लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के बाद आज पहली बार राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक साथ दिखाई देंगे. 'यूपी को ये साथ पसंद है, साइकिल और ये हाथ पसंद है, तरक्की की ये बात पसंद है.' के नारे के साथ राहुल और अखिलेश साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस और रोड शो करेंगे.
दोपहर एक बजे अखिलेश यादव लखनऊ के होटल ताज में राहुल गांधी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उसके बाद करीब 2 बजे अखिलेश और राहुल रोड शो के जरिए गठबंधन का चुनावी शंखनाद करेंगे. ऐसे में किसी पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है.
आज ही अखिलेश और राहुल राजधानी लखनऊ में ‘विकास से विजय की ओर’ का संदेश देते हुए रोड शो भी करेंगे. यह रोड शो जीपीओ पार्क के पास गांधी जी की प्रतिमा स्थल से शुरू होगा और हजरतगंज से होते हुए मेफेयर चौराहे से घूमकर लालबाग में नावेल्टी चौराहा तक पहुंचेगी. वहां से दोनों नेताओं की यात्रा कैसरबाग, (नजीराबाद होते हुए) अमीनाबाद, से होकर पुराने लखनऊ पहुंचेगी.
बता दें कि गठबंधन के तहत सपा 298 और कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. हालांकि, अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर मामला उलझा हुआ है.
No comments:
Post a Comment