श्री लंकाई पत्रकारो को ताप्तीचंल में आने का न्यौता
अगले वर्ष बैतूल से श्रीलंका जाएगा पत्रकारो का दल
बैतूल , (रामकिशोर पंवार) : पड़ौसी देश श्रीलंका की मीडिया का बैतूल जिले की मीडिया टीम से हुए संवाद में दोनो ने एक दुसरे को अपने - अपने यहां पर आने का न्यौता दिया। श्रीलंका के रेडियो स्टेशन से प्रसारित सिंघा एफएम केन्द्र की सीनियर न्यूज एडीटर सुश्री इंडिका जेमाजे, द एसोसिएटेड न्यूज पेपर्स आफ सिलोन लिमीटेड के सिनीयर जर्नलिस्ट नेलका मेडागेडरा , लंका टेलिविजन नेटवर्क प्रायवेट लिमीटेड द्वारा प्रसारित वी एफएम रेडियो के न्यूज एडीटर डीएम सुराज एलवीस के संग बैतूल जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक पंजाब केसरी दिल्ली के बैतूल ब्यूरो, आजाद न्यूज के बैतूल ब्यूरो नंदकिशोर पंवार, दैनिक राज एक्सप्रेस भोपाल के बैतूल स्थित विधि संवाददाता भरत सेन ने मुलाकात की एवं विभिन्न विषयों पर संवाद किया। कर्नाटक राज्य के तुमकुर जिला मुख्यालय पर हुए अखिल भारतीय श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान अधिवेशन में भाग लेने आए श्री लंका के पत्रकारो के दल से बैतूल जिले के पत्रकारो के दल ने चर्चा की एवं उन्हे जानकारी दी कि लंका नरेश रावण के पुत्र मेघनाथ की बैतूल जिले में पूजा किए जाने के पीछे की कहानी बताई तथा उन्हे जानकारी दी कि बैतूल जिले में रावण के पुत्र मेघनाथ का राज्य था तथा यहां के मूल द्रविड रावण , मेघनाथ , कुंभकरण राजा के रूप में फागुन एवं चैत माह में पूजा करते है। श्री लंका में अगले वर्ष होने वाले अंतराष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन में भाग लेने का बैतूल जिले के पत्रकारो को न्यौता देते हुए श्री लंका एफएम रेडियो की न्यूज एडीटर सुश्री सुश्री इंडिका जेमाज ने बताया कि लंका में हिन्दु देवी - देवताओं के तथा राम एवं सीता तथा रावण से जुड़ी कथाओं के प्रमाण है। रावण की लंका में ममी होने की बातो को हकीगत बताते हुए सुश्री सुश्री इंडिका जेमाज ने बताया कि हम आंतरिक आतंकवाद के चलते एक दुसरे से अच्छे सबंधो को बना नहीं पा रहे है जिसके चलते दोनो देशो में आर्थिक एवं सांस्कृतिक सबंधो का आदान - प्रदान नहीं हो पा रहा है। सरकारी स्तर पर प्रयासो के अलावा मीडिया से एक दुसरे देश के बीच सबंध को बनाने में सहायकभुमिका निभाने की बाते कहते हुए सुश्री इंडिका जेमाज कहती है कि पड़ौसी देशो के बीच मधुर सबंधो से दोनो के आर्थिक विकास होने की संभावनाए बढ़ती है। प्रेस यदि आतंकवाद की खबरो को महत्व न दे तो ऐसी घटना दब कर रह जाती है। सुश्री इंडिका जेमाज ने बैतूल जिले में मां सूर्यपुत्री ताप्ती के धार्मिक महत्व के बारे में जानकारी देते हुए श्री लंका के पत्रकारों को बैतूल आने का न्यौता दिया।