TOC NEWS @ http://tocnews.org/
भोपाल, कलेक्टर एवं जिला निर्वा चन अधिकारी भोपाल डॉ सुदाम खाड़े के निर्देश पर आगामी चुनाव के मध्य नजर आबकारी दल ने रात्रि गस्त दौरान शहर में शंकास्पद वाहनों एवं ढाबो की सघन तलाशी ली गई,
मिसरोद, बावड़ियाकला और बंगरसिया क्षेत्र के अमूल्या, दाना पानी, प्रकाश और दांगी ढाबा पर शराब पीने वालों और पिलाने वालो पर करवाई कर गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धाराओं में कुल 39 प्रकरण दर्ज किये, आज जप्त मदिरा की बाजार कीमत लगभग सोलह हजार रूपये है, कुल 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, आज की करवाई सहित पिछले तीन दिनों में आबकारी विभाग ने कुल 98 हज़ार की मदिरा जप्त की कुल 74प्रकरण दर्ज किये,
रात्रि गस्त के दौरान ग्यारह मिल क्षेत्र में बायपास रोड एवं सीमावर्ती रायसेन जिले की सीमा पर शंकास्पद वाहनों की भी रोड चेकिंग दौरान तलाशी ली, सहायक आयुक्त आबकारी श्री मनीष खरे के अनुसार आगे भी कार्रवाइयां जारी रहेगी, आज की उपरोक्त कार्यवाही में कंट्रोल श्री रितेश लाल, डिप्टी कंट्रोलर श्रीओमप्रकाश जामोद,सहायक जिला आबकारी अधि श्रीमति प्रीति,श्री डीडी शुक्ला श्रीमति सरिता,श्री एच एस गोयल, श्री गोपाल यादव, आबकारी उप निरीक्षक श्री अभिलाष पाठक श्रीमती सोनाली बेंजामिन , श्रीमति वर्षा , श्री सुदीप तोमर, श्री संदीप, श्री वेदनाथ, श्रीमती बबिता,श्री सन्दीप, श्री चौहान एव जिला आबकारी बल उपस्थित रहा
No comments:
Post a Comment