TOC NEWS
बुरहानपुर | प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर मरीचिका गार्डन में लगाये गये 72 मीटर ऊंचे झंडे का गुरूवार को लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश का सबसे ऊंचा राष्ट्र ध्वज तिरंगा बुरहानपुर के मरीचिका गार्डन में 72 मीटर उंचाई पर फहरायेगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कार्यक्रम में कहा कि यह ऊंचा तिरंगा सपने को साकार करने का प्रतीक हैं।
लोकार्पण कार्यक्रम में श्रीमती चिटनीस ने कहा कि यह झंडा मेरे और आज जीवित किसी भी व्यक्ति के कारण नहीं लगा है, बल्कि यह झंडा उन लोगों के कारण लगा है जिन्होंने देश की स्वाधीनता की नीव में अपने प्राण दिये, जो देश के लिये फांसी पर झुल गये। जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिये गोलियां खाई। उन्होंने कहा कि जिन्होंने भारत माता की रक्षा के लिये हमेशा लड़ते रहे जो कभी थके व रूके नहीं। ऐसे लोगों के कारण यह झंडा लगा हैं।
लोकार्पण अवसर पर उन्होंने कहा कि, ऊंचा झंडा लगाने का सपना मैंने देखा था, लेकिन इस सपने को साकार आप सभी लोगों ने मिलकर किया हैं। उन्होंने कहा कि इस झंडे को लगाने में सभी ने आगे आकर सहयोग किया है, वैसा ही सहयोग बुरहानपुर के विकास के लिये करें। बुरहानपुर जिला शिक्षा के क्षेत्र में, कृषि, रोजगार, स्वास्थ्य, उद्योग, सफाई सहित तमाम सारे मानव सभ्यता के उच्च स्तरीय मानक है, उन सभी मानकों पर बुरहानपुर खरा उतरें और बुरहानपुर जिला विकास के आयाम तय करने वाला एक उदाहरण बनें। हम सभी साथ मिलकर बुरहानपुर को आगे बढ़ायें।
उल्लेखनीय है कि, इस झंडे की लागत लगभग 72 लाख रूपये है, जिसमें विधायक निधि से 40 लाख रूपये व सांसद निधि से 15 लाख रूपये तथा नगर निगम मद से 17.55 लाख रूपये योगदान शामिल है। इसका निर्माण बजाज इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड द्वारा किया गया हैं। लोकार्पण कार्यक्रम में महापौर श्री अनिल भोंसले, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, पुलिस अधीक्षक श्री आर.आर.एस.परिहार, वनमंडलाधिकारी श्री डी.एस.कनेश, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल, पार्षदगण तथा अन्य जनप्रतिनिधि व आमजन शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment