भारतीय वायु सेना रूस से 21 नए मिग 29 फाइटर जेट हासिल करने के लिए तैयार |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
केंद्र सरकार हाल ही में सामने आई सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर भारतीय वायु सेना को मजबूत करने की लगातार कोशिश कर रही है। सरकार वायु सेना के बेड़े में नए लड़ाकू जेट को शामिल कर रही है या पुराने विमानों को नई तकनीकों से लैस कर रही है।
इस कड़ी में, भारतीय वायु सेना रूस से 21 नए मिग -29 फाइटर जेट हासिल करने के लिए तैयार है और उन्हें स्वदेशी हथियार प्रणालियों जैसे कि अस्त्र एयर टू एयर मिसाइलों से लैस करने की तैयारी है।
इससे यह विमान और अधिक घातक हो जाएगा। 21 मिग -29 के अधिग्रहण का प्रस्ताव जल्द ही रक्षा अधिग्रहण परिषद के समक्ष रखा जाएगा। भारतीय वायु सेना रूस से 21 नए मिग 29 फाइटर जेट हासिल करने के लिए तैयार भारतीय वायु सेना मिग -29 को नए मिग -29 में अपग्रेड करना चाहती है, जो पहले से ही सेवा में हैं। भारतीय वायु सेना भी चाहती है कि विमान अस्त्र मिसाइलों सहित भारतीय हथियार प्रणालियों से लैस हो।इस सौदे के बाद विमान अन्य स्वदेशी उपकरणों और हथियारों से लैस होगा।
मिग -29 को भारतीय वायु सेना द्वारा उड़ाया जाता है और पायलट इससे परिचित हैं, लेकिन रूसियों द्वारा दी जाने वाली वस्तुएं भारतीय सूची से अलग हैं। भारतीय नौसेना मिग -29 'के' का संचालन करती है और विमान के इस प्रकार का एकमात्र ऑपरेटर है। आपको बता दें कि हाल ही में बालाकोट एयरस्ट्राइक में मिग -21 लड़ाकू विमान ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
No comments:
Post a Comment