Showing posts with label मीडिया. Show all posts
Showing posts with label मीडिया. Show all posts

Saturday, May 26, 2018

मोदी सरकार के 4 साल : कामकाज की ब्रांडिंग पर उड़ाए 4343 करोड़

मोदी सरकार के 4 साल : कामकाज की ब्रांडिंग पर उड़ाए 4343 करोड़

TOC NEWS @ www.tocnews.org
मोदी सरकार ने अपने कामकाज के प्रचार-प्रसार पर मोटा खर्च किया है। काम करो, एलान करो की नीति पर सरकार चली है। पिछले चार साल में अपने कामकाज के प्रसार पर मोदी सरकार ने 4343.26 करोड़ की रकम खर्च की है। ये जानकारी आरटीआई के मध्यम से सार्वजनिक हुई है।
 
 
मोदी सरकार ने अपने कामकाज की ब्रांडिंग के लिए हज़ारों करोड़ फूंक दिए। तस्वीर अमर उजाला।
पहले साल में मोदी सरकार ने हज़ार रुपये से कम का बजट अपने कामकाज का एलान करने पर रखा था। ये रकम प्रिन्ट, टीवी और दूसरे माध्यमों के जरिए की गयी। लेकिन ये क्रमश: बढ़ता गया जो चौथे साल में आकर पुन उसी बजट पर पहुंच गया जो 2014 में था।
1 जून 2014 से 31 मार्च 2015 के दौरान विज्ञापन पर खर्च 953.54 करोड़
प्रिन्ट मीडिया 424.85 करोड़
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 448.97 करोड़
बाह्य प्रचार 79.72 करोड़
अगले साल अपनी सरकार के कामकाज को लेकर दिए गये विज्ञापनों पर खर्च और भी ज्यादा हो गया। पिछले साल के मुकाबले 217.57 करोड़ रुपये अधिक खर्च किए गये। 22.82 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह खर्च पहुंच गयी 1171.11 करोड़।
साल 2015-2016 के दौरान विज्ञापन पर खर्च 1171.11 करोड़
प्रिन्ट मीडिया 510.69 करोड़
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 541.99 करोड़
बाह्य प्रचार 118.43 करोड़
तीसरे साल मोदीसरकार ने विज्ञापनों पर खर्च और भी बढ़ा दिया। मगर, ये बढ़ोतरी महज 92.04 करोड़ रुपये की रही। प्रतिशत रूप में देखें तो यह 7.86 प्रतिशत रही। 2016-17 में सरकार के कामकाज के विज्ञापनों पर 1263.15 करोड़ खर्च किए गये।
साल 2016-2017 के दौरान विज्ञापन पर खर्च 1263.15 करोड़ रुपये
प्रिन्ट मीडिया 463.38 करोड़
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 613.78 करोड़
बाह्य प्रचार 185.99 करोड़
 
 
नरेंद्र मोदी सरकार का एक विज्ञापन जो जीएसटी का बखान करते हुे है। तस्वीर न्यूज़ कोड।
चौथा साल आते-आते नरेन्द्र मोदी की सरकार ने कामकाज के विज्ञापनों पर खर्च घटाकर 955.46 करोड़ कर दिया। पिछले वर्ष के मुकाबले यह करीब 25 फीसदी की कमी थी और तकरीबन 2014-15 में इस मद में हुए खर्च के बराबर है।
1 अप्रैल 2017 से 7 दिसंबर 2017 के दौरान विज्ञापन पर खर्च 955.46 करोड़ रुपये
प्रिन्ट मीडिया 333.23 करोड़
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 475.13 करोड़ (31 मार्च 2018 तक)
बाह्य प्रचार 147.10 करोड़
अगर मनमोहन सरकार से तुलना करते हैं तो आरटीआई से हासिल की गयी जानकारी के अनुसार सरकार के दो साल बीतने पर ये खर्च शून्य था। यानी मनमोहन सरकार ने अपनी सरकार के कामकाज का बखान करने के लिए कोई खर्च डीएवीपी के माध्यम से नहीं किया था। वहीं मोदी सरकार ने अपनी सरकार के दो साल पूरे होने पर विज्ञापनों पर कुल 35 करोड़ 58 लाख 70 हज़ार 388 करोड़ खर्च किए थे। ये खर्च भी केवल प्रिन्ट मीडिया पर हुए खर्च का ब्योरा है। बाकी माध्यमों पर खर्च का ब्योरा सामने नहीं आया है।

मोदी सरकार ने ब्रांडिंग, विज्ञापन और प्रचार-प्रसार में ही 4,343 करोड़ रूपये खर्च कर दिये..शर्मनाक..!!

अच्छे दिन....पिछले चार साल में मोदी सरकार ने अपनी ब्रांडिंग, विज्ञापन और प्रचार-प्रसार में ही 4,343 करोड़ रूपये खर्च कर दिये। कुपोषण व कर्ज से जान दे रहे लोगों के देश में सरकार विज्ञापन व अपने महिमामंडन में करोड़ों रूपये लुटा रही है...शर्मनाक..!!
के के मिश्रा, कांग्रेस प्रवक्ता मप्र
मोदी सरकार की ब्रांडिंग add के लिए इमेज परिणाम

Friday, May 25, 2018

NDTV के पत्रकार रवीश कुमार को दी जान से मारने की धमकी

NDTV के पत्रकार रवीश कुमार  धमकी के लिए इमेज परिणाम
NDTV के पत्रकार रवीश कुमार को दी जान से मारने की धमकी
TOC NEWS @ www.tocnews.org
नई दिल्ली: जिस वक्त देशभर में 'असहिष्णुता' और 'बोलने की आज़ादी पर खतरे' को लेकर बहस जारी है, उसी बीच एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. सोशल मीडिया पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल हो रहा है. उन्हें पहले भी कई बार ऐसी धमकी मिलती रही है. 

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक सनकी युवक उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है. उन्हें कई बार व्हाट्सऐप और फेसबुक भी जान की धमकी मिल चुकी है. उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी होता रहा है. पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद रवीश कुमार के ही एक बयान को गलत तरीके से वायरल किया गया था. उन्हें जगह-जगह से तरह-तरह के शब्दों, वाक्यों के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई.

लगातार जान से मारने की मिल रही धमकियों पर रवीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह 25-26 अप्रैल के बाद की बात है. ऑफिस नहीं आ रहा था. लेकिन अचानक मेरे फोन पर कई फोन आने लगे. एक नंबर को ब्लॉक करता तो दूसरे नंबर से आने लगता और सबकी भाषा इतनी खराब है. ये सब लोग एक खास तरह के विचारधारा से इंस्पायर्ड लोग हैं. ये लोग इस विचारधारा से इतने ज्यादा मोटिवेटेड हो गए हैं कि खुल के मारने की बात कर रहे हैं. ये लोग खुल के बोल रहे थे कि तुमको खींच के मार देंगे. 15-20 मिनट तक ये लोग लगातार गालियां देते रहते थे.

Wednesday, May 23, 2018

आशुतोष प्रताप सिंह ने संचालक जनसम्पर्क का पदभार ग्रहण किया

Ashutosh Pratap Singh Director, Public Relations dpr toc news
आशुतोष प्रताप सिंह ने संचालक जनसम्पर्क का पदभार ग्रहण किया
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल . मध्यप्रदेश सरकार ने एक बड़ा फेरबदल करते हुए आईपीएस अधिकारी आशुतोष प्रताप सिंह को संचालक जनसंपर्क की जिम्मेदारी सौंपी है। यह शायद पहला मौका है जब किसी आईपीएस को संचालक की जिम्मेदारी दी गई है।
उससे भी महत्वपूर्ण यह है कि आशुतोष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भांजे दामाद हैं और होशंगाबाद में एसपी भी रह चुके हैं। अब उनके पास मुख्यमंत्री के चेहरे की ब्रांडिंग करने का जिम्मा होगा।
संचालक पद को लेकर जनसंपर्क के भीतर काफी समय से घमासान चल रही थी। इस पद से अनिल माथुर रिटायर हो चुके थे, लेकिन विवाद की वजह से उन्हें लगातार सेवावृद्धि देकर बरकरार रखा हुआ था। अचानक से बदले घटनाक्रम में सरकार ने आशुतोष प्रताप सिंह को संचालक जनसंपर्क का जिम्मा दे दिया। इसके आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी भी कर दिए हैं।

Wednesday, May 16, 2018

ट्रक को चोरी करने वाला आरोपी, चोरी के ट्रक सहित पुलिस की गिरफ्त में

INDORE TRAK CHOR NABAB _ ANI NEWS INDIA
ट्रक को चोरी करने वाला आरोपी, चोरी के ट्रक सहित पुलिस की गिरफ्त में // ani news india
TOC NEWS @ www.tocnews.org
इन्दौर- पुलिस थाना तेजाजी नगर में फरियादी हमीद पिता मुबीन के द्वारा अपने ट्रक क्रमांक RJ 27/GC 3738 चोरी जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उक्त रिपोर्ट पर से पुलिस थाना तेजाजी नगर पर अपराध क्रमांक 182/2018 धारा 379 भादवि का दर्ज किया जाकर विवेंचना मे लिया गया। पुलिस टीम द्वारा खातेगांव, देवास आदि क्षैत्र में कंजर गिरोह द्वारा ट्रक चोरी किये संभावना को देखते हुवे अपनें मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जानकारी प्राप्त की गई। 
पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15.05.2018 को मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुवे जय अम्बे ढाबा , सिमरोल के पास खंडवा रोड इंदौर से आरोपी नवाब पिता रमजान खान उम्र 28 साल निवासी कोयला मोहल्ला वार्ड नं 05 मंडी गेट के सामने खातेगांव थाना खातेगांव जिला देवास को उक्त चोरी गया ट्रक क्रमांक RJ 27/GC 3738 के साथ पकडा गया। पुलिस पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह ट्रक को कंजर गिरोह धानीघाटी जिला देवास सुपुर्द करने जा रहा था। आरोपी ने बताया कि परिवार में आर्थिक तंगी के कारण पैसों के लालच में कंजर गिरोह के कहने पर ट्रक चोरी किया था। 
पुलिस टीम द्वारा प्रकरण सदर में आरोपी से कंजर गिरोह के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।  उक्त कार्यवाही मे वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री गिरीश कवरेती, सउनि दशऱथ मण्डलोई, प्र.आर 2675 रामप्रकाश, आर.1072 संदीप , आर. 3167 विजेन्द्र, आर 348 नितीन की सराहनीय भुमिका रही ।

Sunday, May 13, 2018

दतिया में शुरू हुआ पत्रकारिता ‍विश्वविद्यालय परिसर, जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने किया शुभारंभ

दतिया में शुरू हुआ पत्रकारिता ‍विश्वविद्यालय परिसर, जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने किया शुभारंभ / ANI NEWS INDIA
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ग्वालियर | जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया के खैरी माता मंदिर क्षेत्र में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के परिसर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दतिया नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल ने की
मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर के विकास के लिए 30 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। सकारात्मक और स्वच्छ पत्रकारिता के विकास को राज्य सरकार ने प्राथमिकता दी है। इसी श्रृंखला में दतिया में पत्रकारिता प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। यहां इसी सत्र से बी.ए. (जनसंचार) पाठ्यक्रम, बी.कॉम कम्प्यूटर और पीजीडीसीए में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को कैरियर के लिए अब अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि दतिया में नवीन न्यायालय भवन, चिकित्सालय भवन, मेडीकल कॉलेज, नवीन कलेक्ट्रेट भवन सहित अनेक विभाग के नये भवन निर्मित हुए है। दतिया के विकास का सिलसिला थमने वाला नहीं है।

Saturday, May 12, 2018

दिल्ली सरकार ने किया कानून में संशोधन : पत्रकारों के हित में दमदार पहल, अखबार मालिकों को अर्थंदंड के साथ जाना होगा जेल

मजीठिया वेज बोर्ड लागू कराने के लिये दिल्ली सरकार ने किया कानून में संशोधन के लिए इमेज परिणाम

मजीठिया वेज बोर्ड लागू कराने के लिये दिल्ली सरकार ने किया कानून में संशोधन

केन्द्र और देशभर की राज्य सरकारों को एक नजीर देते हुये दिल्ली की आम आदमी पार्टी पहली ऐसी सरकार बन गयी है जिसने दिल्ली के पत्रकारों को जस्टिस मजीठिया वेज बोर्ड का लाभ मिले इसके लिये कानून में संशोधन किया है। इसके लिये बकायदे ८ मई २०१८ को दिल्ली राजपत्र में इसकी अधिसूचना जारी की गयी है। विधि, न्याय एवं विधाई कार्य विभाग की अधिसूचना की जानकारी दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरिये दी है।

मजीठिया वेज बोर्ड लागू कराने के लिये दिल्ली सरकार ने किया कानून में संशोधन के लिए इमेज परिणाम
इसमें लिखा है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की विधानसभा के निम्नलिखित अधिनियम में राष्ट्रपति की सहमति १७ अप्रैल को प्राप्त कर लिया है। इसे जनसाधारण के लिये प्रकाशित किया जा रहा है। इसके तहत दिल्ली सरकार ने दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिये कार्यरत पत्रकार एवं अन्य के लिये समाचार पत्र कर्मचारी (सेवा की शर्ते) और विविध उपबंध अधिनियम १९५५ का पुन: संशोधन किया है जिसके तहत १९५५ के केन्द्रीय अधिनियम में संख्या ४५ की धारा १७ की उपधारा १ के बाद उपधारा क को जोड़ा गया है।
इसके तहत किसी अन्य प्रकार के दंड पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना, जो इस अधिनियम के अंतगर्त प्राधिकारी, समाचार पत्र के कर्मचारी को देय वेतन की राशि के पांच गूणा अधिकतम तक क्षतिपूर्ति राशि के भुूगतान का निर्देश दे सकता है, यानि अगर नियोक्ता ने कर्मचारियों का बकाया नहीं दिया तो धारा १७ (१) की नयी उपधारा क में सक्षम अधिकारी पांच गुना तक की राशि दंड स्वरुप वसूल सकता है।
साथ ही अधिनियम संख्या ४५ की धारा १८ में संशोधन करते हुये उपधारा (१) में आये शब्द अर्थदंड जो दो सौ रुपये तक बढ़ाया जा सकता है,  को संशोधन करते हुये उसमें किसी प्रकार का कारावास जो ६ माह तक बढ़ाया जा सकता है या अर्थंदड जो रुपये ५००० तक बढ़ाया जा सकता है या दोनों कर दिया है। शर्त यह होगा कि किसी कर्मचारी को देय वेतन के न भुगतान करने की स्थिति में नियोक्ता किसी प्रकार के कारावास के दंड का भागी होगा  जो ६ माह तक बढ़ाया जा सकता है।
१९५५ के केन्द्रीय अधिनियम संख्या ४५ की धारा १८ की उपधारा १(क) में आये शब्द अर्थंदंड सहित दंडनीय जो पांच सौ रुपये तक बढ़ाया जा सकता है, के स्थान पर संशोधन कर किसी अवधि के लिये किसी प्रकार की कारावास सहित दंडनीय जो एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है. कर दिया है। अर्थदंड का भी भागी होगा जो १० हजार रुपये तक बढ़ाया जा सकता है। शर्त यह है कि किसी कर्मचारी को देय वेतन के भुगतान न करने की स्थिति में नियोक्ता किसी प्रकार के कारावास सहित दंडनीय होगा, जो एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है और अर्थदंड जो एक हजार रुपये प्रति कर्मचारी प्रतिदिन की दर से बढ़ाया जा सकेगा, या दोनों सहित जब तक अपराध जारी रहता है।
शशिकांत सिंह
पत्रकार और आरटीआई एक्टीविस्ट
९३२२४११३३५

डिजिटल मीडिया के लिए कानून बनाने का यही सही समय है : स्मृति ईरानी

Smriti Irani to law for digital media ani news india
डिजिटल मीडिया के लिए कानून बनाने का यही सही समय है : स्मृति ईरानी
केंद्र सरकार डिजिटल मीडिया के लिए कानून बना सकती है. सूचना व प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि डिजिटल मीडिया के लिए कानून, नीति और नियम बनाने की जरूरत है ताकि इस इंडस्ट्री पर किसी एक संस्थान या कंपनी का वर्चस्व न हो सके.  दिल्ली में मीडिया को लेकर तीन दिवसीय समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की लॉन्चिंग के दौरान केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने भारतीय मीडिया का दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता मीडिया बताया। 
उन्होंने कहा है कि 2021 तक भारत में डिजिटल मीडिया के 96 करोड़ 90 लाख यूजर्स हो जाएंगे। साथ ही उन्होंने एक बार फिर डिजिटल मीडिया के लिए कानून बनाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि यही समय है कि इंडस्ट्री में संतुलन बनाए रखने के लिए कानून और नियम लाए जाएं ताकि इस इंडस्ट्री पर किसी एक संस्थान या कंपनी का वर्चस्व न हो सके।’  
गुरुवार को 15वें एशियाई मीडिया शिखर सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया में बढ़ रही तकनीक को एक चुनौती की तरह नहीं, बल्कि एक मौके की तरह देखा जाना चाहिए।  
तीन दिवसीय समिट का आयोजन सूचना व दूरसंचार मंत्रालय, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (आइआइएमसी) व ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसलटेंट इंडिया लि. (बीइसीआइएल) कर रहा है। इस समिट की थीम 'स्टोरीटेलिंग इन मीडिया : टेलिंग आवर स्टोरी -एशिया ऐंड मोर' है। इस मौके पर ईरानी का कहना था कि तेजी से विकसित हो रही तकनीक के प्रति संशय का रुख रखना ठीक नहीं होगा। उनका कहना था कि 2018 तक भारत का विज्ञापन बाजार 10.59 अरब डॉलर और मोबाइल खर्च 1.55 अरब डॉलर हो जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि सरकार सौ सामुदायिक रेडियो स्टेशन देशभर में खोलने जा रही है।

Sunday, May 6, 2018

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है 

ANI NEWS INDIA
ANI NEWS INDIA

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है 

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़  के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।  

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति। 
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि  15 मई  2018  शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है. 
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी। 
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र  की जबाबदारी दी जावेगी।  
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’ 
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल  (म.प्र.) 
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम                                 योग्यता                          
1.  जिला ब्यूरो प्रमुख                         स्नातक                       
2.  तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक /         हायर सेकेंडरी (12 वीं )       
3.  क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों          हायर सेकेंडरी (12 वीं )  
4.  क्राइम रिपोर्टरों                             हायर सेकेंडरी (12 वीं )  

5. ग्रामीण संवाददाता                         हाई स्कूल (10 वीं )

Thursday, May 3, 2018

प्रेस की आज़ादी के लिए सबसे बड़ा खतरा खुद पत्रकार : अभिसार शर्मा

अभिसार शर्मा के लिए इमेज परिणाम
अभिसार शर्मा 
हम उस युग में जी रहे हैं जब पत्रकार के नाम पर अनाप शनाप झूठी बातें फैला दी जाती हैं और फिर संस्कार की दुहाई देने वाले कीड़े, कचरे और अपनी अपनी नालियों से निकल कर, आपको परेशान करने लगते हैं। फ़ोन करके आपको धमकाया जाता है, आपको परेशान किया जाता है। सवाल इनकी गालियों का नहीं। सवाल ये कि ये लोग मेरे आराध्य देव राम और शिव की तस्वीर लगा कर जितनी गन्दी और घटिया भाषा का प्रयोग करते हैं, उससे ये न सिर्फ मेरे धर्म को बदनाम कर रहे हैं, बल्कि वह इस सोच को मज़बूत कर रहे हैं के बीजेपी से इत्तेफ़ाक़ रखने वाले लोग, उनके समर्थक सिर्फ गंदगी कर सकते हैं।
आज विश्व प्रेस फ्रीडम दिवस पर प्रेस की आज़ादी पर सबसे बड़ा सवाल है. जानते हैं क्यों? सिर्फ इसलिए नहीं के मौजूदा सरकार अलग अलग तरीकों से पत्रकारों पर दबाव डालने का काम करती हैं। उससे जुडी संस्थाएं आप पर अंकुश लगाने का प्रयास करते हैं। बल्कि इसलिए भी के कुछ पत्रकार इस सरकार के सुपारी किलर बन गए हैं। इनके लिए अब भी विपक्ष से सवाल किये जाना चाहिए। देखकर हैरत होती है , जब सीनियर एंकर बहस के शो में विपक्ष से बीजेपी से भी ज़्यादा बढ़ चढ़ कर चढ़ाई करता है। अटैक करता है। हमला करता है।

कल ही एक वीडियो क्लिप देखा। एक टीवी शो में जब कांग्रेस के प्रवक्ता ने एंकर से पुछा के आप राफेल समझौते पर, अमित शाह के बेटे की सम्पत्ति पर , पियूष गोयल के मामले पर डिबेट क्यों नहीं करते , और जब वह कांग्रेस प्रवक्ता एक नाटकीय अंदाज़ में एंकर के करीब पहुँच कर उनसे हाथ मिलाने लगा , तब एंकर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।

ये बौखलाहट बहुत कुछ कहती है. ये दिखा रही है के आप भी जानते हैं के आप एक्सपोज़ हो चुके हैं. असला मुद्दों से भटक कर आप या तो विपक्ष या अल्पसंख्यक या फिर पिछड़े वर्गों के खिलाफ एक प्रोपेगंडा छेड़े हुए हैं , क्योंकि यह बीजेपी की सियासत को भाता है। मैंने कभी इतिहास में एंकर को विपक्ष से ऐसे लड़ते नहीं देखा। दंगा भड़काते नहीं देखा। सही पढ़ा आपने। दंगा भड़काते।

गलत बयानी करके, गलत तस्वीर पेश करके , बाकायदा एक सन्देश दिया जा रहा है। क्या कभी आपने इतिहास में बलात्कार के आरोपियों के पक्ष में रैली देखी थी? और सबसे बड़ा झूठ , के एक गैंग रेप की पोस्ट मोर्टेम रिपोर्ट को गलत ढंग से पेश करके उसका प्रसार करना। क्यों? क्योंकि फलाना अखबार के मालिक के कुछ हित जुड़े हुए हैं सत्ताधारी पार्टी के साथ। गज़ब है यानी के। क्या इसलिए आप बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को लेकर अपनी संवेदनहीनता खो देंगे ? इतने बेरहम हो जायेंगे ? कुछ तो सोचो? कोई तो लक्ष्मण रेखा तय करो?

सत्ताधारी पार्टी जो कर रही है, वह उसका धर्म है। सियासी धर्म. मगर प्रेस की आज़ादी के लिए सबसे बड़ा खतरा खुद पत्रकार हैं। कुछ पत्रकार। उम्मीद है कुछ सालों बाद यह मुड़कर ज़रूर देखेंगे। कुछ और नहीं तो अपने बच्चों की सूरतों को देख लीजियेगा। समझ आ जायेगा।

(लेखक अभिसार शर्मा जाने माने एंकर एंव पत्रकार हैं, यह लेख उनकी फेसबुक पोस्ट से लिया गया है)

Tuesday, April 24, 2018

कलेक्टर कोशलेन्द्र विक्रम सिंह का सम्पादक महासंघ तथा आईसना ने किया सम्मान

ainsa neemach ani news india

नीमच । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नीमच जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला कलेक्टर नीमच कौशलेंद्र विक्रमसिंह को सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष्य में आज 24अप्रैल मंगलवार को होटल वृन्दावन ग्रीन में नीमच जिला कलेक्टर द्वारा पत्रकार गेटटुगेदर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में जिला सम्पादक महासंघ नीमच के अध्यक्ष भगत वर्मा संरक्षक विमल जैन ,सचिव हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष एच एम योगी , कोषाध्यक्ष अजय चोधरी, लोकेन्द्र फतनानी , ड़ाक्टर राकेश वर्मा तथा आल इड़िया स्माल न्यू ज पेपर एशोसिएशन जिला नीमच के पदाधिकारि उपस्थिति थे ,सम्पादक महासंघ नीमच के अध्यक्ष भगत वर्मा ने तथा आईसना के जिला अध्यक्ष एच एम योगी ने नीमच कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रमसिंह को सम्मान चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर नीमच जिला पुलिस कप्तान श्री तुषारकांत विद्यार्थी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव तथा बड़ी संख्या में पत्रकार एवं पीआरओ जगदीश मालवीय भी उपस्तिथ थे।

Sunday, April 22, 2018

प्रहलाद कौरव को "ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" का प्रदेश सह सचिव बनने पर लगा बधाइयों का तांता

Image may contain: 11 people, people standing and indoor

toc news

नरसिंहपुर . ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आज संपूर्ण देश में पत्रकारों का वह संगठन है जो शहर से लेकर ग्राम ग्राम तक फैला हुआ है ऐसे ही संगठन के वरिष्ठ सदस्य जिन का योगदान नरसिंहपुर जिले में इस संगठन को खड़ा करने में बहुत बड़ा रहा है .

जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद मिश्रा की सहमति से श्रीमती डेविड द्वारा उनका आज नियुक्ति पत्र जारी किया ऐसे संगठन के प्रति समर्पित रहने वाले प्रहलाद गौरव जी जिला नरसिंहपुर गाडरवारा को प्रांतीय समिति में प्रदेशसह सचिव बनना कहीं ना कहीं संगठन को और मजबूती देता है आज "ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एशोसिएशन" के समस्त साथियों द्वारा उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज के पूर्व जिला संयोजक अमर नोरिया, मनीष साहु वर्तमान जिलाध्यक्ष मनजीत छाबड़ा, आशु कांत जैन, कैलाश रजक बृजेश रजक शिल्पी जैन केके कोरी के के कोरव् रमजान खान धर्मेंद्र पटेल राजकुमार पटेल रोहित रजक दलजीत खनूजा सुभाष तेलंगे निया सुनील जाटव गुड्डू भटेले अरुण शर्मा आशीष नेमा आदि 50 सो पत्रकारों द्वारा उन्हें बधाई दी गई।
Image may contain: 9 people, people standing
पत्रकार संगठन के विस्तार को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद मिश्रा ने नवनियुक्त प्रहलाद कौरव को सह सचिव बनने पर ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित की है एवं संगठन के सलाहकार श्री विनय जी डेविड ने ख़ुशी जाहिर करते हुए प्रहलाद कौरव जी को दिल से बधाइयां दी हैं।
Image may contain: 7 people, people standing
प्रदेश सहसचिव का हो रहा है जगह जगह भव्य स्वागत आज गाडरवारा के आर एस मेन्स पार्लर श्याम टॉकीज रोड पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रदेश सहसचिव आदरणीय प्रहलाद सिंह कौरव का माला पहनाकर ओर मीठा खिलाकर किया भव्य स्वागत कर बधाई शुभकामनाऐ दी स्वागत करने वाले मैं अभिषेक (रोहित) सेन रमजान खान ,डॉ ब्रजेश रजक ,रूपेश सोनी , कृष्णकांत कौरव समाजसेवी, सूरज बघेल ,एंव आईटीसेल नगर मंडल गाडरवारा के अम्रतांशु कोरी , संतोष शुक्ला,सुमित नागर,विकास साहू,छोटू कोरी , ईर्शाद अली ने आदरणीय चाचा जी को बधाई शुभकामनाऐ दी

Saturday, April 21, 2018

भारत में सरकार की आलोचना करने वाले मीडिया संस्थानों को परेशान किया जा रहा: अमेरिकी विदेश विभाग

भारत में सरकार आलोचक मीडिया संस्थानों को परेशान किया जा रहा : US के लिए इमेज परिणाम

मीडिया की आजादी पर हमला करने का आरोप झेल रहे डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने मोदी सरकार पर मीडिया संस्थानों को परेशान करने का आरोप लगाया है. अमेरिकी प्रशासन ने दावा किया कि साल 2017 में भारत में सरकार के आलोचक रहे मीडिया संस्थानों पर कथित तौर पर दबाव बनाया गया और उन्हें परेशान किया गया.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने वर्ष 2017 के लिए अपनी सालाना मानवाधिकार रिपोर्ट में कहा, 'भारत का संविधान अभिव्यक्ति की आजादी देता है, लेकिन इसमें प्रेस की स्वतंत्रता का स्पष्ट रूप से उल्लेख नहीं है. भारत सरकार आमतौर पर इन अधिकारों का सम्मान करती है, लेकिन कुछ ऐसे मामले भी हुए हैं, जिनमें सरकार ने अपने आलोचक मीडिया संस्थानों को कथित रूप से परेशान किया और उन पर दबाव बनाया.'
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्रालय की इस सालाना रिपोर्ट में दुनिया के सभी देशों में मानवाधिकार की स्थिति बताई जाती है. इसमें कहा गया कि अन्य देशों के मुकाबले भारत में मानवाधिकार की स्थिति कहीं बेहतर है, लेकिन इसमें उन प्रमुख घटनाओं को भी शामिल किया गया, जिन्हें भारत में प्रेस की आजादी पर हमले के रूप में देखा गया. यह रिपोर्ट ऐसे वक्त आई है, जब ट्रंप प्रशासन पर भी प्रेस की आजादी पर हमले के आरोप लग रहे हैं.
इससे पहले चार अप्रैल 2018 को भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया था कि देश में चलने वाले टीवी चैनल और अखबारों के लिए नियम कानून बने हुए हैं और वह अगर इन कानूनों का उल्लंघन करते हैं, तो उससे निपटने के लिए प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया जैसी संस्थाएं भी हैं, लेकिन ऑनलाइन मीडिया के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. इसे ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन मीडिया के लिए नियामक ढांचा कैसे बनाया जाए इसके लिए एक समिति का गठन किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन की रिट याचिका पर 6 सप्ताह में करें आपत्ति का निराकरण- उच्च न्यायालय

No automatic alt text available.
रायपुर। छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन की रिट याचिका पर बिलासपुर उच्च न्यायालय ने रजिस्ट्रार ऑफ ट्रेड यूनियंस रायपुर को आदेश पारित किया है की छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन से समान नाम जर्नलिस्ट यूनियन छ. ग. के पंजीयन के पूर्व पेश की गई आपत्तियों का निराकरण 6 सप्ताह के भीतर किया जावे। आदेश की सत्य प्रतिलिपि संबंधित विभाग में प्राप्त होने के 6 सप्ताह में निराकरण करने का आदेश पारित किया गया है। याचिका में उल्लेख किया गया था कि समान नाम का पंजीयन प्रक्रिया में आपत्तियों पर कोई निराकरण नहीं किया गया तथा उक्त यह समान नाम/मिलता जुलता नाम से पंजीयन ट्रेड यूनियन एक्ट के विपरीत है।

माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की प्रतिलिपि संलग्न

Monday, April 16, 2018

90 रुपये प्रति लीटर पहुंच सकता है भारत में पेट्रोल का दाम

संबंधित इमेज

सीरिया में चल रहे तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें और बढ़ने की आशंका है। वैश्विक रिसर्च फर्म जेपी मॉर्गन ने सोमवार को आशंका जताई है कि इस कदम से भारत में पेट्रोल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर हो सकती है।

जेपी मॉर्गन के मुताबिक, अमेरिका द्वारा सीरिया पर किए गए हालिया हमले की वजह से मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है। चूंकि तेल उत्पादक देश ईरान भी सीरिया के पक्ष में खड़ा है, इस कारण ईरान पर नए अमेरिकी प्रतिबंध लगने की आशंका भी बढ़ गई है। भारत अपनी जरूरत का अधिकतर तेल आयात करता है, जिसका भुगतान अमेरिकी मुद्रा डॉलर में करते किया जाता है।
ऐसे में अगर कीमतें बढ़ीं तो हमें ज्यादा डॉलर देने होंगे, जिसका असर रुपये के भाव पर भी पड़ेगा। डॉलर की ज्यादा मांग होगी तो डॉलर का भाव मजबूत होगा और रुपये का भाव कमजोर हो जाएगा, जिससे हम पर दोहरी मार पड़ेगी। मॉर्गन ने बताया कि फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें वर्ष 2014 के बाद सबसे ज्यादा हैं। अभी मुंबई में पेट्रोल की कीमत करीब 82 रुपये प्रति लीटर है, जो 90 रुपये तक जा सकती है।
महंगाई बढ़ने की आशंका
तेल कीमतें बढ़ने से रुपया कमजोर होगा, जिससे सभी तरह के आयात महंगे हो जाएंगे और महंगाई बढ़ने का भी खतरा होगा। कच्चे तेल के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी, जिसका सीधा असर सरकार के राजकोषीय घाटे पर पड़ेगा और सरकार की उधारी बढ़ेगी। इससे आम आदमी पर भी दोहरी मार पड़ने की आशंका है।
सीरिया का असर पड़ना तय
जेपी मॉर्गन के मुताबिक, वैसे तो सीरिया वैश्विक पेट्रोलियम आपूर्ति का केवल 0.04 फीसदी ही उत्पादन करता है। लेकिन इसके पड़ोस में मौजूद कई देश बड़े तेल उत्पादक हैं। सीरिया की सीमा ईराक से मिलती है, जो तेल उत्पादक संगठन ओपेक का दूसरा सबसे बड़ा सदस्य है। इसके अलावा सऊदी अरब और ईरान जैसे बड़े तेल उत्पादक देश भी इसके पास हैं। लिहाजा सीरिया के तनाव का असर इन पर भी पड़ेगा और तेल कीमतें बढ़ेंगी।
घरेलू बाजार में 28 फीसदी महंगा 
घरेलू वायदा बाजार में भी तेल का भाव पिछले एक साल में करीब 28 फीसदी बढ़ा है, जबकि पिछले तीन साल में देखें तो लोकल कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल के दाम में 32 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर कच्चे तेल का अप्रैल वायदा पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी सप्ताह यानी 13 अप्रैल को 4,362 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि एक साल पहले 13 अप्रैल 2017 को यह 3,420 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ था। 

Saturday, April 14, 2018

नरसिहपुर कोड़िया : ऑल इंडिया स्मॉल न्यूज़पेपर एसोसिएशन का सम्मान समारोह संपन्न 

Image may contain: 6 people, people sitting, table and indoor

नरसिहपुर कोड़िया . आज बुलंद आवाज के संपादक ओर आइसना के संभागीय अध्यक्ष शम्भू नारायण शर्मा को मुख्यमंत्री के द्वारा उनकी लेखनी के कारण विशेष तौर पर सम्मानित किया उसी को लेकर आज अपने अध्यक्ष के सम्मान मिलने के कारण आइसना ग्रुप द्वारा उनके सम्मान में कोड़िया ग्राम में आयोजन रखा

जिसमें मुख्य रूप से मीसा बन्दी के सदस्य अरुण अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री हरि प्रताप ममार सुशील अग्रवाल चंदशेखर हरदेनिया प्रेम नरायण कौरव वरिष्ठ आइसना सदस्य प्रहलाद कौरव पूर्ब जिला संयोजक अमर नोरिया आसुकांत जेन केलाश रजक रमजान खान राज पाल यादव ने पत्रकारिता को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किये अंत मे आइसना के जिला अध्यक्ष मनजीत छावड़ा ने कहा की समाज का पत्रकार एक दर्पण है और उसे पत्रकार ओर आम लोगों के बीच निरन्तर ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए 
Image may contain: 2 people, indoor
Image may contain: 3 people, people standing
खासकर ग्रामीण अंचल में इस मौके पर शम्भू नरायण जी किसी कारण बस ना आने के कारण तहसील समिति द्वारा उनको दिया जाने बाला स्मृति चिन्ह जिलाध्यक्ष को सोपा गया अंत मे आभार प्रदर्शन ब्रजेश रजक द्वारा किया इस मौके पर आइसना के जिलाध्यक्ष द्वारा सफल आयोजन पर महासचिव उपाध्यक्ष ओर तहसील प्रमुख को स्मृति चिन्ह भेंट किये संभागीय अध्यक्ष को मिले हुये सम्मान में बृक्षारोपण पर भी किया गया इस मौके पर आशीष नेमा केके कोरी रूपेशसोनी के के कौरव ओमप्रकाश पटेल मनोहर नामदेव रितेश कौरव रोहित रजक दशरध बर्मा आदि अनेको आइसना के पत्रकार मौजूद थे 



Image may contain: 2 people, people sitting, people standing, table, indoor and food



Image may contain: 3 people, people smiling, people standing, people sitting and indoor
Image may contain: 6 people, including Manjeet Chhawra, people smiling, outdoor

Wednesday, April 11, 2018

मध्यप्रदेश पत्रकार सम्मान // दर्द-ऐ-दिल : इतना सन्नाटा क्यों है भाई

TOC NEWS

ये हैरान कर देने वाली खामोशी है. भोपाल में आज सुबह के अखबारों के पन्नों से उन तमाम घटनाओं की सुर्खियां लगभग गायब हैं जिनसे मै  कल पुरकशिश तरीके से तमाम दिन भीगता सा गुजरता रहा था .

मीडिया की तमाम नामचीन हस्तियां जिनमें मेरे अग्रज श्री रामबहादुर राय, पंजाब केसरी के लिक्खाड़ मालिक श्री अश्विनी कुमार, यशस्वी लेखिका सुश्री नलिनी सिंह, जी. हिन्दुस्तान के युवा संपादक जिन्हें मैं मौजूदा दौर का बेहतरीन पत्रकार मानता हूँ श्री ब्रजेश सिंह और मध्यप्रदेश से पत्रकारिता की अनुपम देन मेरे अनुज भाई श्री आनंद पांडे तथा वरिष्ठ पत्रकार मित्र श्री प्रकाश हिंदुस्तानी मौजूद थे.
इनके अलावा तीन अलग-अलग आयोजनों में हमारे गौरव वरिष्ठ पत्रकार श्री महेश श्रीवास्तव, देश मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ओपी रावत, ,मप्र सरकार के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव के अतिरिक्त जनसंपर्क के रिटायर्ड डायरेक्टर श्री सुरेश तिवारी भी मौजूद थे. इन तीनों आयोजनों में सिर्फ एक सरकारी आयोजन की आधी-अधूरी अधकचरा खबरें छपी नजर आती हैं. शेष घटनाओं में हमारे प्रिय पत्रकार साथी भाई श्री राजेश सिरोठिया द्वारा मेहनत से रची गई किताब ख़बरनवीसी- आपबीती आँखोदेखी के विमोचन तथा चुनाव, जनमत और सोशल मीडिया की भूमिका पर संगोष्ठी का कहीं जिक्र तक नहीं है. इतना आत्मकेंद्रित आत्ममुग्ध  मीडिया किसी भी सूरते हाल में समाज की सेहत के लिए फायदेमंद तो कतई नहीं है.
चुनाव,,जनमत और सोशलमीडिया की संगोष्ठी में विद्वान वक्ताओं के मंथन के दौरान जिस खतरे से आगाह किया गया, वह था समाज जीवन और हमारी लोकतात्रिक प्रणाली को प्रदूषित करने की सोशल मीडिया की लगातार लपलपाती अदृश्य शक्ति का विस्तार और उससे बचने की जरूरत.
प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव बता रहे थे कि वह शनै:शनै: इतना बेकाबू होता जा रहा है कि पारंपरिक मीडिया की पकड़ से भी बाहर होता जा रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत का मानना था कि सोशल मीडिया अभी इस स्थिति में भले न हो  कि हमारे जनमत को प्रभावित कर सके लेकिन इसे भविष्य के लिए खतरे के रूप में लेना चाहिए. श्री महेश श्रीवास्तव का कहना था देश में चुनाव आज भी कुंभ स्नान सरीखे पवित्र कर्म माने जाते हैं  और इनकी यह पवित्रता बनी रहना चाहिए. इन तमाम विद्वान वक्ताओं के वक्तव्यों और विचारों से पाठकों को अनभिज्ञ रखकर आखिर हमारा मीडिया चाहता क्या है? यह खामोशी किसी दिन अगर मुर्दा सन्नाटे में बदल गई तब क्या होगा ? यह हमारे समय का बड़ा सवाल है.
यह पोस्ट वरिष्ठ पत्रकार सोमदत्त शास्त्री जी की फेसबुक से साभार है https://www.facebook.com/somdatt.datt?ref=br_rs
47 बर्ष के मेरेे पत्रकार जीवन में पत्रकारिता की एसी फजीहत और दुर्गति जनमानस मे कभी नहीं देखी. पुरस्कार या सम्मान के लिए किसी का पालतू होना आवश्यक हो गया है.क्या जमाना था जब पत्रकारों और न्याय पालिका पर टिप्पणी करने बालों को तीन बार सोचना पड़ता था. आज तो लोग आंख मूदकर सबको बिकाउ मीडिया कहने मे संकोच नहीं करते, जनता मे मीडिया की साख कमजोर हुई है यह स्वतंत्र प्रैस केलिये ठीक नही और अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात है.

Monday, April 9, 2018

पत्रकार पर फर्जी मामलें को लेकर आईजी को सौंपा ज्ञापन




जबलपुर। दैनिक तस्वीर का दूसरा पहलू के जिला प्रतिनिधी व गाडरवारा के जुझारू पत्रकार कृष्णचंद्र कोरी पर पुलिस ने छेड़छाड़ की धराओं में केस दर्ज किया गया। गाडरवारा पत्रकार के ऊपर फर्जी मामलें की जांच हेतु आज जबलपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जय) के द्वारा पत्रकारों ने आज आईजी अनंत कुमार को इस मामले की जांच हेतु एक ज्ञापन सौंपा है।

जिसमें उन आसामाजिक तत्वों ने उन दबाब बनाने हेतु यह फर्जी मामले बनाकर पत्रकार फंसाया जा रहा है, विगत दिनों गाडरवारा में जुएं सट्टे के अवैध कारोबार के खिलाफ पत्रकार कृष्ण चंद्र कोरी ने लगातार खबरें  दैनिक तस्वीर का दूसरा पहलू में नियमित प्रकाशित किए जाने को लेकर तथा गाडरवारा पुलिस प्रशासन जुआ सट्टा का कारोबार करने वाले पर पुलिस सरक्षंण पर चल रहा है।
इस मामले के लेकर सोमवार 9 अप्रैल को जबलपुर में प्रदेश संगठन महामंत्री प्रशांत वैश्य, आइसना के अध्यक्ष व बुलंद आवाज के संपादक शंभू नारायण शर्मा, उपाध्यक्ष व जबलपुर दर्पण के संपादक अनिल सेन, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बुशैल, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौकसे, तस्वीर का दूसरा पहलू के संपादक तापस सूर, संभागीय अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह राजपूत, संभागीय सचिव शैलेन्द्र सिंघ,प्रभात बुशैल, मीडिया प्रभारी दीपक सिंह राजपूत, पवन यादव, दीपक तिवारी, शुभम बर्मन आदि सभी राष्ट्रीय पत्रकार संगठन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जय) के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है।

Saturday, April 7, 2018

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया" मेँ पुष्पेंद्र कुमार शर्मा अनूपपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त

त्रकार पुष्पेंद्र कुमार शर्मा अनूपपुर
*भोपाल । देश के प्रतिष्ठित और पत्रकारों का सक्रिय संगठन *"जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया"* "जय" के प्रांतीय अध्यक्ष श्री विनय जी डेविड ने संगठन का विस्तार करते हुए पत्रकार पुष्पेंद्र कुमार शर्मा को अनूपपुर जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अनूपपुर में संगठन के विस्तार के लिए पुष्पेंद्र कुमार शर्मा जी को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनूपपुर में शीघ्र ही जिला एवं तहसील कमेटी का गठन किया जाना है।
*पुष्पेंद्र कुमार शर्मा* को *अनूपपुर अध्यक्ष* बनाए जाने पर *जय* परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई*
*संगठन से जुड़ने के लिए अनूपपुर जिले के इच्छुक पत्रकार साथी पुष्पेंद्र कुमार शर्मा जी से संपर्क कर सदस्यता को प्राप्त कर सकते हैं*
आप भी पुष्पेंद्र कुमार शर्मा जी को शुभकामनाएं दे सकते हैं संपर्क ~ +91 9424702427

*विनय जी डेविड*
9893221036
प्रांतीय अध्यक्ष "जय"
*जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया "JAI"*
मध्य प्रदेश

Friday, April 6, 2018

प्रदेश सरकार ने बुंलद आवाज के संपादक को किया सम्मानित

श्ंभू नारायण शर्मा
TOC NEWS
जबलपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश में पत्रकारिता के क्षेत्र में संपादक बुलंद आवाज श्री श्ंभू नारायण शर्मा सुदीर्घ सेवा एवं अमुल्य योगदान के लिए प्रमाण पत्र व 25000 रुपए की राशी प्रदान कर सम्मानित किया। ''ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन'' आइसना जबलपुर संभाग के अध्यक्ष है आइसना परिवार के सभी पत्रकारों ने बधाई व शुभकनाएं दी है।   

*जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया* "jai" परिवार की ओर से श्री श्ंभू नारायण शर्मा हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई   

प्रदेश अध्यक्ष (मप्र)   
*विनय जी डेविड*   
9893221036

Thursday, April 5, 2018

गुटका किंग पर महिला मीडियाकर्मी ने अप्राकृतिक कुकृत्य करने का आरोप लगाया, भोपाल के एमपी नगर थाने में एफआईआर दर्ज

मालिक किशोर वाधवानी के लिए इमेज परिणाम

मध्य प्रदेश के इस अखबार मालिक ने अपनी ही महिला मीडियाकर्मी के साथ

इंदौर के गुटखा कारोबारी और दबंग दुनिया नामक अखबार के मालिक किशोर वाधवानी पर उन्हीं की कम्पनी की महिला कर्मचारी ने अप्राकृतिक संबंध बनाने और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर एमपी नगर थाने में देर रात वाधवानी के खिलाफ दुष्कृत्य और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया गया। धमकी देने के प्रकरण में कम्पनी से जुड़े चार अन्य व्यक्तियों को भी सहआरोपी बनाया गया है। एमपी नगर थाने के सब इंस्पेक्टर तरूण भाटी ने बताया कि महिला ने एफआईआर क्रमांक 188/18 में लिखवाया है…
गुटखा कम्पनी और अखबार दबंग दुनिया के मालिक किशोर वाधवानी ने मुझे कम्पनी में उच्च पद दिया। कुछ दिनों बाद 10 फरवरी को इंदौर बुलाया और एक होटल में ठहरने की व्यवस्था कराई। वाधवानी ने होटल पहुंचकर शारीरिक सम्बंध बनाने के लिए दबाव बनाया। मना करने पर जबरदस्ती अप्राकृतिक सम्बंध स्थापित किए। मैंने भोपाल लौटने के बाद आपत्ति दर्ज कराई और कम्पनी के सहकर्मियों से इस मामले में चर्चा की तो वाधवानी की ओर से मुझे धमकियां मिलने लगीं।
एफआईआर में गुटखा कारोबारी के समूह से जुड़े वैभव शर्मा, केपी सिंह, रीना भाटी एवं मुक्ता पाठक की ओर से धमकियां मिलने की बात भी दर्ज है।
पीड़िता पहली बार रात लगभग साढ़े आठ बजे थाने पहुंची थी। पुलिस अधिकारियों ने थाने में महिला पुलिसकर्मी न होने की बात कहते हुए पीडि़ता को लौटा दिया। जब बात मीडिया में फैली, तो पुलिस की हरकत उच्चाधिकारियों तक पहुंच गई। रात 10 बजे पुलिस पीडि़ता के घर पहुंची और एफआईआर कराने उसे थाने लेकर आई। करीब चार घंटे चले नाटकीय घटनाक्रम के बीच पीडि़ता ने तीन बार बयान बदले। आखिरकार रात 12.30 बजे मामला दर्ज हुआ।
देखें स्थानीय अखबारों में छपी खबर….

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news