TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
हो सकता था भयंकर हादसा, ड्रायवर की लापरवाही
नागदा। लेन्सेक्स उद्योग से एसिड भर कर कोटा जा रहा टेंकर MP 09- HF 5507 बायपास रोड़ ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित हो कर पल्टी खा कर गहराई मे जा गिरा। हादसे मे कोई जनहानी तो नही हुई पर एसिड के रिसाव के कारण चारो तरफ धुआँ फैलने से आखों मे जलन की शिकायत व सास लेने मे तकलिफ होने लगी । ऐसी शिकायत पुलिस मे लोगो ने की है।
थाना नागदा ने गाड़ी चालक रमेश के खिलाफ शराब पी कर लापरवाही पुर्वक एसिड से भरे टेंकर को चलाने व दुर्घटना होने के लिये आई पी सी की धारा 285 एव मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत प्रकरण दर्ज टैकर को कब्जे मे लिया है।
अनुविभागीय अधिकारी आरपी वर्मा से जब एएनआई न्यूज़ इंडिया ने घटना स्थल पर ही जानकारी मांगी तो अनुविभागीय अधिकारी आर पी वर्मा का कहना था की टैंकर कीसी मीणा का है । टैंकर को क्लीनर चला रहा था। जो शराब के नशे मे था। जिसे मण्डी थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने निकाल कर जाच के लिये भेजा है ।
वही टैंकर विनय रोड़ लाइन्स का है। जो मंगलवार रात लेन्सेक्स इण्डिया लिमिटेड नागदा से एसिड भर कर कोटा डीलीवरि देने जा रहा था । इसी दौरान रात के करिब 8.30 बजे जावरा उज्जैन बायपास रोड़ स्थित ब्रिज के पास लापरवाही के कारण दुर्घटनाग्रस्थ हो गया। पुलिस द्वारा टैंकर चालक को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाया गया जिसमे शराब पीना पाया गया है।
जाच मे जुटे अधिकारी
पूरे मामले की जानकारी जब अधिकारियों को लगी तो मौके पर पहुचे अनुविभागी अधिकारी आरपी वर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर और मण्डी थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा एव पुरा प्रशासनिक अम्ला जहा एसडीएम महोदय ने लेन्सेक्स ,केमिकल व ग्रेसिम के अधिकारियो को तत्काल घटना स्थल पर आने का निर्देश देते हुवे सुरक्षा की दृष्टि से उद्योग के सुरक्षा अधिकारियो को अनुविभागीय अधिकारी द्वारा मौके पर बुलाया गया। वही प्रदूषक नियंत्रण बोर्ड को भी अनुविभागीय अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुवे मौके पर बुलवाया । जिसमे लेन्सेक्स के एच आर हेड पिन्टु दास व अन्य अधिकारी आनन फानन मे मौके पर पहुचे ।
जब एएनआई न्यूज़ इंडिया ने एच आर हेड पिन्टु दास से फ़ोन पर जानकारी चाही तो उन्होने फोन तो उठाया पर एसिड के बारे मे पूछने पर तत्काल फोन काट दिया ।
सोचने वली बात यह है की लेन्सेक्स उद्योग सुरक्षा के मान से क्या जाच करता है ? जो लगातार नागदा नगर मे व आये दिन एसिड ढोलने, टैंकर पलटने,रिशाव एव एसिड ढोलने का खेल लगातर चल रहता है । और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मौन साधे बुत बना देखता रहता है ।
पूरे नगर को पता है की एसिड का ये भयंकर खेल कौन खेल रहा है ओर लेन्सेक्स ओर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को कुछ पता ही ना हो ये हास्यास्पद लगता है । इस पूरे मामले मे धन लाभ का गुणा भाग जान पड़ता है। वही एसिड से भरे टैंकर मे लापरवाही है या कोई खेल ये तो जाच मे सामने आयेगा । पूरे मामले की जांच मे पुलिस जुटी है।
No comments:
Post a Comment