराज सरकार से भरपूर विज्ञापन मिलने के बाद भी मीडिया ने सत्ता में बैठी भाजपा सरकार का साथ देने के बजाय विपरीत परिस्थितियों के बाद भी कांग्रेस नेताओं की बात को जनता तक पहुँचाया उसका दोषी मीडिया को मानते हैं ? या फिर बूढ़े हो चुके एक मुख्यमंत्री की सनक का खामियाज़ा मीडिया भुगत रहा है। 
निश्चित ही उपरोक्त में से अंतिम कारण ही मुख्यमंत्री कमलनाथ की मीडिया से नाराज़गी का कारण है और वो है मुख्यमंत्री की सनक।
जहां तक मीडिया को सरकारी प्रदर्शन विज्ञापन देने की बात है तो मुख्यमंत्री को बताना चाहता हूं कि यह परंपरा भाजपा शासन में नहीं बल्कि कांग्रेस के शासनकाल में प्रारंभ हुयी थी। 1984 - 85 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह ने इसे शुरू किया था। तब एक विपक्ष के नेता ने इसका विरोध किया था तो इसका जवाब देते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री ने कहा था कि जितने रूपये का विज्ञापन हम लघु और मंझोले अख़बारों को देते हैं उतना तो एक सब इंजीनियर महीने भर में कमा लेता है। 
विडंबना देखिये कि वही मीडिया आज के मुख्यमंत्री कमलनाथ की आंखों में खटक रहा है। मीडिया को विज्ञापन देने के लिए शिवराज सरकार को कमलनाथ पानी पी पीकर कोस रहे हैं। लेकिन सच यही है शिवराज सरकार ने खुले दिल से बिना किसी भेदभाव के मीडिया की आर्थिक मदद की है । उस सरकारी विज्ञापन की मदद के कारण मीडिया से जुड़े हज़ारों लोगों को रोज़गार मिला हुआ था जो कमलनाथ के सत्ता में आने के बाद से संकट में है। कमलनाथ आर्थिक संकट का बहाना बना कर लघु और मंझोले मीडिया को मिटाना चाहते हैं। 
और यह भी...
कमलनाथ शुद्ध रूप से व्यवसायिक हैं, वो हर बात में नफा - नुकसान देखते हैं,लघु और मंझोले मीडिया को लाभ पहुंचने से उनका क्या लाभ ,उन्होंने हमेशा हवा में राजनीति की है ज़मीन से कोई लेना - देना तो है नहीं, उनकी अंतिम अच्छा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की थी सो बन गए, कांग्रेस जाए तेल लेने। जब तक मुख्यमंत्री हैं तो उनकी फोटो अम्बानी का चैनल दिखा ही देगा। 
अदम गोंडवी कहते हैं...
आँख पर पट्टी रहे और अक़्ल पर ताला रहे
अपने शाहे-वक़्त का यूँ मर्तबा आला रहे
एक जनसेवक को दुनिया में क्या चाहिए
चार छ: चमचे रहें माइक रहे माला रहे

राज्य शिक्षा केन्द्र के छात्रावास एक दर्जन से अधिक छात्रावासो में नियम विरूद्ध नियुक्तियां

राज्य शिक्षा केन्द्र के छात्रावास एक दर्जन से अधिक छात्रावासो में नियम विरूद्ध नियुक्तियां

TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े  : 9424554933

बैतूल तक आकर काम करती है छात्रावास की बेटिया , अधीक्षिकाओं के पतियों की मौज मस्ती केन्द्र 

बैतूल, इसे महज दुर्रभाग्य कहा जाए कि मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से 60 लाख रूपये के वार्षिक बजट वाले चार कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास एवं २८ लाख के वार्षिक बजट वाले ११ बालिका छात्रावासो में नियम विरूद्ध नियुक्तियां सबसे बड़ी त्रासदी का कारण बनी है। 
चिल्लौर बालिका छात्रावास की 3 अधीक्षिकाओ को सिर्फ उनके पतियों की आवाजाही एवं छात्रावास में अनावश्क्य हस्तक्षेप के चलते हटाया गया लेकिन आज भी इस छात्रावास में अधीक्षिका श्रीमति लता मरकाम के पति राकेश लांजीवार की आवाजाही बंद नहीं हो सकी है। अधीक्षिका के पति की चौपहिया गाड़ी हमेशा छात्रावास परिसर में मौजूद रहती है। ऐसा सब इसलिए हो रहा है क्योकि अधीक्षिका के पति महोदय राज्य शिक्षा मिशन के आला अफसरो से लेकर बीआरसी कार्यालय भीमपुर तक को उपकृत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। 

बीजादेही का मोह नहीं छोड़ रही राधा धुर्वे
शिकायतो पर हटाने के बाद फिर से कुर्सी पर !

बीजादेही की कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमति राधा धुर्वे को दिसम्बर २०१४ में कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास का प्रभारी बनाया गया था उसके बाद उसे वहां से गंभीर शिकायतो के चलते हटाया गया। उसकी जगह पर तत्कालिन भाजपा जिला महामंत्री श्री राम भलावी की बेटी श्रीमति किरण भलावी को बीजादेही की अधीक्षिका पद पर भाजपा शासन के केबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री लाल सिंह आर्य की अनुशंसा पर नियुक्त किया गया
लेकिन श्रीमति राधा धुर्वे के इशारे पर हुए तथाकथित विरोध प्रदर्शन एवं छात्राओ के बैतूल आकर जिला कलैक्टर को ज्ञापन देने के चलते बीजादेही की अधीक्षिका न बनाते हुए उसे एकलव्य बालिका छात्रावास शाहपुर की अधीक्षिका बनाया गया लेकिन वहां से भी छात्राओ की शिकायत के बाद एकलव्य से श्रीमति किरण भलावी की बिदाई हो गई। लम्बे समय तक केवल छात्रावासो की अधीक्षिका बनने एवं हटने का श्रीमति भलावी का रिेकार्ड को छूने का काम श्रीमति राधा धुर्वे करने जा रही है। मौजूदा समय में श्रीमति धुर्वे ने तीसरी बार बालिका छात्रावास बीजादेही की अधीक्षिका बन गई। 

बीते तीन वर्षो से अधिक समय 9 बालिका छात्रावास अधीक्षिका
9 में एक जिला पंचायत उपाध्यक्ष की भाई बहू भी शामिल 

इसी कड़ी में २०१४ एवं २०१५ से राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा बैतूल जिले में संचालित 15 बालिका छात्रावासो में से 9 ऐसी है जो वर्ष २०१५ से फेविकोल के जोड़ से कुर्सी पर चिपकी हुई है। 9 अधीक्षिका में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे सभापति शिक्षा समिति के छोटे भाई पवन फाटे की पत्नि श्रीमति प्रीति पवन फाटे भी सदर बालिका छात्रावास की अधीक्षिका के पद पर कार्यरत है।
इसी कड़ी में दुनावा बालिका छात्रावास की श्रीमति मुक्ता पंवार, सुश्री रफत अली बेगम बाकुड बालिका छात्रावास , सुश्री नसीम खान कुनखेड़ी बालिका छात्रावास , श्रीमति सुनीता नरवरे कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास माण्डवी , श्रीमति गीता सेलकरी बालिका छात्रावास चिल्कापुर, श्रीमति भारती अनवाने बालिका छात्रावास शाहपुर, श्रीमति सुजाता उइके बालिका छात्रावास गोधना अधीक्षिका के पद पर कार्यरत है। नियुक्ति समिति एवं राज्य शिक्षा केन्द्र की गाईड लाइन के अनुसार अधीकतम 3 वर्ष के लिए अविवाहित , विधवा, तलाकशुदा महिला को प्राथमिकता के आधार पर इन छात्रावासो की अधीक्षिका बनाया जाना था लेकिन मात्र दो अल्प संख्यक समुदाय सुश्री रफत अली बेगम एवं सुश्री नसीम खान को छोड़ कर सभी अधीक्षिकाओ के बाल बच्चे एवं पति है। 

बच्चो की देख रेख एवं घरो का काम

करती छात्रावास की नाबालिग छात्राए

चिल्लौर की बालिका छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमति लता मरकाम बैतूल में अपने निवास पर हर शनिवार दो चार छात्रााओ को पति के चौपहिया वाहन में लेकर आती है। दो दिन शनिवार - रविवार श्रीमति लता मरकाम के घर पर बर्तन से लेकर झाडू - पोछा एवं बाजार तक में साग - भाजी का झोला लेकर श्रीमति लता मरकाम एवं उनके पति राकेश लांजीवार के संग आती - जाती देखी जा सकती है। इसी कड़ी में अन्य छात्रावासो की भी छात्राओ से घरेलू कार्य करवाने की शिकवा - शिकायते आम बात हो चुकी है। कई बार तो बाल श्रम की तस्वीरे भी सामने आई लेकिन मीडिया में ऐसी तस्वीरो का छापा नहीं गया। बैतूल जिले की अधिकांश बालिका छात्रावास की अधीक्षिकाओं को उनके पदो से इसलिए नहीं हटाया जा सका क्योकि उनके पतियों एवं रिश्तेदार ऊंचे लोग ,ऊंची पसंद के रूप में अपनी पहचान बनाने हुए है। 

छात्रावास मे छात्राओ के पिता के बदले
अधीक्षिकाओ के पतियों की आवाजाही 

साप्ताहिक अवकाश के दिनो में दिन भर इन छात्रावास में पढऩे वाली छात्राओं के पालको के मेल - मुलाकात का दिन होता है लेकिन छात्रावास परिसर में कुर्सी तोड़ते अधीक्षिकाओं के पतियो के जलवे देखने लायक होते है। पलंग पर पांव लम्बे करके जाम झलकाते अधीक्षिकाओ के पतियों को देखना अब आम बात हो चुकी है। कहने को तो इन छात्रावासो में पांच बजे के बाद किसी भी पुरूष का प्रवेश निषेध है फिर चाहे वह छात्रा का पालक हो या छात्रावास अधीक्षिका का पति लेकिन नियम सिर्फ औरो के लिए होता है अपने तो दिवाल तोड़ कर आए या गेट खोल कर उन्हे कौन रोक सकता है।
 

बिजली करंट लगने से युवक की मौत, खुले मैदान में हो रहा पोस्टमार्टम

संबंधित इमेज
बिजली करंट लगने से युवक की मौत, खुले मैदान में हो रहा पोस्टमार्टम
TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े  : 9424554933
आठनेर - थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसनुर से लगभग तीन-चार किलोमीटर दूर स्थित ग्राम नागाधान के एक युवक ने अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए चार्जर बिजली के बोर्ड में जैसे ही लगाया बिजली के बोर्ड एवं केबल में फॉल्ट होने से युवक को करंट लग गया जिससे कि युवक बेहोश होकर गिर पड़ा परिजनों द्वारा जब युवक पंजाब दामा उम्र 35 वर्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया तब डॉक्टर सुमित पटैय्या द्वारा उसे मृत घोषित किया गया पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया थाने के पुलिस अधिकारी एसआई संतोष नागवे ने मामले की जांच करते हुए बताया कि युवक ग्राम नागदा का निवासी है जिसकी कि अपने घर में ही मोबाइल को चार्ज करते समय करंट लगने से मौत हो गई है ।
खुले मैदान में हो रहा पोस्टमार्टम
बारिश के मौसम के चलते शवों के पोस्टमार्टम करवाने में डॉक्टरों सहित ही परिजनों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचने के लिए एक रपटे को पार कर जाना पड़ता है वहीं डॉक्टरों का कहना है कि बारिश के चलते कीचड़ और पानी भरे होने के कारण और आसपास जगह साफ नहीं होने से शवों का बाहर पोस्टमार्टम किया जा रहा है जो कि हमारी मजबूरी है प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंच मार्ग को दुरुस्त किया जाना चाहिए।

अस्पताल परिषर में ही लाखों की लागत से निर्मित होकर खड़ा है पोस्टमार्टम हाउस
शासन जिला चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण अस्पताल परिसर के भीतर पूर्ण कर दिया गया है जिसको अब तक अधिकारियों द्वारा चालू नहीं किया गया है जिसके चलते आम लोगों  और डॉक्टरों  पुलिसकर्मियों को नगर से बाहर एक रपटे के पास बने पोस्टमार्टम  हाउस पर शवों को ले जाना पड़ता है जिससे कि बारिश के मौसम में मृतक के परिजनों सहित सभी को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है
आवागमन का रास्ता पूरी तरह से पानी और कीचड़ से और जंगली खरपतवार से भरा होता है जिससे कि सांप व अन्य जहरीले जीवों का भय लोगों में बना रहता है  डॉक्टरों और संबंधित अधिकारियों का कहीं ना कहीं किसी के दबाव या अन्य कारणों से अस्पताल परिसर में बने पोस्टमार्टम हाउस को शुरू करने में लापरवाही दिखाई देती है जबकि अस्पताल परिसर में बने पोस्टमार्टम हाउस को लगभग 1 वर्ष पूर्ण हो चुका है।

ब्रेकिंग : नागदा नगर में लगातार 2 दिन हो रही बारिश के चलते चंबल नदी उफान पर



TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
उज्जैन जिले के नागदा नगर में लगातार 2 दिन हो रही बारिश के चलते चंबल नदी उफान पर आई। नागदा में छोटी पुलिया के साथ साथ चामुंडा माता मंदिर भी चंबल नदी में जलमग्न हुवा। चंबल ने तीसरी बार मा चामुंडा के पाव पखारे एव मंदिर हुवा जलमग्न।
प्रशासनिक एवं बाढ़ आपदा प्रबंधन कर्मचारी मौके पर पहुचे। कुछ निचली बस्तियों में भी घुसा पानी। चम्बल नदी पर बने हनुमान डेम के ऊपर से निकला रहा पानी। इस नजारे को देखने पहुच रहे है नगरवाशी।

Saturday, August 10, 2019

सगाई होने के बाद पुरानी गर्लफ्रेंड का रेप किया फिर गुप्तांगों पर एसिड डाल दिया

सगाई होने के बाद पुरानी गर्लफ्रेंड का रेप किया फिर गुप्तांगों पर एसिड डाल दिया
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल। निशातपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में नर्स की लव स्टोरी में ऐसा मोड़ आया कि नर्स अस्पताल में है और उसका बॉयफ्रेंड सलाखों के पीछे। मेल नर्स और फीमेल नर्स के बीच अफेयर था।
फीमेल नर्स शादीशुदा है। मेल नर्स की हाल ही में सगाई हुई। कुछ दिनों पहले मेल नर्स की मंगेतर को लवस्टोरी का पता चल गया। गुस्साए बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड फीमेल नर्स का पहले रेप किया और फिर उसके दोनों गुप्तांगों पर एसिड डाल दिया।
निशातपुरा पुलिस के मुताबिक 24 वर्षीय युवती स्टेशन बजरिया क्षेत्र में पति के साथ रहती है। युवती ने बुधवार रात थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उसमें बताया कि वह वर्तमान में करोंद स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती है। इसके पहले वह 5 फरवरी 2019 से मई 2019 तक एक दूसरे निजी अस्पताल में काम करती थी। तब उसका परिचय वहां मेल नर्स के रूप में काम करने वाले बलराम उर्फ वरुण धाकड़ से हो गया था।
उनके बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं। इस वर्ष रंगपंचमी के दिन वरुण उसे अपने कमरे पर ले गया। वहां डरा-धमकाकर वरुण ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद बदनाम करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ ज्यादती की। युवती ने बताया कि इस बीच वरुण की सगाई हो गई। लेकिन वरुण की होने वाली पत्नी को वरुण के अवैध संबंधों का पता चल गया। इसके बाद वरुण की मंगेतर के कहने पर उसने वरुण से दूरी बना ली लेकिन वरुण को शक हुआ कि युवती ने ही उसके संबंधों के बारे में उसकी मंगेतर को बताया है।
इस बात को लेकर 3 अगस्त को रात में युवती ड्यूटी पूरी कर अस्पताल से बाहर निकली। वहां उसे वरुण मिल गया। रात करीब 11 बजे वरुण उसे अपने कमरे पर ले गया। वहां डरा-धमकाकर वरुण ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसके सीने और कमर के नीचे एसिड जैसा कोई तरल पदार्थ डाल दिया। इससे उसकी त्वचा जल गई और संक्रमण फैल गया। बुधवार को युवती ने घटना के बारे में पति को बताया। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई।
सीएसपी निशातपुरा लोकेश सिन्हा ने बताया कि घटना के बाद आरोपित वरुण विदिशा भाग गया था। थाने में शिकायत दर्ज होने की भनक लगते ही वह इंदौर में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर जाकर छिप गया था। उसे वहां से हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि वरुण ने कौन सा तरल पदार्थ इस्तेमाल किया था।
वैसे जब से सीएसपी निशातपुरा लोकेश सिन्हा बने है निशातपुरा पुलिस के ऊपर सदैव फर्जी कैश दर्ज करने और उसके पीछे वसूली करने के आरोप लगे है, लोकेश सिन्हा ने पुलिस को अपने छेत्र में अपनी पुलिस को दिल खोलकर लूटने और वसूली की अनुमति दे रखी है, निशातपुरा थाने में फर्जी केश दर्ज करने के भोपाल में सबसे अधिक आरोप लगे है.

Friday, August 9, 2019

रिश्वत की वीडियो खबर : 25 हजार की रिश्वत लेते डॉक्टर को लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया, इसलिए ले रहा था रिश्वत

25 हजार की रिश्वत लेते डॉक्टर को लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया, इसलिए ले रहा था रिश्वत
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
मंडला। जिला चिकित्सालय पदस्थ दंत रोग विशेषज्ञ 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुऐ जबलपुर लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 
जिला चिकित्सालय में पदस्थ दंत रोग विशेषज्ञ अशोक शर्मा ने एंटी टरमाइट पेस्ट कंट्रोल एवं कैमिकल पेस्ट का 4.90 रूपये का बिल निकालने के एवंज ठेकेदार शत्रुध्न जायसवाल निवासी जबलपुर से 75 हजार रूपये की मांग की थी।
ठेकेदार जायसवाल द्वारा आज पहली क़िस्त के तौर पर 15 हजार रूपये नगद और 10 हजार रूपये का चैक देते हुऐ जबलपुर लोकायुक्त से उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा ने डॉक्टर अशोक शर्मा को रिश्वत लेते हुऐ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

आवेदक --शत्रुघन जायसवाल पिता  श्री  मणिराज जयसवाल उम्र 35 साल निवासी कपिल शर्मा का मकान यादव कॉलोनी जबलपुर ।
आरोपी - 1.डॉक्टर अशोक शर्मा डेंटिस्ट एवं सदस्य रोगी कल्याण समिति जिला शासकीय अस्पताल मंडला ।
2.रमेश कछवाहा अकाउंटेंट जिला शासकीय अस्पताल मंडला ।
कार्य -एंटी टरमाइट  पेस्ट कंट्रोल एवं केमिकल पेस्ट कंट्रोल का 4.90 बिल निकलवाने के एवज में ।
रिश्वत राशि --₹15000 नगद एवं ₹10000 का चेक
दिनांक ट्रैप --9 अगस्त 2019
स्थान ट्रैप --डॉक्टर अशोक शर्मा का प्राइवेट क्लीनिक डेंटल केयर क्लीनिक जिला अस्पताल के सामने मंडला ।
टीम के सदस्य उप पुलिस अधीक्षक जे पी वर्मा, निरीक्षक कमल सिंह उईके, आरक्षक दिनेश दुबे, सुरेंद्र भदोरिया, शरद पांडे, अमित गावडे तथा आरक्षक चालक राकेश ।

बड़े तालाब का लेवल फिर फुल टैंक, भदभदा के चार गेट खुले



TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल में हल्की बारिश भी हुई तो भदभदा डेम के गेट खोलना पड़ सकता है। इस सीजन में भदभदा के गेट सात बार खोले जा चुके हैं। पिछले 72 घंटे में बड़े तालाब के लेवल में 0.15 फीट का इजाफा हुआ।

नागदा रेल्वे स्टेशन पर RPF पुलिस का यात्री जागरूकता अभियान


नागदा रेल्वे स्टेशन पर  RPF पुलिस का यात्री जागरूकता अभियान
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा।  रेल्वे स्टेशन पर आने व जाने वाली सभी रेल गाड़ियों पर RPF नागदा के इंस्पेक्टर एम आर अंसारी एव टीम द्वारा लाउड हेलर व बैनर के माध्यम से यात्रियों को रेलवे सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 182, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, चैन पुलिंग, जहरखुरानी के बारे में  जागरुक किया गया ।
यात्रियों को  182  रेलवे सुरक्षा हेल्पलाइन के पंपलेट भी बांटे गए । इसके अतिरिक्त यात्रियों को कोई भी लावारिस या संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर तुरंत RPF या GRP को सूचित करने हेतु बताया गया।  
बाईट - एम आर अंसारी
आई आरपीएफ

Thursday, August 8, 2019

फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस में जीआरपी पुलिस ने पकड़ा मोबाईल चोर, देखें पूरी वीडियो खबर और सावधान रहे

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 3 पर सुबह 5 बजे फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस से 17 वर्षीय युवक को एक मोबाइल व 18000 केश के साथ  GRP चौकी प्रभारी रामप्रसाद नागर ओर पूरी टीम ने सफलता हासिल करते हुवे पकड़ा ओर अपनी सक्रियता दिखाई ।
जब से नए चौकी प्रभारी आए है दिन रात जाच अभियान चला रहे है। उसी अभियान के चलते एक नाबालिग युवक चोर को धर दबोचा। 
  *वीओ* - नागदा शहर में चलती वारदातों को देखते हुवे GRP प्रभारी रामप्रसाद जी नागर रेलवे स्टेशन पर अपनी सक्रियता दिखा रहे है क्योकि कुछ दिन पूर्व में भी मोबाइल चोरी की  घटना को लेकर बड़ा मामला हो गया था। ये घटनाएं भी GRP के लिए चुनौती बन गई थी। इस लिए GRP पुलिस अलर्ट होकर रात दिन चेकिंग अभियान चला रही है । 
*नाबालिग चोर* -अंकित उर्फ आदित्य पटेल आयु -17 वर्ष                 
पिता -राजेश उर्फ विजय पटेल                 
निवासी - घसियारी डोला बाजार डांस चुनार मिर्जापुर उत्तरप्रदेश ।                     
घटना स्थल - ट्रेन 19024 फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस  नागदा प्लेटफार्म नंबर 3 कोच S 1 से पकड़ा                         
बाईट - *रामप्रसाद जी नागर* (चौकी प्रभारी)     

*GRP टीम* - चौकी प्रभारी रामप्रसाद नागर , आरक्षक राजकुमार, ईशवर सिंह, राजेंद्र जाट , मनोज जाट।

Wednesday, August 7, 2019

बुजुर्ग के मुँह हाथों को कपडे से बान्ध कर की हत्या शहर मे फैली सनसनी, डॉग स्कॉट करते रहे हत्यारे की तलाश

बुजुर्ग के मुँह हाथों को कपडे से बान्ध कर की हत्या शहर मे फैली सनसनी, डॉग स्कॉट करते रहे हत्यारे की तलाश 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा स्थित थाना बिलग्राम क्षेत्र में आने वाली गवर्नमेंट कॉलोनी मे 68 वर्षीय बुजुर्ग हरिमोहन ललावत की गला दबा कर अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी। चोरी करने के मकसद से गये व्यक्ति ने बुजुर्ग के मुह ओर हाथों को कपडे से बान्ध कर गला दबा दिया जिसकी वजह से बुजुर्ग की मौत हो गई।


हरिमोहन की पत्नी लक्ष्मा बाई वारदात के समय अपने बन रहे मकान पर गई हुई थी बेटा भी बन रहे मकान पर था हरिमोहन घर पर अकेले थे। वारदात दोपहर के लगभग 12 से 3 बजे की बिच हुई।

बुजुर्ग की पत्नी 3.30 बजे जब घर पहुची तो घर मे आलमारी टूटी ओर घर का सामान बिखर पाया पति को किचंन मे देख बंधे हाथो को खोला और पति को हिलाया पर तब तक देर हो चुकी थी।

बाईट -1. अंतर सिंह कनेश ASP



घटना की जानकारी पडोसियो को हुई ओर तत्काल पुलिस को सुचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुची ओर तफ्तीस प्रारम्भ कर पूछताछ करना शुरु कर दी । घटना की जानकारी  मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी श्री आरपी वर्मा भी मौके पर पहुचे ओर मण्डी थाना प्रभारी श्री श्याम चन्द्र शर्मा से घटना की पूर्ण जानकारी ली।
उज्जैन से एसएफएल टीम को बुलाया गया है जिसके बाद डॉग स्कॉट को बुलाया गया । डॉग स्कॉट की टीम ने घटना स्थल पर कुत्ते को घटना मे इस्तमाल की हुई चीजो को सुन्घाया ओर कुत्ते ने दौडना शुरु कर दिया ।हनुमान डेम पर जा कर कुत्ते ने चारो ओर देखा पर सफलता नही मिली।


बुजुर्ग की हत्या का खुलासा जल्द होने की उम्मीद है। एडिसनल एसपी, सीएसपी, मण्डी टीआई, बिरला ग्राम पुलिस, फ़ोरेंसिक एव डॉग स्कॉट की टीम छानबीन मे जुटी हुई है।



Tuesday, August 6, 2019

छिंदवाडा जिले में उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना का निर्णय

संबंधित इमेज
छिंदवाडा जिले में उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना का निर्णय
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रदेश में जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के अन्तर्गत छिंदवाडा जिले में उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया गया। महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019-20 से शुरू कर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
घोघरी तथा वर्धा समूह जल प्रदाय योजनाओं के लिये 371.26 करोड़ मंजूर
24 स्वास्थ्य संस्थाओं के उन्नयन/स्थापना की मंजूरी
मंत्रि-परिषद के निर्णय
मंत्रि-परिषद ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत विशेषज्ञों की कमी की पूर्ति के लिए मध्यप्रदेश सिविल पदों पर संविदा नियुक्ति नियम अनुसार सेवानिवृत्त विशेषज्ञ एवं स्नातकोत्तर चिकित्सा अधिकारियों की संविदा नियुक्ति के लिए व्यवस्थाओं को विभाग सापेक्ष संशोधित व्यवस्था लागू करते हुए संचालनालय स्वास्थ्य सेवाऐं के अधीन विभागीय छानबीन समिति गठित करने की अनुमति दी। सेवानिवृत्त विशेषज्ञ एवं स्नातकोत्तर चिकित्सा अधिकारियों की संविदा नियुक्ति के लिए अंतिम अनुमोदन का अधिकार प्रशासकीय विभाग को देने की मंजूरी दी गई।
घोघरी तथा वर्धा समूह जल प्रदाय योजना
मंत्रि-परिषद ने बैतूल जिले में मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा क्रियान्वित की जाने के लिए प्रस्तावित घोघरी तथा वर्धा समूह जल प्रदाय योजनाओं लागत क्रमश: 235 करोड़ 87 लाख और 135 करोड़ 39 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति देने का निर्णय लिया गया। इन दोनों योजनाओं का कार्य पूर्ण होने पर बैतूल जिले के कुल 255 ग्रामों को घर-घर नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल व्यवस्था उपलब्ध होगी।
स्वास्थ्य संस्थाओं का उन्नयन/स्थापना
मंत्रि-परिषद ने 5 शहरी एवं 19 ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थाओं के उन्नयन/स्थापना के प्रस्ताव अनुसार 289 पदों की स्वीकृति एवं तत्संबधी संस्थाओं के भवन निर्माण, उपकरण एवं फर्नीचर संस्थापना की अनुमति दी। इसमें शहरी क्षेत्र में जिला चिकित्सालय हरदा के 100 से 200 बिस्तरीय, 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परासिया जिला छिंदवाड़ा के 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल, मनावर जिला धार एवं सावेर जिला इन्दौर के 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल में उन्नयन और ग्राम झोतेश्रवर जिला नरसिंहपुर में 30 बिस्तरीय नवीन सिविल अस्पताल की स्थापना की मंजूरी दी गई।
प्रदेश के 19 ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हातौद जिला इन्दौर, नानपुर जिला अलीराजपुर का 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र मांगलिया जिला इन्दौर, बटलावदी जिला उज्जैन, सलसलाई जिला शाजापुर एवं पटेहरा जिला रीवा, कंदवा गढौला जिला सागर, सुभाषपुरा, मुढेरी जिला शिवपुरी, ग्वारी जिला सिवनी, शाहपुरा जिला डिण्डौरी, तुलसीपार जिला रायसेन का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन एवं ग्राम सिरकम्वा जिला हरदा एवं रामनगर जिला सतना, पलटवाड़ा, साजापानी, भैसादण्ड एवं मारई जिला छिंदवाड़ा में नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना किया जाना शामिल है।
जल भंडारण क्षमता की पुनर्स्थापन नीति
मंत्रि-परिषद ने राज्य के जलाशयों की जल भंडारण क्षमता की पुनर्स्थापन नीति स्वीकृति की। नीति के तहत जलाशयों की जल भंडारण क्षमता की पुनर्स्थापना, जलाशय से प्राप्त गाद को कृषकों को प्रदाय कर खेतों की उर्वर क्षमता में वृद्धि, नदियों के पारिस्थितिकीय तंत्र का संरक्षण, गाद/गाद मिश्रित रेत के उपौत्पाद (By Product) का व्यवस्थापन और बांध/जलाशयों के संधारण के लिए राजकोष पर भार बिना निधि की व्यवस्था करना शामिल है। इसमें जिला जबलपुर की रानी अवंतीबाई सागर परियोजना, होशंगाबाद की तवा, खण्डवा की इन्दिरा सागर और शहडोल की बाणसागर परियोजना को शामिल किया गया।
सिंचाई योजना 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप'
मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में सिंचाई जल उपयोग दक्षता के उपयुक्त दोहन के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप' को वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक योजना की निरंतरता का अनुमोदन प्रदान किया। इसमें केन्द्रांश राशि 148 करोड़ 20 लाख रूपये तथा राज्यांश राशि 98 करोड़ 80 लाख रूपये कुल राशि 247 करोड़ का अनुमोदन दिया गया है।
अन्य निर्णय
मंत्रि-परिषद ने पन्द्रहवी विधानसभा के सदस्यों को लेपटॉप/कम्प्यूटर क्रय करने पर 50 हजार रूपये तक का अनुदान देने की मंजूरी दी। चौदहवीं विधानसभा के सदस्यों को लेपटॉप/कम्प्यूटर क्रय करने पर शासन द्वारा 35 हजार तक का अनुदान दिया जाता था।
मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम में महाप्रबंधक के एक पद की भर्ती को स्थगित रखते हुए अपर प्रबंध संचालक के एक नये पद की स्वीकृति इस आधार पर दी कि उक्त पद की पूर्ति भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की प्रतिनियुक्ति के माध्यम से की जाये। मंत्रि-परिषद ने पिछड़ा वर्ग की सूची से सरल क्रमाँक 57 पर अंकित कोटवार जाति को विलोपित करने का निर्णय लिया।
मंत्रि-परिषद ने राज्य की दीर्घकालीन विद्युत की मांग को दृष्टिगत रखते हुए एम.पी. पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा डिजाईन बिल्ड फायनेंस ओन एंड आपरेट (डीबीएफओओ) के लिए जारी मॉडल बिडिंग दस्तावेजों (एम.बी.डी.) के आधार पर 2640 मेगावाट विद्युत क्रय प्रतिस्पर्धात्मक आधार पर करने के लिए आगामी कार्यवाही करने का निर्णय लिया। प्रथम चरण में 1320 मेगावाट और द्वितीय चरण में शेष 1320 मेगावाट विद्युत क्रय किया जायेगा।
यह निर्णय भी लिया गया कि नवीन परियोजना की स्थापना मध्यप्रदेश में होने से राज्य को होने वाले संभावित राजस्व लाभ एवं अतिरिक्त रोजगार के दृष्टिगत, विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 6 मार्च 2019 को डीबीएफओओ के लिए जारी एम.बी.डी. में इस आशय के संशोधन किए जायें कि नई परियोजनाएँ मध्यप्रदेश की सीमा में ही स्थापित की जायेंगी। एम.बी.डी. में संशोधन के लिए मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग से अनुमोदन प्राप्त करने का निर्णय लिया गया।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news