महिला के साथ आपत्ति जनक अवस्था मे पकड़ाया बीएमओ, ग्रामीणों ने की पिटाई |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
बैतूल - देहव्यापार होने की सूचना पर यहां जांच करने पहुची बैतुल की मुलताई पुलिस उस समय भौचक्की रह गयी जब मौके पर पब्लिक से घिरे शाहपुर बीएमओ रजनीश शर्मा लोगो की भीड़ में उनसे उलझते पाए गए।
पुलिस ने विवाद और सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें मुलताई थाने में बैठा लिया जहां उनके बयान लिए जा रहे है। हालांकि वे इस समय शाहपुर बीएमओ के पद पर पदस्थ किये गए है और फिलहाल वही ड्यूटी पर भी है।लेकिन उनका मुलताई में पाया जाना कई विवादों और संदेह को जन्म दे रहा है।
मुलताई पुलिस के मुताबिक फोन पर सूचना मिली थी कि पारेगांव मार्ग पर एक मकान में देह व्यापार हो रहा है।जिस पर डायल 100 भेजी गई थी। जहां जमा भीड़ बीएमओ रजनीश शर्मा से विवाद कर रही थी जिसके बाद कोई विवाद न बढ़े इसलिए उन्हें थाने लाया गया ।
पुलिस के मुताबिक आज उनकी मुलताई में कोई पेशी भी नही है। जबकि सीएमएचओ जीसी चौरसिया के मुताबिक वे आज शाहपुर ड्यूटी पर है और उन्होंने कोई छुट्टी भी नही ली है। श्री शर्मा के बगैर छुट्टी शाहपुर की जगह मुलताई में पाए जाने से एक नया विवाद पैदा हो गया है। वही पुलिस को जिस तरह की शिकायत हुई है उसने बीएमओ साहब की फजीहत कर दी है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
इधर जानकारी के मुताबिक बीएमओ जिस घर मे मिले वहां से उन्हें लोगो ने भागते हुए पकड़ा इस दौरान उनकी भीड़ से हाथापाई भी हुई। डॉक्टर रजनीश शर्मा ने मीडिया को बताया कि यह उनके खिलाफ साजिश है। जिस मित्र के घर वे आये थे उनसे कुछ लोग ईर्ष्या रखते है।इस वजह से उनके साथ यह हुआ।उन्होंने उनके साथ हुई अभद्रता की शिकायत की है। इधर पड़ोसी घनश्याम ने भी डॉक्टर पर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने की शिकायत की है।
No comments:
Post a Comment