आबकारी विभाग ने उड़ा दी नींद अवैध शराब मंदिरा बिक्रेताओं की, पकड़ी गई 18000/- रूप मंदिरा |
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा कटनी // रमेश कुमार पाण्डे - 9589576205
कटनी. विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर जिला कटनी में आबकारी अधिनियम के तहत 25 प्रकरण कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया इनके कब्जे से 33.40 लीटर देशी मदिरा प्लेन, 29.5 लीटर हाथ भट्टी मंदिरा 2.88 ब्लेक लीटर विदेशी मंदिरा स्प्रिट एवं 2.6 ब्लेक लीटर बियर जप्त कर प्रकरण कायम किए गए जप्त सुधा मदिरा की कीमत लगभग ₹18000 है इस कार्यवाही से आबकारी उप निरीक्षक श्री महेंद्र शुक्ला ने 05 प्रकरण, सुश्री मोना दुबे ने 04 प्रकरण, श्री शिवदत्त सिंह जामोद द्वारा 2 प्रकरण कायम किए गए।
इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जी 0पी0केवट, श्री मति ममता अहिरवार, आबकारी उप निरीक्षक श्री महेंद्र कुमार शुक्ला, अभिषेक सिंह बघेल, सुश्री मोना दुबे, रजनीश त्रिपाठी,एस0डी0 सिंह, सतीश कुमार, कैलाश सिंह, एवं आबकारी मुख्य रक्षक रामसरण पटेल, रघुराज से परिहार बलराम मार्को आरक्षक धरमू काछी राम सिंह शिव मूरत नामदेव कैलाश नामदेव म क्षयनोज पाठक देवेंद्र प्यासी राजेश गोटिया चंद्र प्रकाश त्रिपाठी श्रीमती वीणा ब्रह्मा वंशी का कार्य सराहनीय रहा। आगे आबकारी विभाग की नजर तेज गति से प्रगति में है।
जिला आबकारी अधिकारी कटनी
हम लोग विशेष नजर रखे हुए हैं जानकारी मिलते ही कारवाई की जावेगी
आर.पी.किरार
No comments:
Post a Comment