ब्यूरो प्रमुख उ. प्र. // सूर्य नारायण शुक्ल (इलाहाबाद //टाइम्स ऑफ क्राइम) ब्यूरो प्रमुख उ. प्र. से सम्पर्क 99362 29401
बी.डी.ओ. ने भुगतान कराने को दिया आश्वासन
कोरांव। इलाहाबाद क्षेत्र के विकास खण्ड कारांव के पूर्व ग्राम प्रधानों को मानदेय भुगतान न होने से पूर्व प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी कोरांव से ग्राम पंचायत मंत्रियों की शिकायतें की हैं। और उक्त अधिकारी ने पंचायत मंत्रियों से पूर्व प्रधानों के बकाये भुगतान का आदेश भी दे दिया है, लेकिन नये प्रधान उक्त प्रधानों के मानदेय राशि जो राज्य वित्त के मद में पड़ी है, उसे गबन करने के फिराक में लगे है। बता दें कि ब्लाक कोरांव के कई ग्राम प्रधानों ने पांच साल का अपना वेतन लगभग सात सौ रूपया प्रतिमाह की दर से नहीं लिए थे। चुनाव के दौरान राज्य वित्त का धन प्रधानों के सचिव-प्रधान के संयुक्त खाते मे आया। आचार संहिता के कारण कई प्रधान मानदेय नहीें ले पाये। आचार संहिता समाप्त हुई तो कुछ पंचायत सचिवों ने अपने-अपने प्रधानों का वेतन चेक काट कर दे दिए, कुछ पंचायत सचिव नये चुने गये प्रधानो के बरगलाने में आकर भुगतान नही किये और न कर रहे है, बल्कि नये प्रधानों के हस्ताक्षर से धन निकाल कर खर्च करना भी शुरू कर दिए है। जबकि 8 नवम्बर से नये प्रधानों को विधिवत कार्य भार सौंपा गया है, ऐसी स्थिति मे नये प्रधानों ने कौन सा विकास कार्य करके शपथ लेते ही 3 नवम्बर से 8 नवम्बर के बीच करवा दिया है कि धन आहरण करने लगे? न्याय पंचायत महुली के कई ग्राम प्रधानों के मानदेय न मिलने पर पूर्व प्रधानों ने 5 नवम्बर को बी.डी.ओ कोरांव जी.पी. कुशवाहा से शिकायती प्रार्थना पत्र देकर किया। उन्होंने पंचायत मंत्रियों को तत्काल पूर्व ग्राम प्रधानों क बकाये वेतन का भुगतान कराने का लिखित -मौखिक रूप से आदेश दिया, इसके बावजूद आनकानी की जा रही है। जिससे ब्लॉक कोरांव सभी ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी इलाहाबाद से इस समाचार-पत्र के माध्यम से जांच कराकर पूर्व प्रधानों के बकाये सभी प्रकार के कार्यों, मजदूरी,वेतन आदि का भुगतान करने की मांग की है। अन्यथा सभी पूर्व ग्राम प्रधान आन्दोलन हेतु बाध्य होंगे। इस संदर्भ मे बी.डी.ओ. कोरांव जी.पी.कुशवाहा ने स्वयं यह स्वीकार किया कि यदि वेतन या किसी कार्य का भुगतान बकाया है। तो उस पद पर पहुुंचने वाले सचिव अथवा प्रधान को भुगतान तो देना ही पड़ेगा। उन्होंने पूर्व प्रधानों को मानदेय दिलवाने का आश्वासन भी कई ग्राम के पूर्व प्रधानों को दिया। इसके पूर्व 3 नवम्बर को भी शपथ ग्रहण समारोह में भी बी.डी.ओ कोरांव ने ग्राम प्रधानो सचिवों को सभी से एडजस्ट कर सहयोग लेकर विकास कार्य करने का आहवान भी किया था।