Showing posts with label राष्ट्रीय. Show all posts
Showing posts with label राष्ट्रीय. Show all posts

Wednesday, October 16, 2019

चिदंबरम ने दी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती, बोले आरोपों के आधार पर नहीं छीन सकते आजादी

चिदंबरम ने दी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती, बोले आरोपों के आधार पर नहीं छीन सकते आजादी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नई दिल्ली. केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका का विरोध करते हुये बुधवार को उच्चतम न्यायालय में दावा किया कि कांग्रेस नेता के खिलाफ ‘पहली नजर में ठोस’ मामला बनता है।
न्यायमूर्ति आर भानुमति की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सीबीआई की ओर से सालिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि उसके पास इस बात की पुख्ता सामग्री है कि चिदंबरम ने किस तरह गवाहों को प्रभावित करने के प्रयास किये। मेहता ने पीठ से कहा कि पहले भी चिदंबरम ने इस मामले में गवाहों पर दबाव डालने और उन्हें प्रभावित करने के प्रयास किये थे।
अपमानित करने के लिए जेल में रख रही है CBI- चिदंबरम
शीर्ष अदालत से जमानत का अनुरोध करते हुये चिदंबरम ने कहा है कि सीबीआई उन्हें ‘अपमानित करने’ के लिये ही जेल में रखना चाहती है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री 74 वर्षीय चिदंबरम को सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। वह इस समय भ्रष्टाचार के मामले में तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।
चिदंबरम संप्रग सरकार के 2004 से 2014 के कार्यकाल के दौरान वित्त मंत्री और गृह मंत्री थे। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेश से 305 करोड़ रुपये के निवेश की विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड की मंजूरी में कथित अनियमित्ताओं के संबंध में 15 मई, 2017 को प्राथमिकी दर्ज की थी।
आरोपों के आधार पर नहीं छीन सकते किसी की स्वतंत्रता
इसके बाद, प्रवर्तन निदेशालय ने 2017 में ही धनशोधन का मामला दर्ज किया था। चिदंबरम ने इस मामले में उन्हें जमानत देने से इंकार करने संबंधी दिल्ली उच्च न्यायालय के 30 सितंबर के फैसले को चुनौती दे रखी है। चिदंबरम ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्हें लगातार जेल में बंद रखना ‘सजा के रूप’ में है और अज्ञात तथा अपुष्ट आरोपों के आधार पर किसी व्यक्ति को उसकी स्वतंत्रता से वंचित नहीं किया जा सकता है

केंद्रीय मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- युवाओं को ‘नौकरी’ देने का हमने ठेका नही ले रखा रखा है

केंद्रीय मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- युवाओं को ‘नौकरी’ देने का हमने ठेका नही ले रखा रखा है

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होनें है सभी पार्टियाँ प्रचार करने के लिए अपना पुरा दम खम लगा रही है। पिछले दिनों मोदी सरकार के कद्दावर मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद सिंह चुनाव प्रचार के लिए मुंबई गए हुए थे।
वहां पर मिडिया से बातचीत करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, “मैं आपको 10 मापदंड बता सकता हूं जहां अर्थव्यस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन एनएसएसओ की रिपोर्ट में इनमें से किसी को नहीं दिखाया गया है. इसलिए मैं इस रिपोर्ट को गलत कहता हूं.”
प्रसाद ने अर्थव्यवस्था में गिरावट की धारणा को दूर करने का प्रयास करते हुए कहा, “इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण, सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र, मुद्रा लोन और वाणिज्यिक सेवा क्षेत्र बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. हमने कभी नहीं कहा था कि हम सभी युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे.” उन्होंने कहा, “कुछ लोग सरकार के खिलाफ मोर्चा बनाकर बेरोजगारी के मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.”
प्रसाद की अर्थव्यवस्था के लेकर टिप्पणियां ऐसे समय आई हैं जब विश्व प्रतिस्पर्धा सूचकांक रिपोर्ट में भारत का स्थान दस पायदान नीचे आ गया. दूसरी तरफ औद्योगिक सूचकांक अगस्त माह में 1.1 प्रतिशत नीचे आ गया जो कि पिछले सात साल के दौरान सबसे कमजोर प्रदर्शन रहा है.
प्रतिस्पर्धा सूचकांक के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘आप नवोन्मेष, स्टार्ट अप और बाजार आकार मापदंडों को देखिये, हम सबमें सुधार ला रहे हैं. यह सच है कि कुछ अन्य मापदंडों में हम नीचे आये हैं।

Tuesday, October 15, 2019

भारतीय वायु सेना रूस से 21 नए मिग 29 फाइटर जेट हासिल करने के लिए तैयार

mig के लिए इमेज परिणाम
भारतीय वायु सेना रूस से 21 नए मिग 29 फाइटर जेट हासिल करने के लिए तैयार
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
केंद्र सरकार हाल ही में सामने आई सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर भारतीय वायु सेना को मजबूत करने की लगातार कोशिश कर रही है। सरकार वायु सेना के बेड़े में नए लड़ाकू जेट को शामिल कर रही है या पुराने विमानों को नई तकनीकों से लैस कर रही है। 
इस कड़ी में, भारतीय वायु सेना रूस से 21 नए मिग -29 फाइटर जेट हासिल करने के लिए तैयार है और उन्हें स्वदेशी हथियार प्रणालियों जैसे कि अस्त्र एयर टू एयर मिसाइलों से लैस करने की तैयारी है।
इससे यह विमान और अधिक घातक हो जाएगा। 21 मिग -29 के अधिग्रहण का प्रस्ताव जल्द ही रक्षा अधिग्रहण परिषद के समक्ष रखा जाएगा।  भारतीय वायु सेना रूस से 21 नए मिग 29 फाइटर जेट हासिल करने के लिए तैयार भारतीय वायु सेना मिग -29 को नए मिग -29 में अपग्रेड करना चाहती है, जो पहले से ही सेवा में हैं। भारतीय वायु सेना भी चाहती है कि विमान अस्त्र मिसाइलों सहित भारतीय हथियार प्रणालियों से लैस हो।इस सौदे के बाद विमान अन्य स्वदेशी उपकरणों और हथियारों से लैस होगा। 
मिग -29 को भारतीय वायु सेना द्वारा उड़ाया जाता है और पायलट इससे परिचित हैं, लेकिन रूसियों द्वारा दी जाने वाली वस्तुएं भारतीय सूची से अलग हैं। भारतीय नौसेना मिग -29 'के' का संचालन करती है और विमान के इस प्रकार का एकमात्र ऑपरेटर है। आपको बता दें कि हाल ही में बालाकोट एयरस्ट्राइक में मिग -21 लड़ाकू विमान ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Friday, October 11, 2019

प्रेमिका से बेवफाई अपराध नहीं, कोर्ट ने यह कहकर दुष्‍कर्म के आरोपी को कर दिया बरी.. पूरी खबर

प्रेमिका से बेवफाई अपराध नहीं, कोर्ट ने यह कहकर दुष्‍कर्म के आरोपी को कर दिया बरी.. पूरी खबर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नई दिल्ली . दिल्ली उच्च न्यायालय  ने कहा है कि शारीरिक संबंधों के बावजूद प्रेमिका से बेवफाई चाहे जितनी खराब बात लगे, लेकिन यह अपराध नहीं है. अदालत ने आगे कहा कि यौन सहमति पर ‘न का मतलब न’ से आगे बढ़कर, अब ‘हां का मतलब हां’ तक व्यापक स्वीकार्यता है.
अदालत ने यह फैसला दुष्कर्म के मामले में एक व्यक्ति को बरी करने के फैसले को बरकरार रखते हुए दिया जिसके खिलाफ उस महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था जिससे उसने शादी का वादा किया था. अदालत ने इस मामले में पुलिस की अपील को खारिज करते हुए कहा कि इस मामले में व्यक्ति को बरी करने के निचली अदालत के फैसले में कोई कमी नहीं है.
प्रेमिका से बेवफाई अपराध नहीं, कोर्ट ने यह कहकर दुष्‍कर्म के आरोपी को कर दिया बरी.. पूरी खबर

अदालत ने कहा, “प्रेमी से बेवफाई, कुछ लोगों को चाहे जितनी खराब बात लगे, भारतीय दंड संहिता के तहत दंडनीय अपराध नहीं है. दो वयस्क परस्पर सहमति से शारीरिक संबंध बनाते हैं, यह अपराध नहीं है.”
 उच्च न्यायालय ने कहा कि महिला ने शादी के वादे का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोपों का इस्तेमाल न सिर्फ पूर्व में आरोपी के साथ शारीरिक संबंध बनाने को सही ठहराने के लिए बल्कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी अपने आचरण को उचित ठहराने के लिये किया. उसने आंतरिक चिकित्सकीय परिक्षण से भी इनकार कर दिया.

प्रेमिका से बेवफाई अपराध नहीं, कोर्ट ने यह कहकर दुष्‍कर्म के आरोपी को कर दिया बरी.. पूरी खबर



न्यायमूर्ति विभु भाखरू ने कहा, “जहां तक यौन संबंध बनाने के लिये सहमति का सवाल है, 1990 के दशक में शुरू हुए अभियान ‘न मतलब न’, में एक वैश्विक स्वीकार्य नियम निहित है: मौखिक ‘न’ इस बात का स्पष्ट संकेत है कि यौन संबंध के लिये सहमति नहीं दी गई है.”

उन्होंने कहा, “यौन सहमति पर ‘न का मतलब न’ से आगे बढ़कर, अब ‘हां का मतलब हां’ तक व्यापक स्वीकार्यता है. इसलिये, यौन संबंध स्थापित करने के लिये जबतक एक सकारात्मक, सचेत और स्वैच्छिक सहमति नहीं है, यह अपराध होगा.” उच्च न्यायालय ने कहा कि महिला का दावा कि उसकी सहमति स्वैच्छिक नहीं थी बल्कि यह शादी के वादे के प्रलोभन के बाद हासिल की गई थी, इस मामले में स्थापित नहीं हुआ.
अदालत ने कहा कि पहली बार दुष्कर्म के कथित आरोप के तीन महीने बाद, महिला 2016 में आरोपी के साथ स्वेच्छा से होटल में जाती दिखी और इस बात में कोई दम नजर नहीं आता कि उसे शादी के वादे का प्रलोभन दिया गया था.

Thursday, October 10, 2019

रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह को धोखाधड़ी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Former Ranbaxy promoters Shivinder Singh and Malvinder Singh

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
रैनबैक्सी के पूर्व सीईओ शिविंदर सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी रेलीगेयर की शिकायत के बाद हुई है. रेलीगेयर ने चारों पर 740 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया है. गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने की है.
सिंह भाइयों ने अपनी दवा कंपनी रैनबैक्सी को जापान की एक दवा निर्माता कंपनी के हाथों 4.6 बिलियन डॉलर में बेच दी थी. रैनबैक्सी के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर सिंह को दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया।
दिसंबर 2018 में रेलिगेयर एंटरप्राइज लिमिटेड (REL) की सब्सिडियरी रेलिगेयर फिनफेस्ट (RFL) के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी। कंपनी ने यह शिकायत दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग में रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह और शिविंदर मोहन सिंह के खिलाफ की थी।   
उस शिकायत में एक्स सीएमडी सुनील गोधवानी का भी नाम था। इन पर धोखाधड़ी और 740 करोड़ रुपये के फंड्स के गबन की शिकायत की गई थी।     
ये शिकायत धोखा, विश्वास का आपराधिक उल्लंघन, जालसाजी, आपराधिक साजिश के तहत रजिस्टर की गई। आरईएल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ये शिकायत आंतरिक जांच के बाद फाइल की गई। ये जांच आरएफएल बोर्ड और मैनेजमेंट ने की। आरईएल पर सिंह भाईयों का फरवरी 2018 तक नियंत्रण था। उनके जाने के बाद कंपनी का बोर्ड फिर से गठित किया गया।

दफ्तर में प्लास्टिक कप के इस्तेमाल पर कलेक्टर ने खुद पर लगाया 5000 रुपए का जुर्माना

दफ्तर में प्लास्टिक कप के इस्तेमाल पर कलेक्टर ने खुद पर लगाया 5000 रुपए का जुर्माना

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
बीड. महाराष्ट्र के बीड जिले के कलेक्टर आस्तिक कुमार पांडे ने सोमवार को प्लास्टिक कप के इस्तेमाल पर अपने विभाग की गलती मानते हुए खुद पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया।
दरअसल, कलेक्टर ऑफिस में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नामांकन वापसी की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान पत्रकारों को चाय देने के लिए प्लास्टिक के कप का इस्तेमाल किया गया था। तभी एक पत्रकार ने कलेक्टर को राज्य में प्लास्टिक बैन का हवाला देते हुए प्लास्टिक कप में चाय देने पर सवाल किया। इसके बाद कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया। कर्मचारियों ने प्लास्टिक के कप को हटा लिए।

कलेक्टर ने कहा-हम नाकाम रहे

कलेक्टर आस्तिक ने खुद पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया। उन्होंने कहा, "हम प्लास्टिक बैन को पूरी तरह लागू करने में नाकाम रहे हैं।" महाराष्ट्र में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध है। इतना ही नहीं लोगों में जागरुकता लाने के लिए चुनाव आयोग ने भी इसे बैन किया हुआ है। विधानसभा चुनाव के दौरान कोई भी उम्मीदवार अपने प्रचार में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।

8 दिन में कलेक्टर कार्यालय में दूसरा जुर्माना

बीते आठ दिनों में बीड कलेक्टर कार्यालय में प्लास्टिक बैन के उल्लंघन से जुड़ी यह दूसरी घटना है। दरअसल, एक उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने लिए पॉलीथीन में रुपए लेकर आया था। तब कलेक्टर ने उस पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया था।

Wednesday, October 9, 2019

तेजस एक्सप्रेस की सेवाएं क्या है और किराया कितना है? क्या आम नागरिक को इससे लाभ मिलेगा?

Tejas Express TOC NEWS

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
अभी इस तरह के प्रश्न जिज्ञासा वश आ रहे हैं क्योंकि अभी पूरी जानकारी आम जनता तक पहुँची नहीं है।
तेजस एक्सप्रेस की सेवाएं क्या है और किराया कितना है? क्या आम नागरिक को इससे लाभ मिलने वाला है?
तेजस एक्सप्रेस की सेवायें और किराया :—
  • यह ट्रेन लखनऊ से 06.10 पर चलकर नई दिल्ली 12.25 पर 6 घंटा 15 मिनिट में पहुँचेगी। वापसी में 15.35 पर नई दिल्ली से चलकर लखनऊ रात 22.05 पर पहुँचेगी।
  • इस ट्रेन में वातानुकूलित चेयरकार के 8 कोच हैं जिसमें 78 सीट प्रति कोच होती हैं, और
  • वातानुकूलित एक्सीक्यूटिव चेयरकार - 2 कोच - 52 सीट प्रति कोच।
  • वातानुकूलित चेयरकार का बेस किराया (मिनिमम) लखनऊ - नई दिल्ली ₹1125/, नई दिल्ली - लखनऊ - ₹ 1280/ डिनर की वजह से ज्यादा जबकि लखनऊ-नई दिल्ली सेवा में केवल नाश्ता दिया जायेगा इसलिए कम।
  • वातानुकूलित एक्सीक्यूटिव चेयरकार का बेस किराया ₹ 2310/ मिनिमम।
  • इस ट्रेन के किराए में 'डायनामिक प्राइसिंग' रहेगी। जैसे-जैसे टिकिट बिकते जाएंगे किराया बढ़ता जाएगा।
  • खान पान सेवा के चार्ज टिकिट में शामिल हैं। पानी के लिए RO प्लान्ट लगे हैं; चाय और काफी के डिस्पेन्शर लगे हैं माँगने पर अनलिमिटेड बार सर्व की जाएगी। नीबू पानी माँगने पर मिलेगा। लखनऊ - नई दिल्ली सेवा में नाश्ता मिलेगा। यात्रा समाप्त होने से आधा घंटे पहले कुकीज, एक समोसा और चाय, काफी मिलेगी।
  • नई दिल्ली - लखनऊ यात्रा में स्वागत पेय, शाम की चाय स्नैक्स के साथ और डिनर मिलेगा। वेज और नान वेज दोनों तरह की च्वाइस है। जो माँगोगे वही मिलेगा।
  • सर्विस करने के लिए ट्रेन होस्टेस होंगी।
  • किराया हवाई जहाज से आधा होगा लेकिन आन बोर्ड सेवाएं हवाई जहाज़ के स्तर या उससे भी उच्च स्तर की हो सकती हैं। तुलना ग्राहकों के हाथ में छोड़ता हूँ।
  • कैंसेलेशन चार्ज केवल ₹25/, वेटिंग टिकिट रिफंड 100% बिना किसी कटौती के।
  • शेष डिटेल नीचे दिए गए लिंक में पढ़ें। A to Z पूरी जानकारी मिलेगी।
Tejas Express TOC NEWS

क्या आम नागरिक को इससे लाभ मिलने वाला है?
आम नागरिक की परिभाषा सभी के लिए अलग अलग होगी। भारतीय रेल ने भी आम नागरिकों के लिए अलग ट्रेनें, जो कि कुल ट्रेनों का 96-97% होगा, चला रखी हैं और खास नागरिकों के लिए निम्न ट्रेन चला रखी हैं :—
  • राजधानी एक्सप्रेस
  • शताब्दी एक्सप्रेस
  • गतिमान
  • तेजस
  • हमसफर
  • दूरोंतो एक्सप्रेस
Tejas Express TOC NEWS

अभी इसी वर्ग की ट्रेनों में से एक तेजस ट्रेन का केवल वाणिज्य विभाग (टिकिटिंग, टिकिट चैकिंग और केटरिंग) IRCTC को आऊटसोर्स किया है। दूसरी तेजस शीघ्र ही मुम्बई-अहमदाबाद के बीच चलेगी। उस पर निर्णय हो चुका है।
इसके आगे भी करीब 35 मुख्य रूटों पर इस तरह की 150 ट्रेनों की सेवाएं दी जाएगींं। उस पर युद्धस्तर पर काम चल रहा है। यह रेलवे का निजीकरण नहीं है, लेकिन उस तरफ एक स्टेप जरूर है। कुछ सेवाओं के लिए IRCTC को अधिकार तो बहुत पहले से दिए जा चुके हैं जैसे खान-पान व्यवस्था लगभग सभी ट्रेनों में IRCTC ही देखती है और आनलाइन टिकिट भी बेचती है।
रेलवे ने अपने इस कदम से उन लोगों को अतिरिक्त सुविधाएं दी हैं जो सुविधाओं का उचित भुगतान कर सकते हैं। जो नहीं कर सकते उनके लिए तो अभी भी 96-97% ट्रेनें चल रही हैं।

Tuesday, October 8, 2019

फ्रांस ने भारत को पहला राफेल विमान सौंपा, रक्षा मंत्री बोले- ये भारत के लिए ऐतिहासिक दिन


फ्रांस ने भारत को पहला राफेल विमान सौंपा, रक्षा मंत्री बोले- ये भारत के लिए ऐतिहासिक दिन के लिए इमेज परिणाम
फ्रांस ने भारत को पहला राफेल विमान सौंपा, रक्षा मंत्री बोले- ये भारत के लिए ऐतिहासिक दिन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को देश के लिए पहला राफेल जेट प्राप्त किया। रक्षा मंत्री इसके लिए मेरीग्नैक पहुंच चुके हैं। राजनाथ सिंह फ्रेंच मिलेट्री एयरक्राफ्ट से वहां पहुंचे हैं। राजनाथ सिंह के साथ कई अधिकारी भी मौजूद हैं। रक्षा मंत्री बोर्डोक्स में ही वह दशहरे के मौके पर शस्त्र पूजा करेंगे और राफेल में उड़ान भरेंगे।

राफेल लेने पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज मुझे खुशी हो रही है कि राफेल एयरक्राफ्ट अपने समय से भारत आ रहा है, मुझे विश्वास है कि इससे हमारी वायुसेना की ताकत बढ़ेगी। मुझे आशा है कि दोनों प्रमुख लोकतंत्रों के बीच सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा। राजनाथ सिंह ने कहा आज भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी में एक नया मील का पत्थर लग रहा है।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, भारत में आज दशहरा का त्योहार है जिसे विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है जहां हम बुराई पर जीत का जश्न मनाते हैं। यह 87वां वायु सेना दिवस भी है, इसलिए यह दिन कई मायनों में प्रतीकात्मक बन जाता है। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मेरीग्नैक पहुंचने के बाद दसॉ एविएशन की फैक्ट्री में पहुंचे।

आपको बता दें ये खास कार्यक्रम भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस और दशहरे के दिन हो रहा है। इस मौके पर पारंपरिक ‘शस्त्र पूजा’ के लिए एयरबेस पर प्रबंध किया गया है। शस्त्र पूजा दशहरा का हिस्सा है। शस्त्र पूजा के बाद सिंह इस विमान के दो सीट वाले प्रशिक्षु संस्करण में उड़ान भरेंगे।

Sunday, October 6, 2019

CM बनने के बाद फडणवीस के परिवार की संपत्ति में 5 सालों में जबरदस्त 100 फीसदी इजाफा

CM बनने के बाद फडणवीस के परिवार की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा, 5 सालों में बढ़ी 100 फीसदी
CM बनने के बाद फडणवीस के परिवार की संपत्ति में 5 सालों में जबरदस्त 100 फीसदी इजाफा
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके परिवार की संपत्ति में मात्र पांच साल में बंपर इजाफा हुआ है. महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस और उनके परिवार की संपत्ति में 100 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. चुनाव आयोग के हलफनामे से यह जानकारी प्राप्‍त हुई है.
बता दें कि मुख्यमंत्री फडणवीस की पत्‍नी अमृता फडणवीस मुंबई एक्सिस बैंक की वाइस प्रेजिडेंट हैं. इसके अलावा वह पश्चिमी इंडिया की कॉर्पोरेट हेड हैं. सीएम फडणवीस ने एक बार फिर मुंबई के नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन पत्र भरने के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग में अपनी संपत्ति को लेकर एक हलफनामा दायर किया है.
चुनाव आयोग को दिए संपत्ति के आंकड़े में बताया गया है कि साल 2014 के विधानसभा चुनाव के समय उनकी चल अचल संपत्ति 1.81 करोड़ रुपये थी. जिसकी तुलना में साल 2019 में उनकी चल-अचल संपत्ति 3.78 करोड़ रुपये के बराबर है. यानि कि साल 2014 की संपत्ति से 100 फीसदी से भी ज्यादा.
हालांकि इस पर महाराष्ट्र सीएमओ की तरफ से सफाई भी पेश की गई है. मुख्‍यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि मुख्‍यमंत्री के परिवार की संपत्ति में बढ़ोतरी शहर में जमीन के दाम में आए उछाल की वजह से है.
सीएमओ की ओर से कहा गया, "साल 2014 के 1.81 करोड़ रुपये की तुलना में उनकी संपत्ति आज 3.78 करोड़ रुपये के बराबर है. मुख्‍यत: ऐसा जमीन की कीमतें बढ़ने की वजह से हुआ है. ऐसा ही सीएम की पत्नी अमृता की संपत्ति भी 2014 के 42.60 लाख रुपये से बढ़कर 99.3 लाख रुपये हुई है."

Thursday, October 3, 2019

केन्द्र सरकार प्रदेश के अति-वर्षा और बाढ़ प्रभावितों के लिये जारी करे 7154.28 करोड़

बाढ़ प्रभावितों के लिए जारी किया 7154.28 करोड़ के लिए इमेज परिणाम
केन्द्र सरकार प्रदेश के अति-वर्षा और बाढ़ प्रभावितों के लिये जारी करे 7154.28 करोड़
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल : गुरूवार, मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में अति-वर्षा और बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिये केन्द्र सरकार से 7154.28 करोड़ रुपये की सहायता राशि शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया है। इस राशि में एनडीआरएफ मद से 6621.28 करोड़ रुपये केन्द्रीय सहायता राशि और एसडीआरएफ से इस वर्ष की दूसरी किश्त की राशि 533 करोड़ रुपये शामिल है।
प्रदेश के प्रमुख सचिव, राजस्व श्री मनीष रस्तोगी ने हाल में केन्द्र को भेजे प्रस्ताव मे कहा है कि प्रदेश के लिए राज्य आपदा प्रबंधन के अंतर्गत वर्ष 2019-20 के लिए 1066 करोड़ रूपये स्वीकृत हैं। इसमें से सितम्बर मध्य तक 362 करोड़ रूपये की राशि अन्य प्राकृतिक आपदाओं, ओला-पाला तथा राहत वितरण में खर्च की गई। वित्तीय वर्ष 2019 में केन्द्रांश के अंतर्गत 247 करोड़ की पहली किश्त जारी की गई, जिसमें पिछले वर्ष 2018-19 में दी गई 152 करोड़ रूपये की अतिरिक्त केन्द्रांश राशि का समायोजन है। अत: वर्ष 2019 में प्रदेश में अब तक एस.डी.आर.एफ में 285.50 करोड़ की राशि ही उपलब्ध है।
प्रदेश के राजस्व विभाग के अनुसार प्रदेश के 52 में से 39 जिलों में अतिवृष्टि और बाढ़ से बहुत अधिक क्षति हुई है। राज्य में जून से सितंबर माह के बीच हुई वर्षा से लगभग 60 लाख 47 हजार हेक्टेयर क्षेत्र की 16 हजार 270 करोड़ रूपये की फसल प्रभावित हुई है। इसमें लगभग 53 लाख 90 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में 33 प्रतिशत तक फसल क्षतिग्रस्त हुई है। प्रदेश में अति-वृष्टि से क्षतिग्रस्त मकानों में 55 हजार 372 पक्का-कच्चे मकान, 4 हजार 98 पक्के मकान तथा 55 हजार 267 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कच्चे मकान शामिल हैं। इसी क्रम में 3 हजार 649 झोपड़ियाँ और 3 हजार 274 पशु शेड भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
प्रदेश में बाढ़ और आकाशीय बिजली से 674 लोगों की मृत्यु हुई, 18 लोग शारीरिक अपंगता के शिकार हुए तथा तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। लगभग 1515 दुधारू पशु, 373 भारवाही पशु तथा 3 हजार 270 मुर्गियों की क्षति हुई है।
राजस्व विभाग के अनुसार प्रदेश में अति-वृष्टि से सार्वजनिक संपत्तियों को हुए नुकसान की राशि 2285 करोड़ रूपये आँकी गई है। फसलों की कुल क्षति का अनुमान लगभग 16 हजार 270 करोड़ रूपये है तथा फसलों के नुकसान के लिए मांगी गई सहायता राशि तीन हजार 742 करोड़ रूपये है। इसी प्रकार मकान की क्षति, लोगों और पशुओं की मृत्यु एवं अपंगता के लिए 579.96 करोड़ रूपये, रेस्क्यू आपरेशन के लिए 10.02 करोड़ रूपये, राहत शिविरों पर एक करोड़ 75 लाख रूपये, खाद्यान्न और मिट्टी तेल के नुकसान पर एक करोड़ 67 लाख रूपये की सहायता राशि अनुमानित है।

अंडरवर्ल्ड डॉन के भाई को मिला टिकट, बीजेपी के नाम पर मांगेगा वोट

Chhota Rajan Brother Deepak Nikalje

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निकालजे को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। निकालजे रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के टिकट पर सातारा जिले की फलटन सीट से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन उनका चुनाव चिह्न कमल होगा। वह बीजेपी के चुनाव चिन्ह 'कमल' के निशान पर ही चुनाव मैदान में उतरेंगे।
दीपक को फल्टन विधानसभा से टिकट दिया गया है। दरअसल भाजपा ने अपने कोटे से 6 सीटें आईपीआई को दी हैं और सभी आरपीआई के प्रत्याशी बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल के निशान पर ही चुनाव मैदान में उतरेंगे।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) ने छोटा राजन के भाई को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का भाई दीपक निखालजे महाराष्ट्र की फलटन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. बता दें, RPI राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का सहयोगी है.
खबरों के मुताबिक दीपक निखालजे चेंबूर सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, हालांकि आरपीआई ने उन्हें फलटन से टिकट दिया. अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में छह सीटें मिली हैं. गौरतलब हो, लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी और शिवसेना के अलावा महाराष्ट्र में एनडीए के किसी भी सहयोगी दल को कोई सीट नहीं मिली थी. उस दौरान कहा गया था कि इन पार्टियों तो विधानसभा में ज्यादा सीटें दी जाएंगी.
वहीं गौतम सोनवाने शिवाजी नगर के मानखुर्द से चुनाव लड़ेंगे, जबकि मोहन फड़ को पथरानी में पथरी से मैदान में उतारा गया है. राजेश पवार नांदेड़ के नायगांव से महाराष्ट्र चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी और शिवसेना ने पहले छोटे दलों को सीटें दी और उसरी घोषणा की उसके बाद दोनों दलों के बीच विधानसभा चुनावों के लिए सीटों का बंटवारा हुआ.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए दोनों दलों के बीच हुए बंटवारे के अनुसार बीजेपी 164 और शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं बीजेपी से साफ तौर पर कहा है कि मुख्यमंत्री पद उन्हें ही चाहिए जबकि शिवसेना अध्यक्ष के बेटे आदित्य ठाकरे भी चुनावी मैदान में कूद चूके है और उनके लिए मुख्यमंत्री पद की मांग कर रही है.

मुंबई में रेलमंत्री पीयूष गोयल के घर में हुई चोरी, रेल और वित्त मंत्रालय से जुड़े दस्तावेज लीक करने का शक, नौकर हुआ गिरफ्तार

मुंबई में रेलमंत्री पीयूष गोयल के लिए इमेज परिणाम
बीजेपी की सहयोगी पार्टी ने दिया अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई को टिकट
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के घर पर काम करने वाले एक नौकर ने उनके मुंबई स्थित आवास से चोरी की थी, जिसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है,चोरी की एफआईआर मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी,पीयूष गोयल के घर से उठाए गए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी युवक के पास से बरामद हुए हैं,पुलिस को आरोपी के पास से बरामद सेल फोन पर रेलवे और वित्त मंत्रालय से जुड़े कुछ जरूरी दस्तावेज़ मिले हैं.
इन दस्तावेजों को तीन अलग-अलग ईमेल आईडी पर भेजा गया है, पुलिस को संदेह है कि आरोपी कुछ लोगों को महत्वपूर्ण सूचना दे रहा था,मामला तब सामने आया जब पिछले महीने पीयूष गोयल के परिवार के सदस्यों को घर से कुछ चांदी के बर्तन और पीतल के सामान गायब मिले,घटना 16 से 18 सितंबर के बीच की हैइसके बाद विश्वकर्मा के खिलाफ गामदेवी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
आरोपी का नाम विष्णु कुमार विश्वकर्मा है,आरोपी की उम्र 28 वर्ष की है., आरोपी बीते 3 सालों से केंद्रीय मंत्री के घर काम कर रहा था,आरोपी के फोन को साइबर सेल को भेज दिया गया है, इसके साथ ही पुलिस डिलिट किए गए मेल की रिकवरी की कोशिश कर रही है, साथ ही आरोपी के साथियों की भी तलाश की जा रही है.

Monday, September 30, 2019

मनमोहन के मुकाबले मोदीराज में 38 गुना बढ़े बैंक घोटाले, 1860 से बढ़कर 71500 करोड़ हुआ घोटाला

मनमोहन के मुकाबले मोदीराज के लिए इमेज परिणाम
मनमोहन के मुकाबले मोदीराज में 38 गुना बढ़े बैंक घोटाले, 1860 से बढ़कर 71500 करोड़ हुआ घोटाला
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
मोदी सरकार 2 बनने के बाद वो सरकारी आंकड़ें सामने आ रहे हैं जो अबतक छुपाए गए थे या सरकार ने उसे बाहर नहीं आने दिया। रिजर्व बैंक ने कहा है कि वित्त वर्ष 2018-19 में बैंकों से जुड़ी धोखाधड़ी के 71,500 करोड़ रुपये के 6,800 से अधिक मामले दर्ज किए गए। यही नहीं इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 में 41,167 करोड़ रुपये के ऐसे 5,916 मामले सामने आए थे।
ये खुलासा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि, वाणिज्यिक बैंकों और कुछ वित्तीय संस्थाओं ने 71,542.93 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 8,801 मामलों की सूचना दी है। 
देश के सबसे केंद्रीय बैंक ने बताया कि, धोखाधड़ी वाली राशि में 73 प्रतिशत की बढोत्तरी दर्ज की गई है। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 11 वित्तीय वर्षों में 2.05 लाख करोड़ रुपये की भारी धनराशि की बैंकों से धोखाधड़ी के कुल 53,334 मामले दर्ज किए गए।
बता दें कि वित्त वर्ष 2008-09 में 1860.09 करोड़ के 4,372 मामले सामने आए थे। इसके बाद के वित्त वर्ष यानि 2009-10 में 1,998.94 करोड़ के 4,669 मामले दर्ज किए गए थे। ये आंकड़ा मोदी सरकार में बढ़कर वित्त वर्ष 2015-16 और 2016-17 में क्रमशः 18,698.82 करोड़ रुपये और 23,933.85 करोड़ रुपये मूल्य के 4,693 और 5,076 मामले सामने आए।
ये हैरान करने वाले आंकडें चुनाव के बाद सामने आ रहे हैं। मनमोहन सरकार की तुलना में मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में ही बैंकों से घोटाला लगभग 38 गुना ज्यादा है। लेकिन मोदी सरकार लगातार इसके मुँह फेरे हुए है। गौरतलब है कि नीरव मोदी विजय माल्या के मामले भी इसी से जुड़े हुए हैं।

लंदन भागने की फिराक में था अंसल ग्रुप का मालिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर धराया

लंदन भागने की फिराक में था अंसल ग्रुप का मालिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर धराया



TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

नई दिल्ली. धोखाधड़ी के आरोपी अंसल ग्रुप के मालिक सुशील अंसल और उसके बेटे प्रणव अंसल को दिल्ली एयरपोर्ट से पुलिस ने डिटेन कर लिया है. कहा जा रहा है कि दोनों लंदन भागने के फिराक में थे. राजधानी के एयरपोर्ट पर यह कार्रवाई लखनऊ पुलिस की ओर से जारी लुकआउट नोटिस के बाद की गई है. 
बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी के लगभग दो दर्जन मामले प्रणव अंसल के खिलाफ दर्ज हैं, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है. जानकारी के अनुसार लगातार दर्ज हो रहे मामलों और आरोपियों के देश छोड़ने की आशंकाओं के चलते लखनऊ एसएसपी कलानिधी नैथानी ने यह लुकआउट नोटिस जारी करवाया था.

लंदन भागने का था प्लान

प्रणव अंसल रविवार को लंदन भागने वाला था लेकिन इसी बीच पुलिस ने उसे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से डिटेन कर लिया. बताया जा रहा है कि लखनऊ पुलिस की ओर से जारी लुकआउट नोटिस से प्रणव अंजान था. वह एयर इंडिया की एआई 161 फ्लाइट से लंदन रवाना होने वाला था.

फौजियों को भी नहीं छोड़ा

बताया जा रहा है कि अंसल ग्रुप ने गरीबों का पैसा हड़पने के साथ ही फौजियों को भी कई लुभावनी स्कीम्स का लालच देकर ठगा. इस दौरान सैकड़ेां लोगों से रुपये लिए गए. इस संबंध में कई लोगों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई. विभूतिखंड थाने में प्रणव अंसल पर फर्जीवाड़े व धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं.

Sunday, September 29, 2019

राजगीर में एक मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने का मामला

राजगीर में एक मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने का मामला

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नालंदा : बिहार के राजगीर में नाबालिग लड़की से हुए दुष्कर्म के विरोध में बुधवार को पूरा राजगीर बंद रहा. लोगों ने जगह-जगह आगजनी कर सड़क जाम कर दी.
आक्रोशित लोगों ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित के खिलाफ गिरफ्तार और कार्रवाई करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम से पूरा राजगीर पूरे दिन अस्त व्यस्त रहा. सुबह से ही सड़कों पर वाहनों की लंबी लंबी कतारे लगी रही. स्कूली वाहन, पर्यटक वाहन सहित तमाम तरह के वाहन सड़क जाम में देर शाम तक फंसी रही. बंद समर्थकों के सामने पुलिस प्रशासन बौनी बनी रही.
राजगीर में एक मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने का मामला

ये दरिंदे बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालन्दा के राजगीर में एक मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म कर रहे है , इन दरिंदो को जेल नहीं सीधे फाँसी दे देनी चाहिए।  देश के सभी नागरिकों से अपील है कि अपने बच्चे को इंसानियत का पाठ जरूर पढ़ाए । ताकि वो किसी मासूम लड़की के साथ इस तरह दुष्कर्म ना कर सके ।
हालांकि, राजगीर थानाप्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जाम कर रहे लोगों को समझाने-बुझाने का पूरा प्रयास करते रहे, परंतु जाम समर्थकों ने प्रशासन की एक नहीं सुनी और डीएम, एसपी को बुलाने, दोषियों को जनता के हवाले करने नहीं तो फांसी की सजा देने की मांग करते रहे. लोगों ने कहा कि आये दिन राजगीर में इस तरह की घटना होती रहती है.
राजगीर में एक मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने का मामला
कहां-कहां रहा सड़क जाम
सबसे पहले दोपहर 12 बजे के लगभग नयी पोखर के सैकड़ों ग्रामीण ने नयी पोखर के पास, राजगीर-गिरियक सड़क मार्ग को जाम किया. फिर नयी पोखर के लोगों ने ही हनुमान चौक के पास सड़क जाम की. उसके थोड़ी देर बाद बस स्टैंड के पास स्वर्ण एकता मंच के समर्थकों ने बस स्टैंड के पास सड़क जाम किया. सिथौरा गांव के पास सिथौरा गांव के लोगों ने सड़क जाम किया. संध्या तक जाम हटाने में प्रशासन विफल रहा.
राजगीर में एक मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने का मामला

राजगीर में एक मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने का मामला


क्या था मामला:
सोमवार की रात राजगीर में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जो मंगलवार तक यहां के हर लोगों के मोबाइल तक पहुंच गया. इस वायरल वीडियो में एक नाबालिग लड़की के साथ कुछ मनचलों के द्वारा जबरन रेप करने का प्रयास किया जाता दिखाया गया था. वायरल वीडियो मीडिया तक पहुंची और वह न्यूज में बदल गया. सूचना पाकर पुलिस भी हरकत में आयी और वीडियो की सत्यता की जांच- पड़ताल करने में जुट गयी. राजगीर थाना पुलिस घटना की तह तक पहुंच मंगलवार की देर रात में ही एसपी नीलेश कुमार और डीएसपी सोमनाथ प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी कर लगभग आधा दर्जन लोगों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया.
राजगीर में एक मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने का मामला


इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
लेलीनगर निवासी फुटपाथी दुकानदार कृष्णा राजवंशी के पुत्र गंगा राजावंशी, लेलीनगर निवासी टांगा चालक अनिल राजवंशी के पुत्र करण राजवंशी उर्फ नन्का, रामहरी पिंड निवासी गुगल राजवंशी, गुलजारबाग राजगीर निवासी नथुन चौधरी के पुत्र विजय कुमार, गुलजारबाग राजगीर निवासी समीर चौधरी के पुत्र सोनू कुमार सहित अन्य की गिरफ्तारी की सूचना है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अन्य दोषियों के गिरफ्तारी को लेकर बुधवार की संध्या तक छापेमारी कर रही है. पुलिस का दल नवादा फरार हो चुके एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए नवादा जिला पहुंची हुई है.

Friday, September 27, 2019

राष्ट्रीय पत्रकार संगठन "आइसना" में मध्यप्रदेश के विनय जी. डेविड प्रदेश अध्यक्ष चुने गए

राष्ट्रीय पत्रकार संगठन "आइसना" AISNA में मध्यप्रदेश के विनय जी. डेविड प्रदेश अध्यक्ष चुने गए

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल. राष्ट्रीय पत्रकार संगठन "ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" (आईसना) राष्ट्रीय स्तरीय एवं देश का सबसे पुराना पत्रकार संगठन जो 37 वर्षों से पत्रकारों के हितों के लिए देश एवं प्रदेश में लगातार संघर्षरत है कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय बैठक माउंटआबू में संपन्न हुई, बैठक में मध्य प्रदेश इकाई में मध्यप्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष *विनय जी डेविड* को चुना गया।
चित्र में ये शामिल हो सकता है: 6 लोग, Raj Narayan Mishra सहित, मुस्कुराते लोग, लोग खड़े हैं और अंदर
राष्ट्रीय पत्रकार संगठन "आइसना" AISNA में मध्यप्रदेश के विनय जी. डेविड प्रदेश अध्यक्ष चुने गए
राष्ट्रीय पत्रकार संगठन "आइसना" AISNA में मध्यप्रदेश के विनय जी. डेविड प्रदेश अध्यक्ष चुने गए
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवशंकर त्रिपाठी एवं चुनाव प्रभारी श्री ग्यारसी लाल शर्मा ने की। उक्त बैठक में राष्ट्रीय महासचिव सुश्री आरती त्रिपाठी, मध्य प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पंडित विनोद मिश्रा, प्रदेश संरक्षक नंदकिशोर चौहान, पूर्व संगठन महामंत्री प्रशांत वैश्य, 
चित्र में ये शामिल हो सकता है: 10 लोग, Prashant Vaishy, Sanjeev Khapre, Raj Narayan Mishra और Aashiq Mansuri Patrkar सहित, मुस्कुराते लोग
राष्ट्रीय पत्रकार संगठन "आइसना" AISNA में मध्यप्रदेश के विनय जी. डेविड प्रदेश अध्यक्ष चुने गए
वरिष्ठ पत्रकार राज नारायण मिश्रा, सत्यनारायण राजपूत, वरिष्ठ पत्रकार शंभू नारायण शर्मा, अनीश नायर, लीलाधर नारद, विष्णु शर्मा, अरुण श्रीवास्तव, मोहम्मद शमीम, अनिल सैन, दिवाकर गुप्ता, तनवीर सोलंकी, रमेश पांडे, हरिमोहन योगी एवं मध्यप्रदेश से लगभग 110 पत्रकार शामिल रहे।
चित्र में ये शामिल हो सकता है: 8 लोग, Journalist Jabalpur और Satya Narayan Rajpoot सहित, मुस्कुराते लोग, लोग खड़े हैं, विवाह और अंदर
राष्ट्रीय पत्रकार संगठन "आइसना" में मध्यप्रदेश के विनय जी. डेविड प्रदेश अध्यक्ष चुने गए
सभी प्रकाशक संपादकों से निवेदन है कि खबर का प्रकाशन अपने लोकप्रिय समाचार पत्र वेब पोर्टल न्यूज़ चैनल मैगजीन पत्रिका में प्रकाशित करने की कृपा कर अनुग्रहित करें
चित्र में ये शामिल हो सकता है: 11 लोग, Prashant Vaishy और Raj Narayan Mishra सहित, मुस्कुराते लोग, अंदर
राष्ट्रीय पत्रकार संगठन "आइसना" AISNA में मध्यप्रदेश के विनय जी. डेविड प्रदेश अध्यक्ष चुने गए
न्यूज़ जारी: विनोद मिश्रा
प्रदेश महासचिव ( आइसना )

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news