विकास यात्रा का शुभारंभ संत रविदास जयंती कार्यक्रम में समारोह पूर्वक किया जाये – कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन |
खबरों भेजने के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें
विनय जी. डेविड 9893221036
जबलपुर, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में विकास यात्रा को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर श्री शेर सिंह मीणा, सुश्री विमलेश सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थिात थे। बैठक में कहा गया कि विकास यात्रा 5 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगी। अत: इसकी कार्ययोजना पहले से सुनिश्चित कर ली जाये।
यात्रा शुरू होने के पहले यात्रा शिविर कर लिया जाये और विकास यात्रा की कार्ययोजना बनायें। विकास यात्रा के दौरान जहॉं जल जीवन मिशन अंतर्गत अच्छा काम हुआ है वहां जल कलश यात्राऍं निकाली जायें, लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना व स्वसहायता समूह की महिलाओं से संवाद किया जाये। गृह प्रवेश, स्वच्छ्ता संबंधी कार्यो के साथ लोकार्पण व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाये। किस गॉंव में किस योजना के ज्यादा हितग्राही है उसके कार्यक्रम के लिये कार्ययोजना तैयार करने के लिये निर्देश दिये साथ ही कहा गया कि छात्रावासों व स्कूलों का निरीक्षण हो व मध्यान्ह भोजन गुणवत्तापूर्ण हो। यात्रा का प्रोपर रूट बनाये और जन चौपाल करें और योजनाओं से लाभान्वित करें। बैठक में कहा गया कि विकास यात्राओं को लेकर विकास रथ भी तैयार किये जा रहे है जिसमें प्रचार के मानकों को ध्या्न रखा जाये।
बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विकास यात्रा को ध्याान में रखते हुए पंचायतों में स्पेशल एक्टीविटी करें। संत रविदास जयंती का कार्यक्रम भव्य हो, इसमें उनके अनुयायियों को अवश्य शामिल करें। स्थाेनीय जन प्रतिनिधियों व प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा उनकी जीवनी पर चर्चा हो, संत रविदास जी से संबंधित भजनों का गायन हो, संत रविदास योजना के हितग्राहियों को योजना से लाभान्वि त किया जाये।
विकास यात्रा का शुभारंभ संत रविदास जयंती कार्यक्रम में समारोह पूर्वक किया जाये। इस दौरान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र वितरित किये जाये। विकास और जनकल्याण के माध्यम से स्वराज के लक्ष्यों को प्राप्त करने को प्राथमिकता देते हुये विकास की विभिन्न गतिविधियॉं की जाये। नये विकास कार्यों की आधारशिला रखी जाये। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो में आयोजित की जाने वाली विकास यात्राओं के रूट व रूप रेखा तय हो, जिसमें प्रतिदिन यात्रा का प्रारंभ स्थल एवं समापन स्थील नियत हो, साथ ही यात्रा के दौरान सम्पाजदित की जाने वाली गतिविधियों का भी उल्लेख हो।
इसे भी पढ़े : - तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया को नौकरी से बर्खास्त करने याचिका दायर, हाई कोर्ट ने खेल विभाग को नोटिस जारी किया, 4 सप्ताह में जवाब तलब
यात्रा के दौरान जन चौपाल में हितग्राहियों को लाभान्वित करें, आवेदन लें और निराकरण करें। मुख्य रूप से फौती नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, आवासी पट्टा, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना, मुख्य मंत्री किसान कल्याण योजना, मनरेगा में आधार सीडिंग, स्ट्रीट वेंडर योजना, समस्त प्रकार की पेंशन, आयुष्मान, जननी सुरक्षा योजना, लाडली लक्ष्मी , खाद्यान्न पात्रता पर्ची, सम्बल 2, के.सी.सी. समग्र आई डी, छात्रवृत्ति , पी.एम. आवास, मनरेगा मजदूरी भुगतान आदि के समस्याओं का निराकण सुनिश्चित करना है। यात्रा के दौरान लोकार्पण व शिलान्यास की गतिविधियॉं भी की जाये।
हर कार्यक्रम के लिए एक वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी हो, विकास यात्रा में आवेदन कलेक्ट करने के साथ एक बुकलेट की व्यवस्था भी की गई है और यह बुकलेट जनप्रतिनिधियों व पंचायतों के लिये पर्याप्त रूप में रखने के लिये निर्देश दिये गये है। कार्यक्रम हर ग्राम पंचायत व वार्ड में गरीमामय रूप से करने को कहा गया है। कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मियों का सम्मायन के साथ अनुसूचित जाति के हितग्राही चाहे वह किसी भी योजना में पात्रता रखते हों उन्हें लाभान्वित किया जाये।