TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
मालथौन. सागर जिले की खुरई विधान सभा क्षेत्र में विधान सभा चुनावो को लेकर सरगर्मी तेज है। इस क्षेत्र मे भाजपा बनाम कांग्रेस मे सीधी टक्कर है इसी महासंग्राम का फायदा क्षेत्र में पुलिस बनाम शराब माफिया खेला जा रहा है।
विधान सभा चुनाव के चलते क्षेत्र में गहन प्रचार प्रसार तो होता ही है साथ ही साथ शराब शवाव कवाव यदि यह तीनो न हो तो रंग में भंग हो जाता है। चुनाबी सरगर्मी के चलते प्रत्येक गाँव में नेता कही न कही शराब का इंतजाम तो करवाकर रखते हैं। इस विधान सभा क्षेत्र खुर ई में मुख्य दो तहसील है। मालथौन एवं खुरई मालथौन क्षेत्र में 62 ग्राम पंचायत वही खुरई क्षेत्र में 63 ग्राम पंचायत है विधान सभा क्षेत्र काफी बडा़ है क्षेत्र की जन संख्या आधारित पुलिस बल की भारी कमी है।
अपराधो में क्षेत्र में कमी लेकिन इस चुनावी सफर में क्षेत्र के दस बीस ग्रामो को छोड़कर शराब खुले आम बेची जा रही है। आप को इस क्षेत्र मे मनचाही शराब उपलब्ध है। शराब माफिया इस चुनावी मोके का फायदा उठाकर सोने पर सुहागा बाली कहाबत सिद्ब कर रहा है। वही इस मामले की जानकारी थाना बाँदरी एवं थाना मालथौन को है। लेकिन कही शराब माफिया पुलिस की मिली भगत का खेल तो नहीं।
प्रतिदिन लाखो रुपये की शराब इस क्षेत्र मे बिक्री की जा रही है। शायद इसका शेयर आबकारी विभाग पुलिस विभाग को मिल रहा है। इस चुनावी सफर में आचार संहिता के चलते इन दोनों विभाग की बल्ले बल्ले हो रही है। गौर तलब रहे कि खुर ई विधान सभा क्षेत्र से पूर्व बिधायक पं अरुणोदय चौबे एवं तत्कालीन विधायक भूपेंद्र सिह भाजपा जो मध्य प्रदेश शासन में ग्रह एंव परिवहन मंत्री पद पर रहे के बीच सीधा मुकावला है।
कहने को दोनो उम्मीदवार शराव शबाब कबाब से परहेज करते हैं। लेकिन चुनावी प्रचार में क्षेत्र में इस खुली शराब बिक्री की जानकारी है लेकिन बोट बैंक को लेकर दोनो नेता चुप्पी साधे हुऐ है।
No comments:
Post a Comment