Saturday, October 20, 2018

दिनदहाड़े बदमाशों ने बैंक कर्मियों को डंडे मार कर लूटे 1लाख 60 हजार रुपए

संबंधित इमेज
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
झाबुआ| मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने बैंक कर्मियों से लूट की वारदात को अंजाम दिया है| दो बाइक सवार होकर आये नकाबपोश बदमाशों ने राजस्थान के सरवा से बंधन बैंक का कलेक्शन कर पेटलावद की ओर आ रहे दो निजी बैंक कर्मियों से 1 लाख 60 हजार रुपये लूट लिए।
जानकारी के मुताबिक, थांदला थाने के खवासा चौकी के अंतर्गत खवासा बवानिया मार्ग पर शनिवार को चार बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया और बैंककर्मियों पर हमला भी किया| महेश राठोड निवासी पलसोड़ा एंव अंकित कुमरावत निवासी भानपुरा राजस्थान के सरवा से बंधन बैंक का कलेक्शन कर पेटलावद की ओर आ रहे थे| वह खवासा के थोड़े ही आगे दो अलग अलग बाइक से आये चार नकाबपोश बदमाशों ने उन पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह गिर गए और मौका पा कर लुटेरे बैग छीनकर भाग गए|
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी मनोहर सिंह गवली, टीआई मदनलाल मीणा और चोकी प्रभारी केएस पांडव मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से घटना की जानकारी ली| बदमाशों के हमले में दोनों लोगों घायल हुए हैं, दोनो घायलों को खवासा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है,जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।  पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Friday, October 19, 2018

अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा, 50 से अधिक लोगों के मरने की आशंका

अमृतसर में रावण दहन देखने आए लोगों पर चढ़ी ट्रेन, 50 से अधिक लोगों के मरने की आशंका
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
नई दिल्ली: दशहरा के मौके पर पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ हैं। यह हादसा अमृतसर में चौड़ा फाटक के नजदीक हुआ जहां रेलवे ट्रैक के किनारे रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा था। इस हादसे में 50 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.
अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा, 30 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लोग रावण दहन का आयोजन देखने के लिए रेलवे ट्रैक पर खड़े थे. इस दौरान पठानकोट से अमृतसर जा रही ट्रेन उनपर चढ़ गई. मौके पर राहत और बचाव दल मौजूद हैं. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
फिलहाल जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक मृतकों की संख्या में बढोत्तरी हो सकती है। यह ट्रेन पठानकोट से अमृतसर आ रही थी। यह हादसा उस समय हुआ जब लोग रेलवे ट्रैक पर रावण का पुतला दहन कर रहे थे। फिलहाल जो तस्वीरें आ रही हैं वो आपको विचलित कर सकती हैं।
देखिए अमृतसर में हुए भयानक ट्रेन हादसे की तस्वीरें, 50 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका
घटना के बाद वहां चीख-पूकार मच गई है. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. मौके पर रेलवे के आलाधिकारी पुलिसबल के साथ पहुंच चुके है। बचाव कार्य जारी है। घायलों को 108 एंबुलेस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास दशहरा उत्सव मनाया जा रहा था, जिस समय पुतलों को आग लगाई गई, तो मौके पर मची भगदड़ के बीच लोग रेलवे ट्रैक पर आ गए। इसी बीच रेलगाड़ी आ गई, जिस कारण सैकड़ों लोग रेलगाड़ी की चपेट में आ गए। आशंका जताई जा रही है, इस हादसे में 200 के करीब लोग मारे गए हैं। लेकिन फिलहाल अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

3800 आरोपियों वाले व्यापम घोटाले पर प्रधानमंत्री मोदी बोल सकते हैं ?

Ravish Kumar के लिए इमेज परिणाम
3800 आरोपियों वाले व्यापम घोटाले पर प्रधानमंत्री मोदी बोल सकते हैं ?
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
Ravish Kumar
लखनऊ की डॉक्टर मनीषा शर्मा ने इसी महीने आत्महत्या  कर ली। मनीषा मध्यप्रदेश के व्यापम मामले में गिरफ़्तार हो चुकी थीं और उन्हें सीबीआई के बुलाने पर ग्वालियर भी जाना था मगर ज़हर का इंजेक्शन लगा लिया। उन पर किसी और छात्र के बदले इम्तिहान देकर पास कराने के आरोप थे।
आत्महत्या के कारणों की प्रमाणिक बातें नहीं आईं हैं क्योंकि मीडिया अब भारत के इतिहास के सबसे बड़े परीक्षा घोटाले में दिलचस्पी नहीं लेता है। व्यापम मामले से जुड़े कितने लोगों की इन वजहों से मौत हो गई फिर भी इसे लेकर चुप्पी है।  व्यापम मामला इतना बड़ा था कि उसमें भारत के सैंकड़ों घोटालों के आरोपी समा जाएँ। सीबीआई ने 3800 लोगों को आरोपी बनाया है। सीबीआई ने 170 मामले दर्ज किए हैं।
इसमें से 120 में चार्जशीट फ़ाइल हुई है। 50 मामले में जाँच चल रही है। सोचिए यह कितना बड़ा घोटाला होगा। इतने तो दंगे फ़साद में आरोपी नहीं बनते। व्यापम में लुटेरों की भीड़ होगी जो ईमानदार और परिश्रमी छात्रको डॉक्टर बनने से रोक रही थी। सिर्फ मेडिकल ही नहीं ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल, कनिष्ठ आरक्षी और ठेके पर रखे जाने वाले शिक्षकों की नियुक्ति में भी धाँधली की जाँच हो रही है।
हिन्दुस्तान टाइम्स के पुण्य प्रिया मित्र और श्रुति तोमर की  रिपोर्ट पढ़ रहा था। सीबीआई से पहले एस टी एफ जाँच कर रही थी। उसने मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मी कांत शर्मा को आरोपी बनाया था और जेल गए थे। जब बहुत दिनों बाद छूटे तो भव्य स्वागत किया गया था। मार्च 2014 में प्रत्यर्पण निदेशालय ने व्यापम से ही संबंधित फ़ेमा उल्लंघन के मामले में लक्ष्मीकान्त शर्मा, विनोद भंडारी, नितिन महिंद्रा, जगदीश सागर के ख़िलाफ़ केस किया था। चार साल हो गए सिर्फ सागर और भंडारी के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर हुई है। आनंद राय का तो कहना है कि सीबीआई ने एस टी एफ की  जाँच से आगे कोई जाँच ही नहीं की है। एस टी एफ के काम को अपना लिया है।
पाँच साल हो गए, यह केस धीमी गति के समाचार से भी धीमा चल रहा है। प्रधानमंत्री को इस चुनाव में व्यापम पर भी बोलना चाहिए। मध्यप्रदेश के छात्रों को भी ट्वीट करना चाहिए कि हमें व्यापम पर कुछ सुनना है। जिस मामले में 3800 लोग आरोपी हों क्या उस मामले में आप प्रधानमंत्री से नहीं सुनना चाहेंगे? उनसे नहीं तो अमित शाह से ही पूछ लें या फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ही कि 2013 में व्यापम का मामला आया था, पाँच साल में किसी को सज़ा हुई। नहीं हुई तो क्यों नहीं हुई ? चुनाव में अगर इतने बड़े केस की चर्चा नहीं तो फिर वहाँ चुनाव नहीं, चुनाव के नाम पर नौटंकी हो रही है। प्रधानमंत्री अगर व्यापम पर नहीं बोल रहे हैं तो फिर क्या बोल रहे हैं।
मैं हमेशा कहता हूँ जब मध्यप्रदेश के नौजवान व्यापम डकार गए । इसलिए केवल उम्र के नाम पर युवाओं से कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए। बल्कि देश के अलग अलग राज्यों के नौजवान अगर परीक्षा घोटाले को राजनीतिक मुद्दा नहीं समझते हैं तो उन्हें राजनीतिक रूप से क्या समझा जाएँ? युवा लोग ही बता दें। व्यापम के भुक्तभोगियों की संख्या लाखों में होगी मगर इससे जुड़े सवालों को छोड़ अगर नौजवान किसी और मुद्दे में उलझा है तो फिर मान लेना चाहिए कि उसने अपने लिए भविष्य के नाम पर गर्त चुन लिया है। गर्त यानी गड्ढे का चुनाव कर लिया है।

रवींद्र जडेजा की पत्नी करणी सेना में, बनीं गुजरात में महिला विंग की अध्यक्ष

रवींद्र जडेजा की पत्नी करणी सेना में, बनीं गुजरात में महिला विंग की अध्यक्ष के लिए इमेज परिणाम
ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा 
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
विवादित संगठन राजपूत करणी सेना ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा को अपनी गुजरात ईकाई की महिला विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा ने इसकी घोषणा की.
बता दें कि करणी सेना फिल्म पद्मावत के खिलाफ अपने हिंसक विरोध प्रदर्शनों के कारण चर्चा में आई थी. दशहरा के मौके पर राजकोट में आयोजित क्षत्रिय रासोत्सव के दौरान सर्वसम्मति से रीवाबा जाडेजा के नाम की घोषणा की गई. गुजरात करणी सेना महिला विंग की अध्यक्ष बनीं रीवाबा जडेजा का कहना है कि उनके पति रविंद्र जडेजा भी उनके फैसले के साथ हैं.
रीवाबा ने पिछले साल जून में एक पुत्री को जन्म दिया था. इस साल मई में जामनगर में एक सड़क दुर्घटना के बाद एक पुलिसकर्मी के उन पर हमला करने की घटना के बाद करणी सेना ने इसके विरोध में व्यापक विरोध प्रदर्शन किया था.
रीवाबा जडेजा ने दिल्ली में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. रीवाबा सिविल सर्विस में जाना चाहती थीं. हालांकि शादी और फिर बच्ची की जिम्मेदारी की वजह से वह यूपीएससी का एग्जाम नहीं दे पाईं. मगर अब करणी सेना से जुड़ने के बाद उनका कहना है, 'मेरी पहली प्राथमिकता नारी शक्ति है. मेरा उद्देश्य क्षत्रिय समाज की महिलाओं के लिए काम करना है.'
रवीबा जडेजा ने #MeToo अभियान का समर्थन किया है. उनका कहना है कि मैं इसका समर्थन करती हूं क्योंकि हर महिला को अन्याय के खिलाफ बोलने का अधिकार है.

आचार संहिता के उल्लंघन के 175 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज 23 हजार 800 बैनर-पोस्टर और दीवार पर लिखे नारे हटाए गए

TOC NEWS @ http://tocnews.org/
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर 18 अक्टूबर, 2018. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है जिले में आदर्श आचार संहिता और सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का उल्लंघन रोकने गठित किए गए एमसीसी, एफएसटी, एसएसटी और व्हीएसटी  दलों की निर्वाचन नियमों का पालन कराने की जा रही कार्यवाही में भी तेजी आने लगी है।                 
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से जिले में सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का पालन कराने की गई कार्यवाही के तहत अभी तक सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्तियों से 23 हजार 874 स्थानों से बैनर, पोस्टर और दीवार पर लिखे गए नारों को हटाया गया है। इस कार्यवाही में बारह मामलों में सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत प्रकरण भी दर्ज किए गए। इसके पांच प्रकरण निजी सम्पत्तियों के विरूपण से सम्बन्धित हैं।                 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा गठित एमसीसी, एफएसटी, एसएसटी और व्हीएसटी दलों द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के अभी तक 482 प्रकरण दर्ज किए गए हैं तथा 175 प्रकरणों में एफआईआर कराई गई है।  उन्होंने बताया कि  आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दर्ज मामलों में 308 मामले वाहनों से काली फिल्म, स्टीकर, डिजाइनर नम्बर प्लेट, हूटर आदि हटाने से सम्बन्धित थे। इसमें से एक प्रकरण में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का उल्लंघन करने के दो तथा मतदाताओं को प्रलोभन देने का एक प्रकरण भी उन मामलों में शामिल हैं जिनमें एफआईआर दर्ज कराई गई है ।                 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक शासकीय, सार्वजनिक अथवा निजी सम्पत्ति के विरूपण को हटाने की अभी तक की गई कार्यवाही के तहत सर्वाधिक 6 हजार 16 बैनर-पोस्टर एवं दीवार पर लिखे नारे विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व से हटाए गए हैं। जबकि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के सर्वाधिक 120 प्रकरण सिहोरा विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किये गये हैं और इसी विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 26 प्रकरणों में एफआईआर कराई गई है ।

स्वच्छ राजनीती के लिए समाजसेवी व शिक्षित युवाओ की भूमिका महत्वपूर्ण - बैरागी


Gopaldas Bairagi के लिए इमेज परिणाम
Gopaldas Bairagi

TOC NEWS @ http://tocnews.org/
जिला ब्यूरो चीफ नीमच  // विश्वजीत भट्ट  : 9575888891 
नीमच - देश में आज़ादी से लेकर आज तक राजनीतिक क्षेत्र में धनाढ्य व राजघराने से दबंगो का प्रभाव रहा है और आज तक की स्थिति में देश का हर वर्ग व्यक्ति विशेष या किसी राजनितिक दल के दलदल में ऐसे जकड़कर बैठ चूका व यह मानस बना चूका है की बस राजनितिक क्षेत्र में उक्त दल या उक्त धनाढ्य व्यक्ति है भागीदारी कर सकते है।
आमजन इस क्षेत्र में कतई सफल नही हो सकता है। इसी आमजन के मानस का सीधा फायदा धनाढ्य, दबंग, अनपढ़ या भ्रष्ट लोग उठा रहे है और देश को खोखला करने में कतई कसर नही छोड़ते हुए देश को गर्त में ले जाते हुए अपनी सम्पत्ति को दिन दुगनी रात चौगनी को बढ़ाने में सफल होते जा रहे है और देश का हर बुद्धिजीवी, शिक्षित व युवा वर्ग सहमा हुआ देखते रह रहा है तथा दिन-प्रतिदिन बेबसी व बेरोजगारी की मार झेल रहा हे।
 
किसी ने कहा है की जब तक शिक्षित व बुद्धिजीवी वर्ग राजनीति से दूर रहेगा या राजनीती में अपनी भागीदारी नही निभाएगा तब तक ऐसे भ्रष्ट और दबंग आमजन व देश का शोषण करते रहेंगे। देश में कितनी ही तकनीकी में या शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की करने की बाते हो जाए पर देश वास्तविक प्रगति तब ही करने में सफल हो पायेगा जब तक देश का शिक्षित युवा व समाज के प्रति समर्पित व्यक्ति स्वच्छ राजनीति हेतू राजनीती क्षेत्र में भागीदारी नही निभाएगा।
 
जिस दिन देश का शिक्षित युवा व समाज सेवी वर्ग निःस्वार्थ की भावना को मन में संजोय कर राजनितिक क्षेत्र में उत्तर जायेगा। उस दिन देश की दशा व दिशा दोनों ही बदल जायेगी। राजनीत को अपना व्यवसाय व वंशज मानकर चलने वाले दबंग, भ्रष्ट राजनेता तब तक आमजन व देश को जाति, धर्म, मजहब के नाम पर लड़ाते रहेंगे और अपनी राजनितिक रोटिया सेंकते रहेंगे।
 
गोपालदास बैरागी कड़ी खुर्द ने बताया कि आज़ादी का मतलब यह कतई नही है की देश को अंग्रेजो से आजाद करना ही, बल्कि आज़ाद का असली मकसद देश का हर व्यक्ति विचारो से आज़ाद हो और अधिकारो सहित देश को सर्वश्रेष्ठ मानकर सेवार्थ की भावना से सदैव समर्पित हो।
 
देश के हर बुद्धिजीवी वर्ग, युवा वर्ग, शिक्षित युवा वर्ग, शिक्षित मातृशक्ति वर्ग से आह्वान है की अपने आप के सामर्थ्य को समझे और भ्रष्ट राजनीती से भ्रष्ट लोगो को घर विदाई देने हेतु आप स्वयं आगे आकर अपने क्षेत्र से स्वच्छ राजनीती हेतू एक ऊर्जावान, निष्ठावान, समाजसेवी, शिक्षित युवा का चयन करते हुए स्वच्छ क्षेत्र, स्वच्छ प्रदेश व स्वच्छ देश सहित राजनीती को अमल में लाये।

आबकारी विभाग ने उड़ा दी नींद अवैध शराब मंदिरा बिक्रेताओं की, पकड़ी गई 18000/- रूप मंदिरा

Image may contain: 4 people, people standing and outdoor
आबकारी विभाग ने उड़ा दी नींद अवैध शराब मंदिरा बिक्रेताओं की, पकड़ी गई 18000/- रूप मंदिरा

TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा कटनी // रमेश कुमार पाण्डे - 9589576205
कटनी. विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर जिला कटनी में आबकारी अधिनियम के तहत 25 प्रकरण कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया इनके कब्जे से 33.40 लीटर देशी मदिरा प्लेन, 29.5 लीटर हाथ भट्टी मंदिरा 2.88 ब्लेक लीटर विदेशी मंदिरा स्प्रिट एवं 2.6 ब्लेक लीटर बियर जप्त कर प्रकरण कायम किए गए जप्त सुधा मदिरा की कीमत लगभग ₹18000 है इस कार्यवाही से आबकारी उप निरीक्षक श्री महेंद्र शुक्ला ने 05 प्रकरण, सुश्री मोना दुबे ने 04 प्रकरण, श्री शिवदत्त सिंह जामोद द्वारा 2 प्रकरण कायम किए गए।
इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जी 0पी0केवट, श्री मति ममता अहिरवार, आबकारी उप निरीक्षक श्री महेंद्र कुमार शुक्ला, अभिषेक सिंह बघेल, सुश्री मोना दुबे, रजनीश त्रिपाठी,एस0डी0 सिंह, सतीश कुमार, कैलाश सिंह, एवं आबकारी मुख्य रक्षक रामसरण पटेल, रघुराज से परिहार बलराम मार्को आरक्षक धरमू काछी राम सिंह शिव मूरत नामदेव कैलाश नामदेव म क्षयनोज पाठक देवेंद्र प्यासी राजेश गोटिया चंद्र प्रकाश त्रिपाठी श्रीमती वीणा ब्रह्मा वंशी का कार्य सराहनीय रहा। आगे आबकारी विभाग की नजर तेज गति से प्रगति में है।

जिला आबकारी अधिकारी कटनी

हम लोग विशेष नजर रखे हुए हैं जानकारी मिलते ही कारवाई की जावेगी
आर.पी.किरार

गाडरवारा : ग्राम पिपरिया कला में विजयदशमी पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न

PUJA GADARWARA ANI NEWS INDIA
गाडरवारा : ग्राम पिपरिया कला में विजयदशमी पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा. ग्राम पिपरिया कला में विजयादशमी के पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उपखंड के द्वारा शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया इस आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा प्रमुख छिंदवाड़ा विभाग के अवधेश पटेल एवं ग्राम टेकापार के विजय मालपानी ठाकुर नेत सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया शस्त्र पूजन के बाद अपने उद्बोधन में अवधेश पटेल ने विजयादशमी के इस सत्र पूजन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज समाज को संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता है
इस कार्यक्रम में ग्राम पिपरिया कला के अलावा टेकापार कला पिपरिया खुर्द के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे जिनमें ठाकुर नागेंद्र सिंह ठाकुर प्रशांत सिंह ठाकुर त्रिभुवन सिंह जनपद सदस्य मुनी से राजपूत राघवेंद्र सिंह चौधरी जयपाल सिंह तोमर ठाकुर कृष्णपाल भोजराज सिंह संतोष से निधि प्रताप इनके अलावा रेवा शंकर कटारे टेकापार संदीप सिंह राजपूत रामपाल सिंह राजपूत मडगुला पिपरिया खुर्द से ओम प्रकाश अग्रवाल भानु प्रताप सिंह राजपूत अर्पित सिंह राहुल सिंह के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों में मुकेश सिंह राजपूत ओम प्रकाश राजपूत और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

शारदीय नवरात्रि मा की विशेष पूजन अर्चन एवं कन्या भोजन के साथ संपन्न

GADARWARA 1910
शारदीय नवरात्रि मा की विशेष पूजन अर्चन एवं कन्या भोजन के साथ संपन्न
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा/ ग्राम पिपरिया कला में शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर मां भगवती की 6 समितियों के द्वारा स्थापना की गई थी जिसमें आदिकाल का मंदिर शक्ति नव दुर्गा उत्सव समिति आंगनबाड़ी ओम गणेशाय दुर्गा उत्सव समिति बाजार में जाग्रति नव दुर्गा उत्सव समिति मरोगिया मोहल्ला मसीत मोहल्ला एवं हरिजन मोहल्ला इन समितियों के द्वारा मां की विशेष पूजन अर्चन एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया.
उसके बाद विजयादशमी दशहरा पर सभी समितियों के द्वारा मां भगवती की प्रतिमा को बाजार प्रांगण में इकट्ठा कर रात भर देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्राम के मंडलों द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए उसके बाद सुबह 4:00 बजे मां की शोभायात्रा निकालते हुए मां नर्मदा शोकलपुर घाट शासन द्वारा बनाए गए कुंड में विसर्जित किया गया इस मौके पर ग्राम पिपरिया कला के सभी नागरिक जिसमें महिलाएं बच्चे बुजुर्ग सभी सम्मिलित हुए

इंजीनियर के पास मिली सोने की ईंटे, अरबो का खजाना देख चकराए अधिकारी...??


*जबलपुर। जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री (इइ) कोदू प्रसाद तिवारी के बैंक लॉकर ने फिर लाखों रुपए का सोना उगला है।*

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम को तिवारी के कटंगा की एपीआर कॉलोनी स्थित आवास में छानबीन के दौरान नागपुर में एक बैंक लॉकर होने की जानकारी मिली थी। जांच में मिला यह पांचवां बैंक लॉकर है।

डीएसपी राज्यवर्धन माहेश्वरी की टीम ने को नागपुर जाकर बैंक के लॉकर को खंगाला। सूत्रों के अनुसार टीम को बैंक लॉकर से एक-एक किलो की दो सोने की ईंट के साथ कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं।

बरामद की गई सोने की ईंटों की कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है। अभी तक की जांच में रिटायर्ड इइ के पास 80 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति मिलने का अनुमान है।

सूत्रों की मानें तो इंजीनियर के पास अभी और संपत्ति मिल सकती है जिसके बाद कुद संपत्ति एक अरब यानि 100 करोड़ से ज्यादा की हो सकती है।

*रिटायर्ड इइ के नागपुर स्थित बैंक लॉकर ने उगलीं सोने की ईंटें...!!*

*एक महीने से चल रही जांच...!!*

आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत पर इओडब्ल्यू ने 5 सितंबर को रिटायर्ड इइ के कटंगा स्थित बंगले के साथ ही सतना जिले के दो आवासों में एक साथ छापेमारी की थी।

जांच में रिटायर्ड इइ, उसकी पत्नी और बेटा-बहू के नाम पर बेशुमार दौलत होने के दस्तावेज मिले थे। लाखों रुपए की नकदी, जेवर के साथ कई जमीनों के कागजात जब्त किए गए थे। छानबीन में जबलपुर, सतना और नागपुर में पांच बैंक लॉकर्स होने की जानकारी सामने आयी थी।

इसमें नागपुर स्थित लॉकर्स जांच के लिए इओडब्ल्यू ने बैंक प्रबंधन से अनुमति मांगी थी। करीब एक माह बाद अनुमति मिली।

*जांच में अभी तक मिली संपत्ति...!!*

*- जबलपुर, सतना, नागपुर स्थित बैंक में 5 लॉकर..!*

*- 3 अलग-अलग बैंक के 29 अकाउंट्स..!*

*- कटंगा में आलीशन बंगला, सतना जिले में दो मकान..!*
*- कटनी, सतना में 70 हजार वर्गफीट के 15 प्लॉट...!*

*- 100 एकड़ कृषि भूमि, एक पेट्रोल पंप, एक फ्लैट...!*

*- 2 कार, 1 एसयूवी, पेट्रोल टैंकर, ट्रेक्टर...!*

*- 3 किलो से अधिक चांदी (जेवर, बर्तन, मूर्तियां)*

*- 2.5 किलो के करीब सोना (जेवर, सिल्ली, ईंट)*

आईजी श्री जयदीप प्रसाद, डीआईजी श्री धर्मेन्द्र चौधरी, कलेक्टर श्री सुदाम खाड़े द्वारा विधिवत हवन पूजन कर शस्त्रों की पूजा

TOC NEWS


       भोपाल. दशहरा पर्व के अवसर पर आज दिनाँक 19 अक्टूबर 2018 को पुलिस लाईन, नेहरू नगर में आईजी श्री जयदीप प्रसाद, डीआईजी श्री धर्मेन्द्र चौधरी, कलेक्टर श्री सुदाम खाड़े द्वारा विधिवत हवन पूजन कर शस्त्रों की पूजा पाठ की गई।

       शस्त्र पूजन के उपरांत सभी अधिकारियों द्वारा हर्ष फ़ायर किए गए एवं वाहनों की पूजा की गई। पूजन में एसपी श्री राहुल कुमार लोढ़ा, एसपी श्री धर्मवीर सिंह यादव, कमांडेंट सीआरपीएफ श्री सुनील कुमार एन एवं समस्त एएसपी, सीएसपी/एसडीओपी/डीएसपी, आरआई एवं अन्य स्टॉफ शामिल रहा।

किसी ने आपके खिलाफ लिखवा दी झूठी FIR तो तुरंत करें ये काम.....


TOC NEWS @ 9893221036

कोई झूठी एफआईआर कर दे तो उससे कैसे बचा जाए। इस बारे में हाईकोर्ट एडवोकेट संजय मेहरा का कहना है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 482 के तहत इस तरह के मामलों में चैलेंज किया जा सकता है।

 *कोर्ट ने याचिकाकर्ता की दलीलें सही पाईं तो रिलीफ मिल सकता है।*

*इस धारा के तहत वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में प्रार्थनापत्र लगाया जा सकता है।इस पत्र के साथ में आप अपनी बेगुनाही के सबूत भी दे सकते हैं। जैसे आप, वीडियो रिकॉर्डिंग, ऑडियो रिकॉर्डिंग, फोटोग्राफ्स, डॉक्युमेंट्स प्रार्थनापत्र के साथ अटैच कर सकते हैं। इससे आप अपनी बेगुनाही को मजबूती से कोर्ट में रख पाएंगे। चोरी, मारपीट, बलात्कार या किसी दूसरे मामले में आपको षडयंत्र करके फंसाया गया है तो आप हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं। हाईकोर्ट में केस चलने के दौरान पुलिस आपके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकती।*

*इतना ही नहीं यदि आपके खिलाफ वारंट भी जारी कर दिया गया है, तब भी केस चलने के दौरान आपको गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। कोर्ट जांच अधिकारी को जांच के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दे सकती है।*

 *यदि आप इस धारा के तहत हाईकोर्ट में याचिका लगाना चाहते हैं तो पहले एक फाइल तैयार करें। इस फाइल में एफआईआर की कॉपी के साथ ही एविडेंस के जो भी जरूरी डॉक्युमेंट्स हैं, वे लगाएं। आप वकील के माध्यम से एविडेंस तैयार कर सकते हैं। आपके पक्ष में कोई गवाह है तो इसमें उसका भी जिक्र करें।*

हंगामा प्ले के नए सीरीज 'बार कोड' से यूथ में सनसनी

bar code web series released in hungama play

बॉलीवुड डेस्क. अब केवल अमेजॉन और नेटफ्लिक्स भव्य वेब धारावाहिक नहीं बना रहे, हंगामा प्ले भी इस कड़ी में शामिल है। हंगामा ने भव्य स्तर पर बनाई गई नई सीरीज 'बार कोड' को हंगामा प्ले पर रिलीज किया है और लॉन्च होते ही इस सीरीज ने यूथ में जबरदस्त सनसनी फैला दी है। इस वेब सीरीज के जरिए दर्शकों को घर पर ही सिनेमा थिएटर जैसा अनुभव मिल रहा है। 'बार कोड' की पटकथा, सितारे, प्रॉडक्शन स्तर, संगीत सब कुछ ऐसा है, जो इसे अच्छे बजट की बॉलीवुड फिल्म के स्तर पर रखता है। जानते हैं वे 6 वजहें, जिनसे हंगामा प्ले का 'बार कोड' आपका दिल जीत लेगी।

चलती बस में BJP नेता ने बनाए शारीरिक संबंध, रेप का केस दर्ज

युवती ने बीजेपी नेता पर रेप का आरोप लगाया है
महाराष्ट्र में एक चलती बस में शारीरिक संबंध बनाने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया. वीडियो में सत्ताधारी बीजेपी का एक युवा नेता युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाई दे रहा है. युवती ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता ने नौकरी और शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया है.
मामला गडचिरौली जिले के चंद्रपुर इलाके का है. बस में लगे सीसीटीवी में यह पूरा मामला रिकार्ड हो गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बीजेपी नेता रविन्द्र बावनथड़े एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बना रहा है. बस में कई यात्री सवार हैं.
वीडियो वायरल होते ही उसमें दिखाई दे रही युवती सामने आई और उसने पुलिस में रेप का केस दर्ज कराया. युवती का आरोप है कि उसे नौकरी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया गया. साथ ही आरोपी ने उससे शादी का वादा भी किया था.
पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी नेता रविन्द्र बावनथड़े अभी फरार चल रहा है. पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है. सत्ताधारी पार्टी के नेता से जुड़ा मामला होने के चलते पुलिस इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है.
वहीं सेक्स वीडियो वायरल होते ही सियासी गलियारों में भूचाल आ गया. बीजेपी नेताओं ने इस पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया से इनकार किया है. वह मामले की जांच के बाद कुछ बयान देने की बात कह रहे हैं.

#MeToo के सपोर्ट में आलिया की मां, बताया क्यों झेलती हैं मह‍िलाएं उत्पीड़न

सोनी राजदान-आल‍िया
TOC NEWS @ http://tocnews.org
दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान का कहना है कि 'मी टू मुहिम' यौन उत्पीड़न के खिलाफ सकारात्मक बदलाव लेकर आया है, लेकिन उन महिलाओं का आकलन नहीं किया जाना चाहिए, जिन्होंने इसे लेकर अपनी आवाज नहीं उठाई है. सोनी राजदान अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां हैं.
सोनी ने आईएएनएस से कहा, "एक पुरुष प्रधान समाज में रहते हुए मैं जानती हूं कि ऐसी घटनाएं किसी भी लड़की के लिए डरावनी हो सकती है और इसलिए यह एक सकारात्मक संकेत है कि लोग अपनी कहानियों के साथ आगे आ रहे हैं."
लड़कियों के लिए आसान नहीं नौकरी छोड़ना...
उन्होंने कहा, "यह कहना आसान है कि अगर आपका उत्पीड़न होता है तो अपनी नौकरी छोड़ दें, लेकिन लोग अपनी नौकरी पर निर्भर होते हैं, क्योंकि यह उनकी जीविका और जीवन का सवाल है. इसलिए हमें मी टू से जुड़ी कहानियों के साथ आगे आने वाली पीड़िताओं का समर्थन किया जाना चाहिए और जो महिलाएं इसे लेकर चुप हैं, उनका भी इस आधार पर आकलन नहीं करना चाहिए."
यह पूछे जाने पर कि कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न होता है? सोनी ने कहा, "जब कोई व्यक्ति महिला का उत्पीड़न करता है तो उसे पता होता है कि महिला के पास अपनी नौकरी बचाने के लिए ऐसे उत्पीड़न झेलने होंगे. यह उसकी जीविका का सवाल है."
अपनी फिल्म 'योर्स ट्रली' के लिए बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भाग लेकर लौटी अभिनेत्री ने कहा, "हर कंपनी को यौन उत्पीड़न को लेकर सख्त होना चाहिए, ताकि पीड़ित अपना पक्ष रखते हुए सुरक्षित महसूस करे."

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news