मिल्क रूट की तरह फ्रूट रूट बनाये जायेंगे
TOC NEWS
नरसिंहपुर, 04 जनवरी 2017. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मिल्क रूट की तरह फ्रूट रूट भी तैयार किये जायेंगे। उन्होंने यह बात आज नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव जनपद पंचायत के ग्राम ब्राम्हकुंड में कही। वे नमामि देवि नर्मदे सेवा यात्रा में सपत्नीक शामिल होकर नर्मदा तट के ब्राम्हकुंड पहुंचे थे। श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा एक आर्थिक यात्रा भी है। इस यात्रा से जागरूक होकर नर्मदा तट के दोनों ओर लगने वाले फलदार वृक्षों से प्राप्त फल के लिए सरकार फ्रूट रूट तैयार करके देगी। इससे किसानों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा।
इसे भी पढ़ें - दो बच्चियों की रेप के बाद गला रेत कर हत्या, सनसनी!
इसे भी पढ़ें - घोटाले में आया TMC सांसद का नाम तो बोलीं ममता- चुनाव के लिए 2-3 लाख लिए भी होंगे तो कोई बात नहीं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि फलदार पौधे लगाने के लिए गड्ढा खोदने के लिए मजदूरी के साथ 40 प्रतिशत अनुदान राशि दी जायेगी। साथ ही प्रति हेक्टर 20 हजार रूपये की राशि 3 साल तक किसानों को दी जायेगी। फलोद्यान लगाने वाले किसानों को ट्रेनिंग देने, मिट्टी परीक्षण कराने और पौधे उपलब्ध कराने तक की सभी व्यवस्था सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि नर्मदा में गंदे पानी मिलने से रोकने के लिए अमरकंटक से ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की शुरूआत की जायेगी। इसके रखरखाव की जिम्मेदारी अच्छी कम्पनियों को देकर इसकी केन्द्रीकृत व्यवस्था की जायेगी। ट्रीटमेंट प्लांट से निकले साफ पानी को पाईप के माध्यम से खेतों तक पहुंचाकर सिंचाई के उपयोग में लिया जायेगा।
श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा किनारे पूजन सामग्री विसर्जित करने के लिए कुंड बनाये जायेंगे। कुंड बनवाने की जिम्मेदारी नर्मदा सेवा समिति की होगी। उन्होंने कहा कि नर्मदा तट से लगे गांव में अगले वित्तीय वर्ष से कोई शराब की दुकान नीलाम नहीं होगी। साथ ही पूरे प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान भी चलाया जायेगा।
श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा किनारे पूजन सामग्री विसर्जित करने के लिए कुंड बनाये जायेंगे। कुंड बनवाने की जिम्मेदारी नर्मदा सेवा समिति की होगी। उन्होंने कहा कि नर्मदा तट से लगे गांव में अगले वित्तीय वर्ष से कोई शराब की दुकान नीलाम नहीं होगी। साथ ही पूरे प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान भी चलाया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू की गई जंग में साथ देने को कहा है। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार को समाप्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने इसके लिए सभी को "न खायेंगे-ना खाने देंगे" का संकल्प भी दिलवाया।
श्री चौहान ने कहा कि सेवा यात्रा जनांदोलन का रूप ले चुकी है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा पर्यावरण बचाने के लिए विश्व का सबसे बड़ा आंदोलन होगा। श्री चौहान ने इसके लिए सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने को कहा। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन पर फलदार पौधे लगाने के लिए कृषकों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। उन्होंने नर्मदा सेवा यात्रा को सामाजिक, धार्मिक से अधिक पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाली यात्रा बताया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि नर्मदा जल से हम भरपूर बिजली और पर्यटन को नया आयाम दे रहे हैं।
श्री चौहान ने कहा कि सेवा यात्रा जनांदोलन का रूप ले चुकी है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा पर्यावरण बचाने के लिए विश्व का सबसे बड़ा आंदोलन होगा। श्री चौहान ने इसके लिए सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने को कहा। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन पर फलदार पौधे लगाने के लिए कृषकों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। उन्होंने नर्मदा सेवा यात्रा को सामाजिक, धार्मिक से अधिक पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाली यात्रा बताया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि नर्मदा जल से हम भरपूर बिजली और पर्यटन को नया आयाम दे रहे हैं।
दमोह सांसद श्री प्रहलाद सिंह पटैल ने कहा कि नर्मदा देश की सबसे कम प्रदूषित नदियों में गिनी जाती है। उन्होंने कहा कि नर के मद को समाप्त करने वाली पवित्र नदी है नर्मदा। नर्मदा सेवा यात्रा से नर्मदा का संरक्षण होगा और प्रदूषण मुक्त बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने नर्मदा परिक्रमा के दौरान स्वच्छता की परंपरा के महत्व को रेखांकित किया।
अपैक्स बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष श्री कैलाश सोनी ने जीवनदायिनी नर्मदा को अविरल और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शुरू की गई नर्मदा सेवा यात्रा के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को अभूतपूर्व बताते हुए उनकी सराहना की।
इस अवसर पर स्वामी उमा चरणदास त्यागी, स्वामी अखिलेश्वरानंद, समर्थ भैयाजी सरकार, साध्वी प्रज्ञा भारती एवं योगमाया, स्वामी पदमदास जी, सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, विधायक गोटेगांव डॉ. कैलाश जाटव, विधायक नरसिंहपुर श्री जालम सिंह पटैल, विधायक गाडरवारा श्री गोविंद सिंह पटैल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संदीप पटैल, पूर्व विधायक श्री शेखर चौधरी, श्री भैयाराम पटैल व श्री हाकम सिंह चड़ार, जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पांडे, डॉ. जामदार, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र फौजूदार, कमिश्नर जबलपुर श्री गुलशन बामरा, आई.जी. डी. श्रीनिवास राव, कलेक्टर डॉ. आर.आर. भोंसले, पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश श्रीवास्तव, साधु- संत एवं जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीणजन मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment