Wednesday, January 4, 2017

कितना चौड़ा सीना है? कितने मजबूत कंधे हैं?

Image result for MODI

TOC NEWS
महज दो चार घंटे की तैयारी में नोटबंदी, जबकि इसी नोटबंदी के बाद सोवियत संघ टूट गया था।तो क्या नोटबंदी के जरिये हिंदुत्व पुनरूत्थान के लिए भारत को तोड़ने का कोई मास्टर प्लान है हिंदुत्व के एजंडे का?
बजट भी नोटबंदी के बाद यूपी जीतने का हिंदुत्व कार्यक्रम?
यूपी में दंगल और बंगाल में सिविल वार के हालात फेल नोटबंदी को भुलाने के लिए काफी हैं।भुखमरी,मंदी और बेरोजगारी का क्या जबाव है?
फेल नोटबंदी कैसे नजर घूमाने की सीबीआई कवायद से राजनीतिक रंग में बंटा बंगाल धू धू जल रहा है,हिंदुत्व का एजंडा वहां राष्ट्रपति शासन।
नोटबंदी के बाद कतारों में जो लोग मारे गये,उनके खून से तानाशाह के हाथ रंगे हैं।करोडो़ं जो लोग बेरोजगार होकर कबंध हैं,उनका सारा खून भी उन्हीं को हाथों में है।जो भुखमरी और मंदी के शिकार होंगे ,उनकी लाशों का बोझ भी उनके कांधे पर है।
कितना चौड़ा सीना है?
कितने मजबूत कंधे हैं?
पलाश विश्वास
पांच राज्यों के लिए चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है।चार फरवरी से मतदान है।यूपी में ग्यारह फरवरी से सात दफा में वोट गेरने हैं।गणना 11 मार्च को वोटों की गिनती  है।चुनाव प्रक्रिया के मध्य पहली फरवरी को वक्त से पहले रेल और आम बजट मिलाकर डिजिटल कैशलैस इंडिया का बजट पेश होना है।
सीधा फायदा संघ परिवार को है।
विपक्ष के विरोध और चुनाव आटोयोग की विवेचना  के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपना फैसला सुना दिया हैं कि बजट पेश करने की तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा। उन्होंने ये भी कहा बैंक से रकम निकालने की सीमा हटाने का फैसला हालात को देखने के बाद ही लिया जाएगा।वित्त मंत्री का कहना है कि बजट एक संवैधानिक आवश्यकता है और लोकसभा चुनाव से पहले भी बजट पेश होता है। साथ ही वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि कैश निकालने की लिमिट पर आरबीआई फैसला लेगा और जैसे पाबंदी किश्तों में आई, उसी तरह रियायतें भी किश्तों में आएंगी।
चुनाव आयोग पारदर्शिता के नाम पर जो कर रहा है,उसका स्वागत है।लेकिन सत्ता घराने को एकतरफा बढ़त देने के इस इंतजाम को अगर रोक नहीं सका चुनाव आयोग तो चुनाव की निष्पक्षता का सवाल बेतमलब है।
उठते सवालों के बीच वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि बजट को लेकर विपक्ष का विरोध सही नहीं है।भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि चुनाव आयोग जल्द ही चुनाव के दौरान बजट पेश करने के मामले पर अपनी राय देगा। इस साल परंपरा तोड़ते हुए केंद्रीय बजट पेश किए जाने से एक दिन पहले 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू होने वाला है और अलग से रेल बजट पेश नहीं किया जाएगा।
साफ जाहिर है कि  अब नोटबंदी के बाद देश का बजट भी यूपी के हिंदुत्व पुनरूत्थान के नाम।सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रक्रिया को धर्मनिरपेक्ष बनाये रखने का आदेश दिया है और साथ ही हिंदुत्व को धर्म मानने से इंकार करके संघ परिवार के हिंदुत्व के ग्लोबल एजंडे को हरी झंडी दे दी है।
चुनाव प्रक्रिया के मध्य बजट का मतलब भी सत्ता वर्चस्व के आगे स्वायत्त लोकतांत्रिक संस्थानों के अवसान है।गौरतलब है कि परंपरागत रूप से आम बजट 28-29 फरवरी को पेश किया जाता रहा है। बजट में सरकार कई योजनाओं की घोषणा करती है और जनता को कई किस्म की छूट भी दी जाती है। वैसे भी नववर्ष की पूर्वसंध्या पर कई फर्जी योजनाओं की घोषणा डिजी मेले में कर दी गयी है।बजट के जरिेये फिर बाजीगरी के आसार हैं।कांग्रेस समेत 16 विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपति और चुनाव आयोग को पत्र लिख कहा है कि अगर बजट तय वक्त से पहले पेश हुआ तो बीजेपी इसे आगामी विधानसभा चुनावों में भुनाने का प्रयास करेगी। इस सप्ताह की शुरूआत में भेजे गए इस पत्र में विपक्ष ने एनडीए सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार बजट के दौरान वोटरों को रिझाने के लिए लोक-लुभावन वादे कर सकते है।
इसी बीच बरसों पहले होने वाली गिरफ्तारियां टालकर नोटबंदी फेल होने की अभूतपूर्व उपलब्धि से नजर घूमाने के लिए जो सनसनी पैदा की जा रही है,उससे पूरा बंगाल जलने लगा है और वहां हालात तेजी से राष्ट्रपति शासन के बन रहे हैं।कोलकाता की सड़कों पर जो हुआ वह आने वाले वक्त की झांकी भर है।
अभी बंगाल की नंबर वन हिरोइन जो अबी भी परदे पर उतनी ही लोकप्रिय हैं,का नाम हावाल गिरोह से जुडा़ है जिसके मार्फत हवाला के जरिये रोजवैली के तीन सौ करोड़ रुपये विदेश में भेजने का जिम्मा उन्हें था,त्रेसठ करोड़वे भेज बी चुकी हैं।इस हिरोइन ने कमसकम तीन बार रोजवैली के सर्वेसर्वा गौतम कुंडु के साथ विदश यात्री पर गयी थी और तापस पाल के साथ वे भी रोजवैली के फिल्म ट्रेड देखती थीं।नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है।वे बालीवूड फिल्मों के लिए भी मशहूर है।रुपा गांगुली कभी नंबर वन नहीं रही है।न ही शताब्दी राय।शताब्दी ने बालीवूड में कोई काम नहीं किया है।रुपा और शताब्दी पहले से विवादों में है।लेकिन रहस्यमयी हिरोईन से चिटपंड और राजनीति के हवाला कारोबार के खुलासा होने के आसार है।
गौर तलब है कि इस हिरोइन के खासमखास रिश्तेदार सिंगापुर से हवाला रैकेट चलाते हैं।सुदीप बंदोपाध्याय को अब शारदा मामले से भी नत्थी कर दिया गया है।शारदा समूह के मीडिया कारोबार को भी लपेटे में लिया जा रहा है।रफा दफा शारदा फर्जीवाड़ा मामले के फाइलें फिर खुल गयी हैं।
इसी बीच ममता ने आशंका जताई है कि मोदी के कहे मुताबिक उनके भतीजे अभिषेक बंदोपाध्याय समेत उनके परिजनों,बाबी हकीम और शुभेंदु अधिकारी जैसे मंत्रियों और कोलकाता के मेयर शोभनदेव को सीबीआई गिर्फातर करने वाली हैं।इसके बाद ही वे सीधे केंद्र सरकार और संघ परिवार से सीधे मुकाबले के मोड में हैं और उनकी इस जिहाद को बंगाल भर में नोटबंदी के विरोध की शक्ल में हिंसक आंदोलन में पहले ही दिन बदल देने में उनके समर्थकों  और कार्यकर्ताओं ने भारी कामयाबी पायी है।
विजयवर्गीज औस सिर्द्धार्थ नाथ सिंह बंगाल भाजपा के संघी अध्यक्ष दिलीप घोष की अगुवाई में बांगाल भर में भाजपा के प्रतिरोध का नेतृत्व कर रहे हैं।
भाजपाइयों ने राज्यपाल से मिलकर बंगाल में राष्ट्रपति शासन की भी मांग कर दी है।अब हालात तेजी से राष्ट्रपति शासन के बन भी रहे हैं।
यूपी में दंगल और बंगाल में सिविल वार के हालात फेल नोटबंदी को भुलाने के लिए काफी हैं?
भुखमरी,मंदी और बेरोजगारी का क्या जबाव है?
रोज वैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में सीबीआई द्वारा तृणमूल कांग्रेस के सांसद संदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद कोलकाता और बंगाल के हर जिले में आज प्रधानमंत्री का पुतला जला है।सड़क रेल परिवहन ठप है।सुंदरवन से लेकर पहाड़ों तक में बंगाल में जनता तृणमूल और भाजपा के झंडे के साथ आपस में मारामारी कर रहे हैं।बमबाजी ,आगजनी और हिंसा का महोत्सव है।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर हमला किया। यहां तक कि 2002 के गुजरात दंगों के लिए उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की।उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है और कहा है कि हिम्मत है तो उन्हें गिरफ्तार करें। बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी के सैंकडों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ नारे लगाए और बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पर पथराव किया।फिर पूरे बंगाल में प्रधानमंत्री कापुतला दहन और उनका शवैदिकी रीति रिवाज से श्राद्धकर्म हो रहा है।
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी पर यह आरोप लगाया कि राजनीतिक बदले की भावना के तहत वे टीएमसी के सांसदों को गिरफ्तार करवा रहे हैं। ममता बनर्जी ने इस गिरफ्तारी के विरोध में अपने कार्यकर्ताओं से देशभर में विरोध-प्रदर्शन करने की अपील की थी। इस अपील के बाद मंगलवार को कोलकाता में बीजेपी के दफ्तर पर तथाकथित टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की। आज कोलकाता सहित पूरे बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन जारी रहा।
बंगाल के हुगली में स्थित भारतीय जनता पार्टी के आॅफिस में बुधवार को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने आग लगा दी। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बीते दो दिनों में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने दूसरी बार बीजेपी आॅफिस को निशाने पर लिया है। मंगलवार को भी टीएमसी स्टूडेंट्स विंग के कार्यकर्ताओं ने कोलकाता स्थित बीजेपी के राज्य मुख्यालय पर हमला बोला था। इसमें कई बीजेपी कार्यकर्ता घायल भी हुए थे। विरोध करने वाले सभी लोग टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की रोज वैली चिटफंड घोटाले में गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि तृणमूल पार्टी के कार्यकर्ता उनके घर में जबर्दस्ती घुसने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'तृणमूल कांग्रेस के गुंडे मेरे कैलाश बोस स्ट्रीट के अपार्टमेंट में जबर्दस्ती घुसने का प्रयासस कर रहे हैं। वहां मेरे मां-बाप रहते हैं। कितना शर्मनाक है ये।'
नोटबंदी से पहले 2014 के चुनाव के बाद सीबीआई के छापे पड़ चुके होते और गिरफ्तारियां हो गयी होतीं तो ऐसा नजारा नहीं होता।सीबीआई केंद्र की सत्ता की कठपुतली है और नोटबंदी के खिलाफ खड़े लोगों को खामोश करने लगी है,आम जनता में यह धारणा बनी है।ममतादीदी को प्रबल जनसमर्थन के मद्देनजर बंगाल में हालात आपातकाल तो क्या तेजी से गृहयुद्ध में तब्दील होते जा रहे हैं।
संघ परिवार के हिंदुत्व एजंडे के लिए दसों उंगलियां घी में और सर कड़ाही में।कल रात से ही यूपी में भाजपा की बढ़तवाले सर्वे शुरु हो गये हैं।
रिजर्व बैंक और उसके रिलायंस रिटर्न मोदी नजदीकी गवर्नर सीबीआई गिरफ्त में नहीं हैं और न सारे दस्तावेज,गवाह औरस बूत उनके सामने रखकर कोी पूछाताछ हो रही है।आरटीआई के सवालों के जबाव में वित्त मंत्री से सलाह ली गयी है या नहीं, नोटबंदी कि सलाह किन विशेषज्ञों से ली गयी है,ऐसे शाकाहारी सवाल भी टाले जा रहे हैं।इसी माहौल में सूचना के अधिकार (RTI) के तहत ताजा खुलासा हुआ है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय बोर्ड की गत आठ नवंबर को हुई बैठक में 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को वापस लेने की सिफारिश की गयी थी। प्रधानमंत्री ने इसी दिन देर शाम राष्ट्र के नाम अपने टेलीविजन संदेश में घोषणा की थी कि मध्यरात्रि से ये नोट वैध मुद्रा नहीं रह जायेंगे।
यानी कि प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन रिकार्ड होने के बाद रिजर्व बैंक से आरबीआई कानून से बचने के लिए यह सिफारिश जबरन वसूली गयी थी और वित्तमंत्री ही नहीं रिजर्व बैंक के गवर्नर भी नोटबंदी के मामले में अधेरे में थे।मोदी ने रिकार्डेड भाषण दिया था ,यह पहले ही साबित हो चुका है।
सीधे तौर पर इससे साबित होता है कि नोटबंदी के बाद कतारों में जो लोग मारे गये,उनके खून से तानाशाह के हाथ रंगे हैं।करोडो़ं जो लोग बेरोजगार होकर कबंध हैं,उनका सारा खून भी उन्हीं को हाथों में है।जो भुखमरी और मंदी के शिकार होंगे ,उनकी लाशों का बोझ भी उनके कांधे पर है।
कितना चौड़ा सीना है?
कितने मजबूत कंधे हैं?
सारा जोर कैसलैस डिजिटल लेनदेन पर है।आदार पहचान अनिवार्य है।लेकिन डिजिटल लेनदेन की रियायतं खत्म हैं।जोकिम अलग से भयंकर हैं क्योंकि सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है।डिजिटल लेनदेने के लिए ई-वॉलेट सबसे सरल और आसान उपाय बनकर उभरे हैं लेकिन इसके साथ जोखिम भी कम नहीं। डाटा चोरी का डर है तो मोबाइल गुम हो जाने पर बैलेंस ट्रांसफर का खतरा और पेटीएम जैसी ईवॉलेट दिग्गज कंपनियां भी सुरक्षित नहीं हैं। मोबाइल गुम होना आम बात है।अब मोबाइल गुम होते ही आपकी जान भी चली जायेगी।जमा पूंजी निजी जानकारियां,गोपनीयता सब कुछ आधार नंबर के साथ बेदखल होगा।
गौरतलब है कि सुरक्षा का हवाला देकर ही एसबीआई ने आज ई-वॉलेट में पेमेंट ट्रांसफर पर रोक लगा दी है। लेकिन बड़ा सवाल है जब कैशलेस होने की तरफ हम आगे बढ़ रहे हैं तो ई-वॉलेट सहूलियत का सबसे बड़ा उपाय था लेकिन अगर इसमें इतने खतरे हैं तो क्या करें और कैसे फ्रॉड से बचेंय़इसका कोई जबवा रिजर्व बैंक दें तो बेहतर।
कितना चौड़ा सीना है?
कितने मजबूत कंधे हैं?
सात समुंदर के पानी से गुजरात नरसंहार के खून धुले नहीं हैं,बल्कि व्हाइट हाउस के रेड कार्पेट से वे खूनी हाथ चांप दिये गये हैं,जो अब फिर इंसानियत और जम्हूरियता का कत्ल करने लगे हैं।
रिजर्व बैंक की सिफारिश जिस दिन मिली ,उसी दिन राष्ट्र के नाम संबोधन,तो किन विसेषज्ञों से कब किस बैठक में नोटबंदी के बाद की स्थितियों से निबटने के बारे में सलाह मशविरा हुआ था,यह जानकारी जाहिर है ,आरटीआई सवाल से नहीं मिलेगा।
महज दो चार घंटे की तैयारी में नोटबंदी,जबकि इसी नोटबंदी के बाद सोवियत संघ टूट गया था।
कितना चौड़ा सीना है?
कितने मजबूत कंधे हैं?
वर्ष 1991, सोवियत संघ (यूएसएसआर - यूनियन ऑफ सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक्स) में नोटबंदी और सोवियत संघ का विघटनः
मिखाइल गोर्बाचेव के नेतृत्व वाले सोवियत संघ ने अपने 'अंतिम साल' की शुरुआत में 'काली अर्थव्यवस्था' पर नियंत्रण के लिए 50 और 100 रूबल को वापस ले लिया था, लेकिन यह कदम न सिर्फ महंगाई पर काबू पाने में नाकाम रहा, बल्कि सरकार के प्रति लोगों को विश्वास भी काफी घट गया... उसी साल अगस्त में उनके तख्तापलट की कोशिश हुई, जिससे उनका वर्चस्व ढहता दिखाई दिया, और आखिरकार अगले साल सोवियत संघ के विघटन का कारण बना... इस कदम के नतीजे से सबक लेते हुए वर्ष 1998 में रूस ने विमुद्रीकरण के स्थान पर बड़े नोटों का पुनर्मूल्यांकन करते हुए उनमें से बाद के तीन शून्य हटा देने की घोषणा की, यानी नोटों को पूरी तरह बंद करने के स्थान पर उनकी कीमत को एक हज़ार गुना कम कर दिया... सरकार का यह कदम तुलनात्मक रूप से काफी आराम से निपट गया...
तो क्या नोटबंदी के जरिये हिंदुत्व पुनरूत्थान के लिए भारत को तोड़ने का कोई मास्टर प्लान है हिंदुत्व के एजंडे का?
मध्य प्रदेश के नीमच निवासी सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने बताया कि उनकी RTI अर्जी के जवाब में उन्हें बताया गया कि रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड ने गत आठ नवंबर को नयी दिल्ली में आयोजित बैठक में ही इसकी सिफारिश की थी कि उस वक्त वैध मुद्रा के रूप में चल रहे 500 और 1,000 रुपये के नोट चलन से वापस ले लिये जाने चाहिए.
गौड़ ने हालांकि, बताया कि आरबीआई के एक अधिकारी ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा आठ (1) (ए) का हवाला देते हुए उन्हें नोटबंदी के विषय पर आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड की संबंधित बैठकों के मिनटों की जानकारी नहीं दी। इसी धारा का उल्लेख करते हुए उन्हें यह भी नहीं बताया गया कि आरबीआई ने नोटबंदी पर अंतिम निर्णय अपनी किस बोर्ड बैठक में लिया था।
सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा आठ (1) (ए) के मुताबिक उस सूचना को जाहिर करने से छूट दी गयी है, जिसे प्रकट करने से भारत की प्रभुता और अखंडता, राष्ट्र की सुरक्षा, रणनीति, वैज्ञानिक या आर्थिक हितों और दूसरे देशों से संबंधों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हो या किसी अपराध को उकसावा मिलता हो।
कितना चौड़ा सीना है?
कितने मजबूत कंधे हैं?
भारत में कृषि उत्पादन दर हरित क्रांति के दो चरण पूरे होने से लेकर मनसेंटो क्रांति,जीएम सीड औक ठेके पर खेती के बावजूद शून्य से ऊपर उठ नहीं रहा है। बुनियादी तौर पर भारत की अर्थव्यवस्था कृषि अर्थव्यवस्था है और मुक्त बाजार में भी सत्तर फीसद से ज्यादा लोगों की आजीविका कृषि पर निर्भर है।
अंधाधुंध शहरीकरण, अंधाधुंध बेदखली विस्थापन और प्राकृतिक संसाधनों की खुली लूट, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के हवाले खेत खलिहान पहाड़ जंगल रण मरुस्थल और समुंदर हो जाने से खेती का रकबा लगातार घटता जा रहा है।
मुनाफावसूली की खेती में जीने के लिए,बाकी देशवासियों के लिए अनाज, दाल, तिलहन की उपज लगातार घटती जा रही है और हरित क्रांति के बाद खाद बीज सिंचाई मशीनों और मजदूरी के आसमान चूमते भावों की वजह से कैश फसल पर किसानों का जोर हैं लेकिन लागत का पैसा भी फसल से वापस नहीं आ रहा है।इस कृषि संकट को संबोधित न करने की वजह से लाखों किसान खुदकशी कर चुके हैं।
नोटबंदी के बाद अब करोडो़ं किसान कंगाल हैं।खरीफ की फसल बिकी नहीं है और रबी की बुवाई हुई नहीं है।अब पुरानी योजनाओं के कायाकल्प या चुनावी बजट के झुनझुना से नये सिरे से खेती हो नहीं सकती।
अनाज की भारी किल्लत और भुखमरी आगे हैं।इसी सिलसिले में हाल ही में 2010 में उत्तर कोरिया में नोटबंदी के अनुभव के मद्देनजर बगुला छाप विशेषज्ञों ने क्या एहतियाती इंतजामात किये हैं,इसका खुलासा आहिस्ते आहिस्ते होना है।
बहरहाल उत्तर कोरिया में वर्ष 2010 में तत्कालीन तानाशाह किम जोंग-इल ने अर्थव्यवस्था पर काबू पाने और काला बाज़ारी पर नकेल डालने के लिए पुरानी करेंसी की कीमत में से दो शून्य हटा दिए, जिससे 100 का नोट 1 का रह गया... उन सालों में देश की कृषि भी भारी संकट से गुज़र रही थी, सो, परिणामस्वरूप देश को भारी खाद्यान्न संकट का सामना करना पड़ा... चावल की बढ़ती कीमतों जनता में गुस्सा इतना बढ़ गया कि आश्चर्यजनक रूप से किम को क्षमा याचना करनी पड़ी तथा उन दिनों मिली ख़बरों के मुताबिक इसी वजह से तत्कालीन वित्त प्रमुख को फांसी दे दी गई थी…
कितना चौड़ा सीना है?
कितने मजबूत कंधे हैं?
लोग इस खुशफहमी में आज भी डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं कि केंद्र सरकार की ओर से इसपर रियायत है। लेकिन 30 दिसंबर तक दी गई छूट को सरकार ने आगे नहीं बढ़ाया है। इसलिए अब आपसे बैंकों ने पैसा वसूलना शुरू कर दिया है।
लोग इस उम्मीद में बैठे थे कि सरकार एटीएम और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर रियायतें 30 दिसंबर के बाद भी जारी रखेगी। या फिर 2000 रुपये से कम डिजिटल भूगतान करने पर सर्विस टैक्स छूट बरकरार रखेगी। लोग गलतफहमी में हैं। क्योंकि बैंको ने एक्स्ट्रा चार्जेस लगाने की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। जिसका सीधा असर अब आपके डिजिटल बटवे पर हो रहा है।
नोटबंदी के पचास दिन पुरे होने के बाद एटीएम से कैश निकालने पर ट्रांजैक्शन मुफ्त था उस वापस पांच ट्रांजेक्शन की पाबंदी लग चुकी है। इतना ही नहीं 2000 से कम डिजिटल भूगतान पर मिल रही रियायत की अवधि समाप्त हो गई है और बौंको ने मर्चेंट को इससे जुडे इंस्ट्रक्शन देना भी शुरू कर दिया है।
दरअसल, नोटबंदी लागू थी तब भी रेलवे टिकट या हवाई टिकट में डिजिटल भुगतान पर 1.8 फीसदी के आसपास चार्जेस लग रहे थे। अब ई-वॉलेट कंपनिया भी वॉलेट से बैंक में पैसे ट्रांसफर करने पर फिर से फीस वसूलना करना शुरू कर सकती हैं।
हम यह भी उम्मीद नहीं कर सकते कि कोई सपेरा या बाजीगर या सौदागर आम जनता से अपनी गलती की वजह से होने वाली तबाही के लिए माफी मांगेंगे।
मीडिया में सोवियत संघ और उत्तर कोरिया के अनुभवों के अलावा हाल में हुए तमाम देशों में नोटबंदी के असर का खुलासा पहले ही हो गया है।मसलनः
घाना, वर्ष 1982...
विश्व के आधुनिक इतिहास में नोटबेदी का कदम सबसे पहले अफ्रीकी देश घाना में उठाया गया था, जब वर्ष 1982 में टैक्स चोरी व भ्रष्टाचार रोकने के उद्देश्य से वहां 50 सेडी के नोटों को बंद कर दिया गया था. इस कदम से घाना के नागरिकों को अपनी ही मुद्रा में विश्वास कम हो गया, और उन्होंने विदेशी मुद्रा और ज़मीन-जायदाद का रुख कर लिया, जिससे न सिर्फ देश के बैंकिग सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा, बल्कि विदेशी मुद्रा पर काला बाज़ारी बेतहाशा बढ़ गई... ग्रामीणों को मीलों चलकर नोट बदलवाने के लिए बैंक जाना पड़ता था, और डेडलाइन खत्म होने के बाद बहुत ज़्यादा नोट बेकार हो जाने की ख़बरें थीं...

नाइजीरिया, वर्ष 1984...
नाइजीरिया में वर्ष 1984 में मुहम्मदू बुहारी के नेतृत्व वाली सैन्य सरकार ने भ्रष्टाचार से लड़ने के उद्देश्य से बैंक नोटों को अलग रंग में जारी किया था, और पुराने नोटों को नए नोटों से बदलने के लिए सीमित समय दिया था... नाइजीरिया सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों में से एक यह कदम पूरी तरह नाकाम साबित हुआ था, और कर्ज़ में डूबी व महंगाई तले दबी अर्थव्यवस्था को कतई राहत नहीं मिल पाई थी, और अगले ही साल बुहारी को तख्तापलट के कारण सत्ता से बेदखल होना पड़ा था...

म्यांमार, वर्ष 1987...
नोटबंदी का भारत से मिलता-जुलता कदम वर्ष 1987 में पड़ोसी देश म्यांमार में भी उठाया गया था, जब वहां सत्तासीन सैन्य सरकार ने काला बाज़ार को काबू करने के उद्देश्य देश में प्रचलित 80 फीसदी मुद्रा को अमान्य घोषित कर दिया... इस कदम के प्रति गुस्सा काफी रहा, और छात्र इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए तथा भारी विरोध प्रदर्शन किया... देशभर में प्रदर्शनों का दौर काफी लंबे अरसे तक जारी रहा, और आखिरकार अगले साल सरकार को हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस और सैन्य कार्रवाई करनी पड़ी...

'90 के दशक की शुरुआत में, ज़ायरे...
बैंक नोटों में सुधार के नाम पर '90 के दशक की शुरुआत में कई कदम उठाने वाले ज़ायरे के तानाशाह मोबुतु सेसे सेको को उस दौरान भारी आर्थिक उठापटक का सामना करना पड़ा... वर्ष 1993 में अप्रचलित मुद्रा को सिस्टम से पूरी तरह वापस निकाल लेने की योजना के चलते महंगाई बेतहाशा बढ़ गई, और अमेरिकी डॉलर की तुलना में स्थानीय मुद्रा में भारी गिरावट दर्ज की गई... इसके बाद गृहयुद्ध हुआ, और वर्ष 1997 में मोबुतु सेसे सेको को सत्ता से बेदखल कर दिया

मुख्यमंत्री श्री चौहान नरसिंहपुर के ब्राम्हकुंड में नर्मदा सेवा यात्रा में

07-_C.M._Programm_Brahmkund_Narsinghpur.JPG दिखाया जा रहा है 
मिल्क रूट की तरह फ्रूट रूट बनाये जायेंगे
TOC NEWS
नरसिंहपुर, 04 जनवरी 2017. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मिल्क रूट की तरह फ्रूट रूट भी तैयार किये जायेंगे। उन्होंने यह बात आज नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव जनपद पंचायत के ग्राम ब्राम्हकुंड में कही। वे नमामि देवि नर्मदे सेवा यात्रा में सपत्नीक शामिल होकर नर्मदा तट के ब्राम्हकुंड पहुंचे थे। श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा एक आर्थिक यात्रा भी है। इस यात्रा से जागरूक होकर नर्मदा तट के दोनों ओर लगने वाले फलदार वृक्षों से प्राप्त फल के लिए सरकार फ्रूट रूट तैयार करके देगी। इससे किसानों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा।  
       मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि फलदार पौधे लगाने के लिए गड्ढा खोदने के लिए मजदूरी के साथ 40 प्रतिशत अनुदान राशि दी जायेगी। साथ ही प्रति हेक्टर 20 हजार रूपये की राशि 3 साल तक किसानों को दी जायेगी। फलोद्यान लगाने वाले किसानों को ट्रेनिंग देने, मिट्टी परीक्षण कराने और पौधे उपलब्ध कराने तक की सभी व्यवस्था सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि नर्मदा में गंदे पानी मिलने से रोकने के लिए अमरकंटक से ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की शुरूआत की जायेगी। इसके रखरखाव की जिम्मेदारी अच्छी कम्पनियों को देकर इसकी केन्द्रीकृत व्यवस्था की जायेगी। ट्रीटमेंट प्लांट से निकले साफ पानी को पाईप के माध्यम से खेतों तक पहुंचाकर सिंचाई के उपयोग में लिया जायेगा।
       श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा किनारे पूजन सामग्री विसर्जित करने के लिए कुंड बनाये जायेंगे। कुंड बनवाने की जिम्मेदारी नर्मदा सेवा समिति की होगी। उन्होंने कहा कि नर्मदा तट से लगे गांव में अगले वित्तीय वर्ष से कोई शराब की दुकान नीलाम नहीं होगी। साथ ही पूरे प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान भी चलाया जायेगा।
       मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू की गई जंग में साथ देने को कहा है। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार को समाप्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने इसके लिए सभी को "न खायेंगे-ना खाने देंगे" का संकल्प भी दिलवाया।
       श्री चौहान ने कहा कि सेवा यात्रा जनांदोलन का रूप ले चुकी है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा पर्यावरण बचाने के लिए विश्व का सबसे बड़ा आंदोलन होगा। श्री चौहान ने इसके लिए सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने को कहा। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन पर फलदार पौधे लगाने के लिए कृषकों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। उन्होंने नर्मदा सेवा यात्रा को सामाजिक, धार्मिक से अधिक पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाली यात्रा बताया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि नर्मदा जल से हम भरपूर बिजली और पर्यटन को नया आयाम दे रहे हैं।
       दमोह सांसद श्री प्रहलाद सिंह पटैल ने कहा कि नर्मदा देश की सबसे कम प्रदूषित नदियों में गिनी जाती है। उन्होंने कहा कि नर के मद को समाप्त करने वाली पवित्र नदी है नर्मदा। नर्मदा सेवा यात्रा से नर्मदा का संरक्षण होगा और प्रदूषण मुक्त बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने नर्मदा परिक्रमा के दौरान स्वच्छता की परंपरा के महत्व को रेखांकित किया।
       अपैक्स बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष श्री कैलाश सोनी ने जीवनदायिनी नर्मदा को अविरल और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शुरू की गई नर्मदा सेवा यात्रा के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को अभूतपूर्व बताते हुए उनकी सराहना की।
       इस अवसर पर स्वामी उमा चरणदास त्यागी, स्वामी अखिलेश्वरानंद, समर्थ भैयाजी सरकार, साध्वी प्रज्ञा भारती एवं योगमाया, स्वामी पदमदास जी, सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, विधायक गोटेगांव डॉ. कैलाश जाटव, विधायक नरसिंहपुर श्री जालम सिंह पटैल, विधायक गाडरवारा श्री गोविंद सिंह पटैल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संदीप पटैल, पूर्व विधायक श्री शेखर चौधरी, श्री भैयाराम पटैल व श्री हाकम सिंह चड़ार, जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पांडे, डॉ. जामदार, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र फौजूदार, कमिश्नर जबलपुर श्री गुलशन बामरा, आई.जी. डी. श्रीनिवास राव, कलेक्टर डॉ. आर.आर. भोंसले, पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश श्रीवास्तव, साधु- संत एवं जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीणजन मौजूद थे।

दो बच्चियों की रेप के बाद गला रेत कर हत्या, सनसनी!


दो बच्चियों की बेरहमी से हत्या, शव मिलते ही हड़कंप


toc news
लखनऊ: नवाबगंज थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर गांव के पास मंगलवार सुबह दो बच्चियों के क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई है। दोनो की गला रेत कर हत्या कर शव गोरखपुर फैजाबाद हाईवे के पास फेंक दिया गया है। दोनों शवों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार, आज सुबह गांव वालों ने झाड़ियों के पास दो लड़कियों के शव देखकर पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों का गला रेत कर हत्या की गई है।
शव को यहां लाकर फेक दिया गया है। आसपास के गांवों के लोगो के मुताबिक दोनो लड़कियां उनके गांव की नही है। पुलिस ने बताया कि एक उम्र 18 साल और दूसरी की 15 साल है। दोनों के गले पर धारदार हथियार से गहरी चोट के निशान है। एस ओ दद्दन सिंह ने बताया रेप के बाद हत्या और आनर किलिंग दोनों बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों शवों के आसपास कई जोड़ी महिलाओं की चप्पलें भी पाई गई है।
 
 
 
 
 

आइसना का अध्यक्ष, महासचिवों और संयोजको का सेमीनार फरवरी 2017 को भोपाल में होगा

Toc News

भोपाल. मध्यप्रदेश में पत्रकारों का सबसे बड़ा एवं लोकप्रिय, संघर्षशील राष्ट्रीय संगठन "आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन" (आइसना) का एक दिवसीय सेमीनार फरवरी में होगा. आइसना के प्रदेश अध्यक्ष श्री अवधेश भार्गव ने इस सेमीनार को आयोजित कर संगठन की नीति और पत्रकारों के लिए बड़ी और अवश्यक लड़ाई की रणनीति तय करने के लिए विशेष चर्चा की जायेगी, सभी स्तर पर संघर्षवान प्रतिभा को पत्रकारों को आगे होकर इस लड़ाई को लड़ना होगा. डेलीगेट के ठहरने भोजन की व्यवस्था होगी.

सेमीनार की दिनांक इसी सप्ताह तय कर आप सभी को सूचित किया जायेगा, संयोजको से आईसना प्रदेश महासचिव विनय जी. डेविड ने अपील की है नये पत्रकार साथियों और जो पत्रकार साथी आइसना के साथ जुड़ना चाहते है वह शीघ्र अपनी भूमिका निभाते हुए सदस्यता पूर्ण कर कमेटी चयन हेतु महासचिव से सम्पर्क कर 30 जनवरी 2017 तक सम्पूर्ण करें. वही सभी पत्रकारों के हितों के लिए अपने स्तर पर बैठक कर अवश्यक मुद्दों पर विचार विमर्श कर प्रस्ताव परित कर आइसना प्रदेश कार्यालय भेजें.

फरवरी माह में एक मध्यप्रदेश आइसना का पोर्टल शुरू किया जा रहा है. सभी जिला तहसील इकाई एवं आइसना सदस्यों की सूची मय फोटों बेव पोर्टल पर जारी होगी. पत्रकारों की समस्या और खबरों के लिए विशेष कवरेज होगा.

मध्यप्रदेश के पत्रकार साथी आइसना की सदस्यता प्राप्त करने हेतू आमन्त्रित हैं. सदस्यता हेतू योग्यता प्रमाणपत्र, प्रेस द्वारा जारी परिचय पत्र, दो रंगीन फोटो, सहित संपर्क कर सदस्यता ले सकते है.


संगठन के प्रदेश अध्यक्ष
*श्री अवधेश भार्गव जी.*
+91 9039727270

*विनय जी. डेविड*
प्रदेश महासचिव (आइसना)
+91 9893221036 (WA)
+91 9009844445
+91 8770961647

*सतीश सिंह -भोपाल*
प्रदेश मीडिया प्रभारी (आइसना)
+919827645009

जारी सूचना - 04 जनवरी 2017 द्वारा अध्यक्षों, महासचिवों, मिडिया प्रभारियों और सदस्यों की ओर पालन हेतु सूचनार्थ

Tuesday, January 3, 2017

मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, इन लोगों को देगी 1.5 लाख रुपए!

Related image
TOC NEWS

नई दिल्लीः नोटबंदी के बाद बैंकों में आई भारी रकम से लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने ‘ठिकाना नहीं बल्कि घर’ के लक्ष्य पर आगे बढ़ते हुए हर किसी के खाते में 1.3 से 1.5 लाख रुपए जमा कराने की बात कही है।

इसी के साथ केंद्र सरकार ने सोमवार को अपने इस लक्ष्य पर कहा कि इससे अगले वित्त वर्ष में 44 लाख लोगों को छत मिल सकेगी बल्कि उन्हें एलपीजी, बिजली और पानी के कनेक्शन भी उपलब्ध होंगे।

खाते में ट्रांसफर होगी 1.3 से 1.5 लाख रुपए तक की रकम

- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत केंद्र सरकार मैदानी और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लाभार्थियों के खातों में सीधे क्रमश: 1.30 लाख और 1.50 लाख रुपए स्थानांतरित करेगी।
- इसके अलावा सभी लाभार्थियों को शौचालय के निर्माण के लिए 12,000 रुपए अतिरिक्त उपलब्ध कराए जाएंगे।
- मनरेगा के तहत अपने घर के निर्माण के लिए 90 दिन का रोजगार भी दिया जाएगा। यह राशि 18,000 रुपए बैठेगी।
- अगले साल के लिए लक्ष्य 33 लाख लाभार्थियों को घर देने का था, इसे अब बढ़ाकर 44 लाख कर दिया गया है।
- प्रधानमंत्री की दिशा इस मामले में स्पष्ट है- लोगों को बेहतर जीवन मिलना चाहिए। उन्हें ठिकाना नहीं घर मिलना चाहिए।
- सरकार का व्यापक लक्ष्य उन लोगों को घर देना है जो बेघर हैं। वहीं, कच्चे मकानों में रहने वालों को कंक्रीट का घर देना है।
- केंद्र ने राज्यों से ऐसे लाभार्थियों को जमीन हस्तातंरण करने को कहा है जो बेघर हैं।
- एक अनुमान के अनुसार इन मकानों का जिन लोगों के लिए निर्माण किया जा रहा है उनमें से 60 फीसदी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से हैं।
 
 
 
 
 

क्या है नरेंद्र मोदी के 500 रुपए वाले फ्री रिचार्ज का सच ?

TOC NEWS
व्हाट्सऐप पर अगर आपको फ्री में रिचार्ज करने का कोई मैसेज आता है वो भी ये कह कर कि नरेंद्र मोदी देश के हर व्यक्ति को 500 रुपए का फ्री रिचार्ज दे रहे हैं तो जरा संभलकर उसे ओपेन कीजिएगा, क्योंकि वो पूरी तरह से फेक मैसेज है।
प्रधानमंत्री ने ऐसी कोई भी घोषण नहीं की है, मैसेज के साथ एक लिंक भी अटैच किया गया है जिसपर क्लिक करने के बाद एक साइट ओपेन होती है balance.modi-gov.in इस साइट में एक छोटा सा फार्म दिया गया है जिसमें आपको अपना नाम, सलेक्ट ऑपरेटर और फोन नंबर भरना होगा साथ ही लास्ट में 500 रुपए रिचार्ज एमाउंट सलेक्ट करना होगा।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब व्हाट्सऐप पर कोई फेक मैसेज ट्रेंड कर रहा हो इससे पहले वीडियो कॉल को लेकर एक मैसेज काफी सर्कूलेट हुआ था जिसमें लिंक पर क्लिक करने के बाद वीडियो कॉल सर्विस एक्टीवेट होने की बात कही जा रही थी।

आज मॉडर्न जमाने में औरत जितनी नेकेड होती हैं उसे उतना ही फैशनेबल

बेंगलुरु में छेड़छाड़: अबु आजमी बोले- शकर गिरेगी तो चींटी जरूर आएगी
TOC NEWS
  
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान बेंगलुरु में लड़कियों से हुई छेड़छाड़ पर मंगलवार को सपा नेता अबु आजमी ने आपत्तिजनक बयान दिया। आजमी ने कहा, ''आज मॉडर्न जमाने में औरत जितनी नेकेड होती हैं, उसे उतना ही फैशनेबल माना जाता है। देश में बढ़ रहा ये चलन हमारी संस्कृति पर कलंक है। जब कुछ लड़कियां छोटे कपड़ों में फ्रेंड्स के साथ बाहर निकली थीं, तभी छेड़छाड़ की घटना हुई।'' उन्होंने ऐसी घटनाओं के लिए महिलाओं के छोटे कपड़े और वेस्टर्न कल्चर को जिम्मेदार ठहराया। यह तक कह दिया कि अगर कहीं पेट्रोल होगा और आग लगी तो लगेगी ही। शक्कर गिरी होगी तो चींटी वहां जरूर आएगी।
Related image
- आजमी ने कहा, ''आजकल के यूथ भारतीय संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं, इसीलिए ये सब हो रहा है। अगर मेरी बहन-बेटी सूरज डूबने के बाद गैर मर्द के साथ 31 दिसंबर मनाए और उसका भाई या पति उसके साथ नहीं है तो ये गलत है।''
- ''बेंगलुरु की घटना शर्मनाक है, पुलिस अपनी ड्यूटी कर रही है, लेकिन हमें भी सबसे पहले अपने घर से सिक्योरिटी का ध्यान रखना चाहिए। महिलाओं को भी अपनी सेफ्टी के बारे में सोचना चाहिए।''
- आजमी ने लड़कियों के वेस्टर्न पहनावे को घटना के लिए जिम्मेदार बताने वाले कर्नाटक के होम मिनिस्टर जी परमेश्वर का बचाव भी किया।
Related image
- उन्होंने कहा, ''परमेश्वर ने सच्चाई कही। ये तभी होता है, जब कोई वेस्टर्न कल्चर की नकल करने लगें, यह न केवल उनके दिमाग में होता है, बल्कि कपड़ों पर भी दिखता है।''
Image result for the 50 best (female) wardrobe malfunctions in hollywood
 
 
 
 
 
इसे भी पढ़ें : -  ये लड़की करती है नागिन होने का दावा, खबर पढ़ने के बाद आप भी करने लगेंगे यकीन

बेंगलुरु में छेड़छाड़: अबु आजमी बोले- शकर गिरेगी तो चींटी जरूर आएगी

आज मॉडर्न जमाने में औरत जितनी नेकेड होती हैं उसे उतना ही फैशनेबल
 TOC NEWS
 
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान बेंगलुरु में लड़कियों से हुई छेड़छाड़ पर मंगलवार को सपा नेता अबु आजमी ने आपत्तिजनक बयान दिया। आजमी ने कहा, ''आज मॉडर्न जमाने में औरत जितनी नेकेड होती हैं, उसे उतना ही फैशनेबल माना जाता है। देश में बढ़ रहा ये चलन हमारी संस्कृति पर कलंक है। जब कुछ लड़कियां छोटे कपड़ों में फ्रेंड्स के साथ बाहर निकली थीं, तभी छेड़छाड़ की घटना हुई।'' उन्होंने ऐसी घटनाओं के लिए महिलाओं के छोटे कपड़े और वेस्टर्न कल्चर को जिम्मेदार ठहराया। यह तक कह दिया कि अगर कहीं पेट्रोल होगा और आग लगी तो लगेगी ही। शक्कर गिरी होगी तो चींटी वहां जरूर आएगी।
- आजमी ने कहा, ''आजकल के यूथ भारतीय संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं, इसीलिए ये सब हो रहा है। अगर मेरी बहन-बेटी सूरज डूबने के बाद गैर मर्द के साथ 31 दिसंबर मनाए और उसका भाई या पति उसके साथ नहीं है तो ये गलत है।''
- ''बेंगलुरु की घटना शर्मनाक है, पुलिस अपनी ड्यूटी कर रही है, लेकिन हमें भी सबसे पहले अपने घर से सिक्योरिटी का ध्यान रखना चाहिए। महिलाओं को भी अपनी सेफ्टी के बारे में सोचना चाहिए।''
- आजमी ने लड़कियों के वेस्टर्न पहनावे को घटना के लिए जिम्मेदार बताने वाले कर्नाटक के होम मिनिस्टर जी परमेश्वर का बचाव भी किया।
- उन्होंने कहा, ''परमेश्वर ने सच्चाई कही। ये तभी होता है, जब कोई वेस्टर्न कल्चर की नकल करने लगें, यह न केवल उनके दिमाग में होता है, बल्कि कपड़ों पर भी दिखता है।''
 
 
 
 
 
इसे भी पढ़ें : -  ये लड़की करती है नागिन होने का दावा, खबर पढ़ने के बाद आप भी करने लगेंगे यकीन

खुशखबरीः 3जीबी 4G मासिक डेटा मुफ्त देगी Airtel

TOC NEWS
 देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी मौजूदा असीमित कॉलिंग योजना का विस्तार करते हुए इसमें 3जीबी का मुफ्त 4जी मासिक डेटा जोड़ दिया है। एयरटेल यह सुविधा उन ग्राहकों को देगी जो अभी उसकी 4जी सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। भारती एयरटेल ने बयान में कहा कि ग्राहकों को 31 दिसंबर, 2017 तक हर महीने 3जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा। यह पेशकश चुनिंदा प्रीपेड और पोस्टपेड पैक के साथ मिलेगी। यह मुफ्त डेटा पैक या प्लान के लाभ से अलग होगा। योजना के तहत एयरटेल 12 महीने तक 9000 रुपये के मुफ्त डेटा की पेशकश करेगी। यह सुविधा उन ग्राहकों के लिए होगी जो एयरटेल के 4जी नेटवर्क की ओर स्थानांतरित होंगे। बयान में कहा गया है कि यह 12 महीने की पेशकश 4जी मोबाइल हैंडसेट वाले उन सभी ग्राहकों के लिए होगी जो भी एयरटेल के नेटवर्क पर नहीं हैं। कोई भी उपभोक्ता, एयरटेल के मौजूदा ग्राहक सहित, 4जी हैंडसेट की ओर उन्नयन पर इस पेशकश का लाभ ले सकते हैं।
 
 
 
 
 
इसे भी पढ़ें : -  ये लड़की करती है नागिन होने का दावा, खबर पढ़ने के बाद आप भी करने लगेंगे यकीन

आरबीआई ने दिया आदेश गांवों में पहुंचने वाली 40 फीसदी करेंसी 500 और छोटे नोटों में हो

TOC NEWS
नोटबंदी के बाद जारी हुए 500 और 2000 के नए नोट के बाद कैश की किल्लत ने लोगों को खूब परेशान किया है। आमतौर पर बैंक ग्राहकों को 2000 रुपए के नोट ज्यादा थमा रहे हैं। यह दिक्कत ग्रामीण इलाकों में ज्यादा देखी गई। इसी के मद्देनजर आरबीआई ने नया आदेश जारी करते हुए कहा है कि गांवों में पहुंचने वाली नई करेंसी में से 40 फीसदी नोट 500 और उससे छोटे मूल्यवर्ग के होने चाहिए। केंद्रीय बैंक ने अपनी अधिसूचना में कहा, 'सही ढंग से मसले को निपटाने के लिए करंसी चेस्ट्स को अधिक से अधिक छोटे नोटों की आपूर्ति ग्रामीण बैंकों, जिला सहकारी बैंकों और गांवों में स्थित कमर्शल बैंकों को करनी चाहिए। इसके अलावा गांवों के एटीएम और डाकघरों में भी पर्याप्त नोट पहुंचाए जाने चाहिए। इसे प्राथमिकता में रखते हुए काम होना चाहिए।' गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बीते 8 नवंबर को नोटबंदी का फैसला लिया था जिसके बाद 9 नवंबर से ही 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बैन कर दिए गए थे। इसके बाद बाजार में 2000 रुपए का नोट जारी किया गया, जिसको लेकर खुल्ले पैसे की समस्या आम हो गई।

लंच के पहले वॉर्नर की सेन्चुरी, 40 साल बाद टेस्ट के पहले दिन ये रिकॉर्ड

TOC NEWS

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन डेविड वॉर्नर ने लंच के पहले सेन्चुरी लगाई। इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 78 बॉल में सेन्चुरी लगाई और वो ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवे बैट्समैन बन गए। टेस्ट क्रिकेट में कारनामा 40 साल बाद हुआ। इससे पहले पाकिस्तान के माजिद खान ने अक्टूबर, 1976 में लंच से पहले सेन्चुरी बनाई थी।
- वॉर्नर वर्ल्ड के उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में शामिल हो गए हैं। टेस्ट में लंच से पहले सेन्चुरी लगा चुके हैं।
- ऐसा करने वाले वो वर्ल्ड के पांचवे और ऑस्ट्रेलिया के चौथे बैट्समैन हैं। उनसे पहले ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के ही महान क्रिकेटर रहे डॉन ब्रैडमैन ने किया था।
- सिडनी टेस्ट में लंच के बाद वॉर्नर ने अपने स्कोर में 13 रन और जोड़े। उन्होंने 17 चौकों की मदद से 95 बॉल पर 113 रन की इनिंग खेली।
 
 
 
 
 
इसे भी पढ़ें : -  ये संगठन बच्चों को देता है बलात्कार करने की तालीम, पढ़ें

मायावती ने पेश किया सामाजिक इंजीनियरिंग का नया फॉर्मूला, 403 सीटों पर प्रत्याशी घोषित

TOC NEWS
 
उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए मायावती ने जातिवार टिकटों का ऐलान किया है. मायावती ने सभी 403 सीटों का जातिवार ब्योरा पेश किया. 87 सीटों पर दलित, 97 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया गया है. मायावती ने बताया कि कुल 403 सीटें हैं जिनमें एससी को 87, मुस्लिम को 97, ओबीसी को 106 और अगड़ी जाति के 113 उम्मीदवार हैं. अगड़ी जातियों में 66 टिकट ब्राह्मणों को, 36 कायस्थ और 11 वैश्य और पंजाबी समाज के लोगों को दिए गए हैं. मायावती का कहना है कि टिकट बंटवारे में यह देखा गया है कि कौन कितना बीएसपी के आंदोलन से जुड़ा रहा है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखनऊ में चुनावी रैली के एक दिन बाद बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मीडिया से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि BJP की गरीब विरोधी नीतियों का पर्दाफ़ाश हुआ है.
 
 
 
 

इसे भी पढ़ें : -  ये संगठन बच्चों को देता है बलात्कार करने की तालीम, पढ़ें

कैप्टन अमरिंदर ने नीतीश को दिया पंजाब में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार का न्योता

 TOC NEWS

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पंजाब में कांग्रेस का चुनाव प्रचार करने का न्योता दिया है। गौरतलब है कि बिहार में नीतीश की महागठबंधन सरकार में कांग्रेस भी साझेदार है। गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती में हिस्सा लेने पटना पहुंचे कैप्टन अमरिंदर ने नीतीश कुमार से मुलाकात की। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह प्रकाशोत्व में बिहार सरकार की तरफ से की गई व्यवस्था की तारीफ की। दोनों नेताओं ने साथ में लंच किया। इस दौरान कांग्रेस की पंजाब प्रभारी आशा कुमारी भी मौजूद रहीं। कैप्टन ने इस मौके को भुनाते हुए नीतीश को पंजाब में काग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने का न्योता दिया। हालांकि अमरिंदर ने नीतीश से अपनी मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक भेंट नहीं थी और लंच पर उन्होंने अनौपचारिक बातचीत की। अमरिंदर ने बताया कि उन्होंने नीतीश कुमार से पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगा और उन्हें उम्मीद है कि बिहार के सीएम उन्हें निराश नहीं करेंगे। बिहार में जेडीयू-कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन की तरफ इशारा करते हुए कैप्टन ने कहा कि दोनों पार्टियों में एक दूसरे से सीखने के लिए बहुत कुछ है।
 
 


इसे भी पढ़ें : -  ये संगठन बच्चों को देता है बलात्कार करने की तालीम, पढ़ें

सपा में कलह उनका अंदरूनी मामला, भाजपा किसी भी परिवार में कलह नहीं चाहतीः राजनाथ सिंह

 TOC NEWS

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव के बीच समाजवादी पार्टी की कमान संभालने के लिए जारी लड़ाई को लेकर कहा कि वे किसी भी परिवार में कलह नहीं चाहते. सपा में जारी कलह के बारे में पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि वह किसी भी परिवार में कलह नहीं चाहते लेकिन अगर पूरा परिवार सत्ता में है तो निश्चित तौर पर यह चिंता का विषय है. उन्होंने हालांकि कहा कि यह समाजवादी पार्टी का अंदरूनी मामला है. उन्होंने कहा, 'हम किसी पारिवारिक कलह को लेकर खुशी नहीं जता सकते. हम संवेदनशील लोग हैं. इससे हम आहत होते हैं.' गृहमंत्री ने कहा ने कहा कि उत्तर प्रदेश का जो भी नुकसान होना था, वह हो चुका है और अगली सरकार इसकी क्षतिपूर्ति करेगी. राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी संभावित उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि पार्टी ने कई बार बिना किसी चेहरे के चुनाव लड़ा है.  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले ढाई सालों में काफी काम किया है और भाजपा के लिए उनका काम मददगार साबित होगा. इसी काम की बदौलत भाजपा यूपी की सत्ता में आएगी.
 
 
 
 
इसे भी पढ़ें : -  ये संगठन बच्चों को देता है बलात्कार करने की तालीम, पढ़ें

50 प्रतिशत से अधिक अमेरिकियों ने ट्रम्प को अयोग्य मानाः सर्वे

TOC NEWS

डॉनल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे, लेकिन हाल ही में कराए गए एक सर्वे से यह बात सामने आई है कि लोगों को ट्रंप की योग्यता पर कम भरोसा है। सोमवार को जारी हुए गैलप के सर्वे के मुताबिक, आधे से भी कम अमेरिकी बड़े स्कैंडल को रोकने, अंतरराष्ट्रीय संकट से निपटने और सेना का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने के लिए ट्रंप को योग्य हैं।  ट्रंप की तुलना में 10 में 7 अमेरिकी नागरिकों को उनसे पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिटंन पर ज्यादा भरोसा है।
सर्वे में शामिल 46 फीसदी प्रतिभागियों का मानना था कि ट्रंप अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर सही रुख अपनाएंगे, जबकि 47 फीसदी का मानना है कि वह सैन्य बल का इस्तेमाल बुद्धिमानी से करेंगे और 44 फीसदी का मानना है कि वे अपने प्रशासन को बड़े विवादों से बचा सकते हैं। गैलप के सर्वेक्षण विशेषज्ञ जेएम जोन्स ने कहा कि हालांकि, अमेरिकियों ने ज्यादा भरोसा ट्रंप के कांग्रेस के साथ मिलकर प्रभावी तरीके से काम करने (60 फीसदी), अर्थव्यवस्था को प्रभावी ढंग से संभालने (59 फीसदी), राष्ट्रपति के रूप में विदेश में अमेरिकी हितों की रक्षा (55 फीसदी), कार्यकारी शाखा का प्रभावी ढंग से प्रबंधन (53 फीसदी) में जताया। ये नतीजे गैलप द्वारा 7 से 11 दिसंबर तक कराए गए सर्वेक्षण पर आधारित हैं, जिसमें 18 साल से अधिक उम्र के 1,028 अमेरिकी शामिल हुए थे।
 
 
 
 
इसे भी पढ़ें : -  ये संगठन बच्चों को देता है बलात्कार करने की तालीम, पढ़ें

4 दिन में TMC के दूसरे सांसद गिरफ्तार, विरोध में BJP ऑफिस पर हमला

TOC NEWS
 
 ममता बनर्जी के सबसे करीबी माने जाने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंधोपाध्याय को मंगलवार को रोज वैली घोटाले में गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई ने सुदीप को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 31 दिसंबर को इसी मामले में टीएमसी के एक और सांसद तापस पाल भी गिरफ्तार किए गए थे। 15 हजार करोड़ रुपए के घोटाले में दोनों सांसदों पर कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप लगे थे। सुदीप की गिरफ्तारी से नाराज ममता बनर्जी ने कहा- नरेंद्र मोदी और अमित शाह को भी अरेस्ट किया जाना चाहिए। वहीं, कोलकाता में बीजेपी हेडक्वाॅर्टर पर कथित तौर पर टीएमसी यूथ विंग ने हमला कर दिया। दोनों के वर्कर्स के बीच मारपीट भी हुई।

- मंगलवार को सीबीआई ऑफिस पहुंचे, सुदीप ने गिरफ्तारी से पहले कहा था कि वो यहां अपनी बात कहने आए हैं।
- सुदीप के अलावा, पूर्व में गिरफ्तार किए गए तापस पाल की बेटी सोहिनी भी सीबीआई के सवालों का जवाब देने पहुंचीं। उनसे पूछताछ भुवनेश्वर में हुई। सोहिनी से पहले भी पूछताछ हो चुकी है।
 
 
 
 
इसे भी पढ़ें : -  ये संगठन बच्चों को देता है बलात्कार करने की तालीम, पढ़ें

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news