TOC NEWS
नरसिंहपुर, 14 जनवरी 2017. जरूरतमंदों की सहायता करके आनंद का अनुभव करने के मकसद से मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नरसिंहपुर में जिला मुख्यालय पर आनंदम केन्द्र का शुभारंभ विधायक श्री जालम सिंह पटैल ने किया। नगरपालिका परिषद नरसिंहपुर के अंतर्गत जनपद मैदान के समीप सुभाष पार्क के सामने श्रमिक शेड में आनंदम् केन्द्र की शुरूआत फीता काटकर और दीप प्रज्जवलित कर की गई। शुभारंभ अवसर पर विधायक ने जरूरतमंद दो बुजुर्गों को कम्बल, दो बुजुर्गों को शाल, एक बालक को लोअर एवं टी-शर्ट तथा एक बालिका को स्वेटर प्रदान की।
कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना दुबे, सी.ई.ओ. जिला पंचायत सुश्री प्रतिभा पाल, एस.डी.एम.श्री डी.एस.तोमर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री नीरज श्रीवास्तव, श्री सुनील कोठारी, श्री नीरज महाराज, श्री बंटी सलूजा, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, आनंदक और नागरिकगण मौजूद थे।
कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना दुबे, सी.ई.ओ. जिला पंचायत सुश्री प्रतिभा पाल, एस.डी.एम.श्री डी.एस.तोमर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री नीरज श्रीवास्तव, श्री सुनील कोठारी, श्री नीरज महाराज, श्री बंटी सलूजा, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, आनंदक और नागरिकगण मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन ने आनंद विभाग के गठन के साथ ही लोगों में आत्मविश्वास पैदा करने, समाज में एक दूसरों की जरूरतों का ख्याल रखने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी के बोध को जागृत करने के लिये आनंदम् केन्द्र की व्यवस्था विकसित करने का निर्णय लिया है। आनंदम् केन्द्र का संचालन जो आपके पास अधिक है यहां छोड़ जायें, जो आपकी जरूरत का है यहां से ले जायें के आधार पर किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आनंदम केन्द्र की शुरूआत की गई है। इस केन्द्र पर ऐसी सुविधा मुहैया कराई गई है जहां कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था ऐसा सामान/सामग्री जिसकी उन्हें आवश्यकता नहीं है, परन्तु वे दूसरों के लिए उपयोगी हैं, आनंद केन्द्र में रखवा सकेंगे। जरूरतमंद लोग आनंदम केन्द्र से अपनी आवश्यकतानुसार सामान नि:शुल्क तथा बिना किसी से पूछे ले जा सकेंगे।
नरसिंहपुर के आनंदम केन्द्र में स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न व्यक्तियों द्वारा जो सामान रखवाया गया है, उसमें कम्बल, शाल, बच्चों के कपड़े, महिलाओं के लिए साड़ी, जूते-चप्पल, जैकिट, विभिन्न प्रकार के बर्तन स्टील के गिलास, थाली-प्लेट, कटोरा, जार आदि, पुस्तकें शामिल हैं। जरूरतमंद व्यक्ति उक्त सामान अपनी आवश्यकतानुसार आनंदम केन्द्र से बगैर किसी से पूछे नि:शुल्क ले जा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment