TOC NEWS
गंज बासोदा. उत्तम सेन को क्या पता था कि अब वह अपने बेटे से कभी नहीं मिल पाएगा, मामला गंज बासोदा के लड्ढा एजेंसी वाली गली का है उस समय वहां पर सनसनी फैल गई जब एक 3 वर्ष के बालक का शव बोरे में बारामत हुआ बोरे को सूअर मुंह में दबाकर खींच कर ले जाने की कोशिश कर रहे थे तभी वहां के रहवासियों ने पत्थर मारकर शव रखे बोरे को सूअर से मुक्त कराया और स्थानीय पुलिस को सूचित किया शव की पहचान 3 वर्षीय शिवा सेन पुत्र उत्तम सेन की हुई जो 1 दिन पहले से लापता बताया जा रहा था घरवालों ने पुलिस को सूचित किया था और नगर में गुमशुदगी का अनाउंसमेंट भी करवाया था परंतु शिवा का कोई पता नहीं लग सका था
इसे भी पढ़ें :- अमेजन ने किया तिरंगे के बाद बापू का अपमान
सुबह अज्ञात लाश की सूचना पाकर जब परिजनों ने घटनास्थल पर जाकर देखा तब उनके पैर तले जमीन खिसक गई स्थिति उस समय और ज्यादा तनावपूर्ण हो गई जब पुलिस का खोजी कुत्ता के निकट ही एक मकान में घुस गया सूत्रों के अनुसार उस मकान में नौ किराएदार रहते हैं पुलिस ने सभी के नाम पर नोट कर लिए हैं और छानबीन में लगी है
परिजनों को 1:30 बजे शिवा का शव सुपुर्द कर दिया गया इसके बाद परिजनों ने शव को स्थानीय जयस्तंभ चौक पर रखकर चक्का जाम करने की कोशिश करी करजाम करने की कोशिश कि और आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की बात कही पुलिस ने समझाइश देकर चक्का जाम तो खुलवा लिया
परंतु परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि बच्चा खोने की सूचना पर पुलिस ने ना तो कोई शिकायत दर्ज की और ना ही छानबीन मैं तत्परता दिखाई गई यदि पुलिस द्वारा समय रहते छानबीन करती तो शायद शिवा आज जिंदा होता यहां पर पुलिस का ढीला रवैया उजागर हुआ है गंजबासौदा पुलिस के ठीक से कार्य नहीं करने पर नगर मैं पिछले कई दिनों में अपराध का ग्राफ तेजी से बड़ा है जिस पर पुलिस ने अभी तक कोई सफलता प्राप्त नहीं करी है
इसे भी पढ़ें :- प्रशांत भूषण और सहारा-बिरला केस: ‘ताकतवर लोगों के मामले में सुप्रीम कोर्ट के हाथ-पांव फूल जाते हैं’
स्थानीय एसडीओपी आर आर बंसल ने विश्वास दिलाया है कि हम इसपर जल्द से जल्द कार्यवाही करेंगे और कातिल को ढूंढ निकालेंगे
No comments:
Post a Comment